शिक्षक के मान-सम्मान को बढ़ाना है तो शिक्षा की गुणवत्ता में करना होगा सुधार : डीपी वत्स
पहला कदम फाउंडेशन ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड समारोह का आयोजन
राज्य सभा सदस्य एवं सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट डीपी वत्स ने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका अहम होती है। यदि एक शिक्षक एक बच्चे का भी निर्माण कर दे तो उसका पुण्य 100 मंदिरों के निर्माण के बराबर है। इसलिए गुरु को भगवान से भी बढक़र दर्जा दिया गया है। आज शिक्षा की गुणवत्ता में जो कमी हुई है उसके कारण शिक्षक के मान-सम्मान में भी कमी हुई है। पहला कदम फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों के मान-सम्मान के लिए जो कदम उठाए गए हैं वह काबिले तारिफ है। डीपी वत्स मंगलवार को पहला कदम फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लार्ड शिवा स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड के दौरान बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पहला कदम फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेशभर के 100 से भी अधिक अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ. एके चावला ने की तथा विशेष अतिथि के तौर पर मार्केट कमेटी के एक्सईएन नवीन दहिया, सुभाष ढिगाना मौजूद रहे।
डीपी वत्स ने कहा कि यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना होगा। अध्यापक देश के निर्माता होते हैं इसलिए अध्यापकों को चाहिए कि वह बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देश के निर्माण में अपना योगदान दें। डीपी वत्स ने पहला कदम फाउंडेशन के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि देश में कार्यरत सभी फाउंडेशन व क्लबों को देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी डॉ. एके चावला ने भी शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का आह्वान किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने कहा कि उनकी फाउंडेशन हरियाणा के साथ-साथ देश के 10 राज्यों में ऐसे बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाए हुए है तो किन्ही परिस्थियों के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं या स्कूल छोडऩे के लिए मजबूर हैं। उनकी फाउंडेशन का उद्देश्य समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। ताकि बच्चों को शिक्षित कर देश के उत्थान में योगदान किया जा सके। पहला कदम फाउंडर रमेश चंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों व शिक्षकों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment