10000

Monday, 17 September 2018

मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी को 5 लाख रुपये व जोगिन्द्र मित्तल को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने का दिया आश्वासन,

करनाल(प्रवीण कौशिक)
. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले के पत्रकारों के अनुरोध पर दिवंगत वरिष्ठ फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा करनाल दीप साप्ताहिक के दिवंगत  सम्पादक जोगिन्द्र मित्तल के परिजनों को भी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को पीडबल्यूडी विश्राम गृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित के नेतृत्व में जिला के पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल मिला। इस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को जिला के दो मीडियाकर्मियों के आकस्मिक देहांत के बारे में जानकारी दी जिनमें फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी व करनाल दीप साप्ताहिक के सम्पादक जोगिन्द्र मित्तल शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इन दोनों मीडियाकर्मियों के देहांत पर शोक प्रकट किया और सांत्वना दी। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वह अनिल भण्डारी जोकि हरियाणा सरकार से फोटो पत्रकार के रूप में मान्यता प्राप्त थे उनके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी इसी प्रकार पत्रकारों के अनुरोध पर करनाल दीप के संपादक जोगिन्द्र मित्तल के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए कईं योजनाएं चलाई जा रही हैं। पत्रकारों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन, सभी जिलों में मीडिया सैंटर, मीडियाकर्मी व उनकी परिवारों को आर्थिक सहयोग, मान्यता में सरलीकरण जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों को आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही मीडियाकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा सुविधा लागू की जाएगी ताकि आने वाले समय में कोई दिक्कत न आए।
प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गांधी, सुशील भार्गव, संघ के जिला अध्यक्ष कमल मिड्डा, परवीन अरोड़ा, राजकुमार प्रिंस, मनोज ठाकुर, शैलेन्द्र जैन, अश्वनी कुमार, रमेश पाल, भगवान दास, चमन लाल, विकास सुखीजा, सोमदत्त कौशिक, कमलजीत विर्क, कमाल खान, विकास मैहला, गुरमीत भिंडर, श्रीमती देवेन्द्र कौर भिंडर आदि उपस्थित रहे।
बॉक्स:
हरियाणा पत्रकार संघ  के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने बताया कि संघ द्वारा भी वरिष्ठ फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी की विधवा को  सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये देंगे। 
 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...