घरौंडा::प्रवीण कौशिक
अनाज मंडी मे स्थित युवा बोलेगा मंच के कार्यालय में एक मीटिंग हूई। मीटिंग मे महिला संगठन, छात्र- छात्रा संगठन और इसके इलावा खण्ड के दो दर्जन गांव के मंच दारा नियुक्त पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मीटिंग की अध्यक्षता मंच के सरंक्षक योगेंद्र शर्मा ने की।
इस दौरान पिछले कल यमुनानगर के एक निजी होटल में हरियाणा जिम एसोसिएशन की तरफ से रॉयल जिम के संचालक व युवा बोलेगा मंच के हल्का अध्यक्ष शेरु विग को हरियाणा का सिनियर उप-प्रधान बनाने स्वागत किया गया।
इस दौरान महिला अध्यक्ष बरखा पालीवाल, शहरी अध्यक्ष प्रोमिला ने कहा की आज हमारी बेटीयों को अन्याय होता देख डटकर उसका विरोध करने की जरूरत है।
वहाँ मौजूद शहरी अध्यक्ष वेद प्रकाश और सचिव प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सच्चाई के रास्ते बडे कठिन होते है ओर मंच इस रास्ते से होता हुआ सरकार से दबी हुई फाईलों को ऊपर उठवाने का कार्य कर रहा है।
इस दौरान युवा बोलेगा मंच के संरक्षक योगेंद्र शर्मा ने कहा कि जब से यह सरकार आई है तब से घरौंडा हलका में ज्यादातर वही कार्य हुए है जिनकी आवाज युवा बोलेगा मंच उठाता रहा है।
No comments:
Post a Comment