जेसीआई कर रही है सामाजिक कार्य: सुशील जैन
आज घरौंडा शिवपुरी में जेसी आई द्वारा बाग का निर्माण किया गया । जिसके अंतर्गत लगभग 500 के करीब पौधों का रोपण किया गया । जिसमें मुख्य रूप से रूद्राक्ष, चंदन व कचनार के पौधे लगाए। इनके इलावा फलों के पौधे के लगाए गए इनकी देखरेख का संपूर्ण जिम्मा जेसी आई ने उठाया।
शिवपुरी सभा के प्रधान ईश्वर गुप्ता ने बताया कि समय समय पर जेसी आई का सहयोग मिलता रहता है और भविष्य में इन पौधों से होने वाली आमदनी को शिवपुरी के कार्यों में लगाया जायेगा । उन्होंने बताया कि शहर की सामाजिक संस्थाओं का सहयोग समय समय पर मिलता रहता है। इन्होंने बताया कि ये बाग लगभग पौने 2 एकड भूमि पर लगाया गया है।
इस मौके पर चार्टर्ड सदस्य सुशील जैन एमडी वीर ओवरसीज ने कहा कि पर्यावरण को देखते हुए आज यहाँ बाग का निर्माण किया गया ताकि लोगों को स्वस्थ वातावरण मिल सके । इसका यह मुख्य उद्देश्य रहा । भविष्य में सभा को इन पौधों से होने वाली आमदन से सभा को सहयोग मिलता रहेगा व लोगों को भी इसका फायदा मिलता रहेगा। समय समय पर जेसी आई सामाजिक कार्य कर जनता को लाभ पहुँचाती रहती है ।
इस मौके पर जेसी आई के पूर्व प्रधान एवं अरोमा एग्रो टेक के सीईओ अनिल गर्ग ने बताया कि शिवपुरी में खाली पडी जगह का सदुपयोग किया गया और आज जो बाग का निर्माण किया गया, जो एक सराहनीय कदम है । भविष्य में जहाँ यह बाग सभा की आमदन में इजाफा करेगा वहीं पर्यावरण को भी स्वच्छ रखेगा इसके साथ ही जेसीआई सामाजिक कार्यों में सहयोग देकर जनता को कई सालों से जनता को लाभ पहुँचा रही है और समय समय पर गरीबों की मद्द करने में भी सहायक होती है।
इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, जगदीश राणा, हरबंस लाल चुघ, पुरुषोतम सेठी, सुरेंद्र जैन, कुलदीप राणा, पंकज गुलाटी, गुलाब धीमान, देव धीमान, रोहित गोयल, सरदार लखविंद्र सिंह , प्रवीण गुप्ता, अनिल जैन, रुपेश गोयल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment