घरौंडा,प्रवीण कौशिक
कई घंटे की लगातार बारिश से फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी के धंसने से कोई भी हादसा होने का डर लोगों में समाया हुआ है ।आपको बता दें कि घरौंडा में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश चल रही है जिसके कारण रेलवे रोड के सामने फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी धँस चुकी है और सड़क का भी कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है ।यहां पर एक बिजली का पोल भी लगा हुआ था जो गिर चुका है मिट्टी के कई जगह धंसने से फ्लाईओवर पर जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं। जिसकी वजह से कोई भी हादसा होने का डर लोगों में समाया हुआ है।इस बात की सूचना सोमा विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर दे दी गई थी मगर समाचार लिखे जाने तक कोई भी कर्मचारी रेलवे रोड के सामने फ्लाईओवर पर नहीं पहुंचा था ।इस बात को लेकर लोगों में गहरा रोष है की फ्लाईओवर पर चलने वाले वाहनों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है ।दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस ओर से आंखें बंद किए बैठे हैं जब भी थोड़ी सी बारिश होती है तो फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी कई जगह धँस जाती है जिससे फ्लाई और चलने वाले वाहनों को लेकर किसी भी आज से हादसे से लोगों के मन में डर समाया समाया रहता है। हमारे संवाददाता द्वारा दौरा करने पर पाया गया कि फ्लाईओवर पर जगह-जगह सड़क पर गड्ढे पड़ गए। इस तरह तुरंत ध्यान देकर जनता की सुरक्षा के लिए इन गड्ढों को तुरंत भरा जाए और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाए कि इस प्रकार की कोई भी घटना की पुनरावृति न हो।
No comments:
Post a Comment