10000

Saturday, 15 September 2018

गरीब बच्चों में दीप्ति प्रभाकर जगा रही है शिक्षा की लौ

छूटटी वाले दिन सेक्टर 10 जाकर पढा रही है गरीब  बच्चों को
अम्बाला: जीडीन्यूजC
समाज में हर तरह के लोग होते है। मगर कुछ लोगों का ध्येय सिर्फ अपने लिए नही ओरो के लिए भी जीना होता है। और वो किसी भी रूप में हो सकता है। ऐसी ही एक शख्सियत है दीप्ती प्रभाकर। जो गरीब बच्चों में शिक्षा को बाँट अपना मकसद पूरा कर रही है। और बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाने में लगी है। इस बारे में जींद के सामाजिक कार्यकर्ता व अवार्डी राजेश वशिष्ठ का कहना है कि दीप्ती प्रभाकर ऐसा लगता है कि गरीब बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए ही बनी है।

 मोमबत्ती की तरह जलकर वो गरीब बच्चों में शिक्षा की एक ऐसी लौ जगाने का काम करने में लगी हुई ताकि ऐसे बच्चे पढ लिखकर नया मुकाम हासिल कर सके।  आर्मी पब्लिक स्कूल, अंबाला कैंट में हेडमिस्ट्रेस दीप्ति प्रभाकर, जो  पिछले काफी समय से छुट्टी वाले दिन सेक्टर 10 जाकर गरीब बच्चों के लिए सुबह   9 से लेकर साढे बारह  बजे तक उनकी क्लास  लेती है। क्लास  के दौरान वे बच्चों को सैल्फ मोटिवेशन, भाषण कैसे दिया जाए, कैसे वे समाज में रहकर अपने आपको बेहतर नागरिक बन सकते है। इसके साथ ही वे बच्चों को  अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास कैसे हो उस पर फोक्स किया जा रहा है। जहां एक ओर अध्यापक छुट्टी वाले दिन बाहर  अपने परिवार के साथ घूमने जाते है वहीं दीप्ती प्रभाकर  इससे दूर रहकर ऐसे बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। लडकियों को डांस, कैटवाक् , स्वच्छता का संदेश, बेटी बचाओं और बेटी को पढाना भी जरूरी विषय पर बच्चों में ऐसे गुण विकसित किए जा रहे है।  बच्चे भी बडे आनंद के साथ इनकी  कक्षा में भाग ले रहे है और कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहे है। दीप्ती प्रभाकर  ने कहा उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि बच्चो को कुछ न कुछ नया सीखाया जाए ताकि बच्चे अपने जीवन में आगे वाली हर प्रकार की कठिनाइयों  का सामना दृढता से कर सके।रक्तदान ,पौधा रोपण ,जल बचाव अभियान ,से समाज को जागृत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी यह मुहीम  पहला कदम फाउंडेशन के मार्गदर्शन में है ताकि  सभी गरीब बच्चों को भी शिक्षा मिले इसलिए  यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।दीप्ति प्रभाकर के इस नेक प्रयास की समय समय पर  सभी ने सराहना की है उनके  निस्वार्थ सेवा भाव के कारण उनको अनेक सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है ।अभी गत दिनों शिक्षक दिवस  पर राज्य स्तरीय   श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है ।

दाना-पानी मुहिम से बच्चों को दिया भलाई का संदेश  

हेडमिस्ट्रेस दीप्ति प्रभाकर  ने गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना-पानी मुहिम चलाकर लोगों को गर्मी में उनके लिए पानी का प्रबंध करने का आहवान किया ताकि पक्षी पेड पर दाना और पानी पी सके। इसके लिए उन्होंने बच्चों के साथ पेड पर मिटटी के बर्तनों में पानी रखा और साथ में दाने का इंतजाम किया गया।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...