10000

Sunday, 30 September 2018

Fight to finish against BJP has begun, will continue till Shri Rahul Gandhi become Prime Minister:Tanwar

The fourth battle of Panipat will decimate the BJP : Dr. Tanwar
 The HPCC President charged Shri Modi to bebhagidaar in one lakh 44 thousand crore Rafale Scam, this amount is more than the annual budget of Haryana
 After the formation of Congress Government in Haryana, debt of farmers will be waived, old age pension will be raised to 3000, old pension scheme for govt. employees to be restored, scholarships for the poor children of 36 communities, families deprived of govt. job to get chance for employment, fresh survey of BPL families to be undertaking, the scheme of 100 yd. plots to be restored
 Lakhs of people participated in the Congress Mega Show of “Rafale Pol Khol-Halla Bol” rally, the huge gathering has unnerved the opponents

 Panipat, September 30, 2018.Parveen Kaushik
 Dr. Ashok Tanwer, former M.P., President, Haryana Pradesh Congress Committee has announced the sounding of bugle of the fourth battle of Panipat from this historic land. This battle will be against the big Rafale scam of Modi Government and non-governance of Khattar Government. This battle will continue till Shri Rahul Gandhi become Prime Minister. Addressing the “Rafale Pol Khol-Halla Bol” rally of the Congress Party, Dr. Tanwar charged Mr. Modi of 1,44,144 crore rupees scam in the Rafale deal and said that this amount even larger than the annual budget of Haryana, which is 1.05 lakh crore.

 Encouraged by the response received by the ‘Rafale Pol Khol-Halla Bol” rally from the people of Haryana, Dr. Tanwar said that similar to the earlier three battle of the Panipat, this fourth battle launched from this historic place will result in changing the history. The rally which was attended by more than one lakh people proved to be a historic one and a biggest event. Dr. Tanwar exposed the BJP Government for its misdeeds like Rafalc scam, demonetization, unbridled rise in petroleum prices, changing the name of National Health Scheme to Ayushman Bharat, distorting the fraternal relations among different communities, making false promises about employment and false picture of investment etc. and presented his (Tanwar) vision of development of Haryana by all inclusiveness. Dr Tanwar extended full support to farmers, labour, youth, businessmen, employees, women, who are out on roads fighting for their rights. He said that Congress Party is fully with them and their problems will be solved when Congress comes into power in Haryana.

 Presenting his vision for the development of Haryana, Dr. Tanwar said that after the formation of Congress Government in Haryana, the loans of farmers and poor people will be waived, old age pension will be raised to 3000 rupees per month, a fresh survey of  BPL families and a survey of those families who have not got any Govt. job so far will be undertaken, for Govt. employees old pension scheme to be restored by replacing New Pension Scheme (NPS), scholarship of higher education to be provided to the children of all the 36 communities and the weaker sections, issue of enhancement will be settled and the 100 yard plot scheme will be restored without any discrimination. The Congress Government after coming into power will see that Student Union Elections are held in colleges and universities.

 Exposing the Rafale scam, Dr. Ashok Tanwar said that the UPA Government had proposed to buy 126 Rafale fighter planes for 526 crore per plane costing 66276 crore rupees, but the Modi Government by the historic scam bought only 36 planes at the rate of 1670 crore per plane costing 210720 crore rupees. Thus a scame of 1,44,144 crore rupees have been committed. This scam involves an amount which is even bigger than the annual budget of Haryana which amounts to 1.15 lakh crore. He said that if this contract had gone to HAL, 1.20 lakh people could get a job.
 Dr. Ashok Tanwar called the demonetization as a scam which benefited BJP leaders. He said that the RBI has admitted that 99.30% old currency notes have come back, if all the old note have come back where is the black money. In fact the BJP Government in place of abolishing black money, devised this scheme to change the black money of BJP leaders into white one. Dr. Tanwar said that the demonetization resulted in mass unemployment. In Gurgaon area alone 79% daily-wagers lost their job. The impact of this wrong step made millions of people jobless. This can be called the biggest flop of the Modi Government.
 Dr. Tanwar said that the steep rise is also picking the pockets of the people daily. In 2014, during the Congress regime, the price of petrol was 71 rupees per litre whereas now it is 91 rupees per litre, the price of diesel which was 55 rupees per litre, at time now it is 79 rupees per litre. The rate of kerosene has also risen from 15 to 26 rupees per litre. The rise in the price of kerosene has put unbearable burden on the poor people.
 The HPCC President sounded the bugle of Mission-2019 by calling upon the large gathering of people for change of regime.  Addressing the ‘Pol Khol-Halla Bol’ rally, Dr. Tanwar said that this struggle will continue till Shri Rahul Gandhi becomes Prime Minister and a Congress Government is formed in Haryana. He said that the massive presence of the people in this rally has made it clear that the Haryanvis have got fed-up with the misrule of the Khattar Government and they have come here to show their resentment with the Government. He expressed confidence that Congress will win all the 10 Lok Sabha seats and 80 Vidhan Sabha seats in the State.
 Feeling elated by the presence of large people in the rally, Dr. Tanwar attacked the opponents and said that it is the real Congress because the workers are the back-bone of a party and they are the decision makers about M.L.As. and the Chief Minister. He said that during the four years of struggle he has contacted all the sections of the people and understood their trials and tribulations. The success of this rally proves that the people have decided to bring a change in the regime and make Shri Rahul Gandhi the Prime Minister. He said that this ‘Pol Khol-Halla Bol’ rally in the historic lands of Panipat has laid the foundation of making Congress Party very strong and a big edifice will be raised on this foundation.
 The Haryana PCC Chief said that the Prime Minister Mr. Narender Modi had launched the slogan of ‘Beti Bachao-Beti Padhao’ with a big fan fare from Panipat but it is a sad stage that women and girls of Haryana are suffering the maximum. He referred to the rapes and gang-rapes incidents of Rewari, Rohtak, Jhansa in Khurukshtra and Faridabad etc. and said there is a jungle raaj and no woman feels secure and Haryana has become No. one in crimes against women.
Dr. Tanwar said that the  ‘Swachhata Abhiyan’ of the Modi Government has also proved a jumla like the coming of ‘achhe din’. He criticized the Modi Government for politicizing the issue of surgical strike. To exploit the achievements and actions of the armed forces for political purposes, it is a reprehensible action of the Modi Government. Dr. Tanwar cautioned the people against those elements who are bent upon creating a wedge between different sections of the society in the name of caste, creed, religion and region etc.
 Dr. Tanwar said that count-down of Modi and Khattar Govt. has started and all the misdeeds of these governments have been exposed. The people have suffered very badly at the hands of these Govts. during the last four years and they will not be taken in again by the misleading and false slogans.
 The PCC Chief said that Party workers who were feeling disgusted and disoriented have gained confidence now. During the last four years they have actively participated in the meetings, rallies, demonstrations and agitations on different counts like price rise, law & order, demonetization, GST. The large presence in this rally has shown that they are ready to fight against the misrule of the BJP.
 On this occasion two former M.L.As. Shri Tejbir Singh Pundri and Shri Kulbir Singh Beniwal joined the Congress Party alongwith their large number of supporters by leaving INLD. Dr. Tanwar welcomed them in Party fold. He thanked all the participants in the rally and exhorted them to work unitedly to save Constitution and other democratic institutions which have been endangered by the misrule of the BJP Government.
 Those who participated in the ‘Pol Khol-Halla Bol’ rally included Ch. Ishwar Singh, Ex-M.P., Bijender Singh Kadian, Ex-Minister, Anand Kaushik and  Naresh Yadav,  Ex-MLAs. Satvinder Singh Sandhu Timmy, Ex-President, Haryana Youth Congress, Ranbir Deswal, Tarun Bhandari, Kuldeep Soni, Jaipal Singh Lali, Vikas Chaudhary, Yashvir Nagar, Prof. Kultaj, Pradeep Zaildar, Devender Babli, Hoshiari Lal Sharma, Smt. Avantika Maken Tanwar, Rajesh Joon Bahadurgarh, Pawan Kharkhauda, Kamal Diwan, Rajbir Dahiya, Satender Adampur, Parmod Sehwag Jind, Rajbir Sandhu Narnaund, Bhupender Rana, Navdeep Dalal, Satish Datana, Vishal Verma Rania, Kuldeep Gadrana, Hira Lal Bawal, Sunil Kheri, Santosh Panchal, Vandna Popli, Seema Dahiya, Sheetal Mann, Seema Sharma, Vijesh Yadav, Gian Sahota, Head SC Cell, Naveen Sharma, Himmat Yadav, Sanjay Bhardwaj, Devender Verma, Dr. Kapoor Singh, Dyal Pinjori, Virender Chauhan, Mehar Singh Gharaunda, Sher Pratap Singh Sheri, Krishan Bastara, Vishal Singla, Jagbir Jognakhera, Chatar Singh Israna, Mokam Chhokar, Ramesh Grover, Ranbir Deswal, Inder Dalal, Sahab Khan Patwari, Akhtar Hussain, Ajit Phogat, Dalbir Umra, Satyavir Jhukiya, Amit Soni Sirsa, Bhim Singh Maheswal, Devi Ram Kasan, Prince Malhotra and office bearers of frontal organizations and departments and cells of Haryana Congress.
---------

पानीपत से चौथी लड़ाई का बजाया बिगुल : अशोक तंवर

- बीजेपी के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का आगाज, राहुल गांधी को पीएम बनाने तक तक जारी रहेगी लड़ाई। 
- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को बताया राफेल डील में एक लाख 44 हजार करोड़ रुपए से अधिक घोटाले का भागीदार, हरियाणा से सालाना बजट से भी ज्यादा रकम की दलाली  
- तंवर ने रखा विकास का विजन, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसान-मजदूर के कर्ज होंगे माफ, बुढ़ापा पेंशन होगी तीन हजार, कर्मचारियों के लिए बहाल करेंगे पुरानी पेंशन, छात्र संघ के होंगे चुनाव, 36 बिरादरी के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृति तथा सरकारी नौकरी से अब तक वंचित परिवारों के सदस्यों को देंगे रोजगार, बीपीएल परिवारों के लिए भी कराएंगे सर्वेक्षण तथा पुन: बहाल करेंगे 100-100 गज प्लाट देने की योजना
- पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल तथा तेजबीर पूंडरी इनेलो छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल
पानीपत, 30 सितंबर। प्रवीण कौशिक/अरुण मित्तल
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डा. अशोक तंवर ने पानीपत की ऐतिहासिक धरती से चौथी लड़ाई का बिगुल बजाने का ऐलान किया। यह लड़ाई मोदी सरकार के राफेल महा घोटाले और प्रदेश की खट्टर सरकार के कुशासन के खिलाफ होगी। यह लड़ाई बीजेपी को उखाडऩे व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने तक जारी रहेगी। पानीपत में आयोजित कांग्रेस की राफेल पोल-खोल, हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए डा. अशोक तंवर ने राफेल डील में 1,44,144 करोड़ रुपए के घोटाले का पीएम मोदी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह रकम हरियाणा राज्य के एक साल के कुल बजट 1.05 लाख करोड़ से भी अधिक है। 
पानीपत में राफेल पोल-खोल हल्ला बोल रैली में बीते विधानसभा चुनाव में आदमपुर से इनेलो प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल तथा पूंडरी से पूर्व विधायक तेजबीर पूंडरी अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।    
संघर्ष को सलाम
राफेल पोल-खोल, हल्ला बोल रैली में प्रदेश भर से मिले जनसमर्थन से उत्साहित तंवर ने कहा कि पहले की तीन लड़ाइयों की तरह पानीपत से शुरू हुई चौथी लड़ाई भी देश का इतिहास बदलने का काम करेगी। एक लाख से अधिक लोगों की हाजिरी ने रैली को हरियाणा के इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन बना दिया। तंवर ने परत दर परत बीजेपी व केंद्र सरकार की राफेल घोटाला, नोटबंदी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत रखने, सामाजिक सदभाव बिगाडऩे, बेरोजगारी को बढ़ावा देने आदि कारगुजारियों की पोल खोलते हुए हरियाणा में समरसता के साथ विकास के लिए अपना विजन भी रख दिया। हरियाणा की सडक़ों पर खट्टर एवं मोदी की जनविरोधी सरकारों के खिलाफ संघर्ष करने वाले किसानों-मजदूरों-नौजवानों-व्यापारियों-कर्मचारियों-महिलाओं सहित सभी वर्गों को कांग्रेस की ओर से समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि आपके दु:ख में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता शामिल है और कांग्रेस की सरकार बनने पर आपके साथ हुए ज्यादतियों के जिम्मेदारों से हिसाब भी लिया जाएगा। 
विजन
डा. अशोक तंवर ने हरियाणा के विकास के लिए अपना विजन रखते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों व गरीब परिवारों के सभी कर्ज माफ, बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपए प्रतिमाह करने, गरीबों के लिए बीपीएल सर्वेक्षण क राने, हरियाणा के गठन से अब तक सरकारी नौकरी से वंचित परिवारों का सर्वेक्षण कराकर घर से एक सदस्य को पक्की नौकरी देने, कर्मचारियों के लिए एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति बहाल करने, छात्र संघ के प्रत्यक्ष चुनाव कराने, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग  सहित 36 बिरादरी के गरीब बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के लिए स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक छात्रवृति देने, एनहांसमेंट की समस्या का स्थाई समाधान, गरीबों को 100-100 गज के प्लाट देने की योजना को फिर से बहाल करने सहित बिना भेद-भाव हर वर्ग का भला करने जैसे कदम उठाए जाएंगे। 
उन्होंने राफेल घोटाले की पोल खोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने 126 राफेल विमान 526 करोड़ के हिसाब से 66276 करोड रुपए में खरीदने थे लेकिन मोदी सरकार ने महा घोटाला करते हुए 1670 करोड़ प्रति विमान के हिसाब से सौदा करते हुए 210720 करोड रुपए में यह विमान खरीदेगी। इस तरह राफेल विमान सौदे 1,44,144 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। तंवर ने कहा कि यह महा घोटाला हरियाणा के 1 साल के बजट एक लाख 15000 करोड से भी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि अगर यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय कंपनी एचएएल को मिलता तो उसे एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार भी मिलता। 
नोटबंदी से बीजेपी नेताओं की पो बारह
तंवर ने नोटबंदी को भाजपा नेताओं की पो बारह करने वाला घोटाला करार दिया । उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने खुद यह मानना है कि उसके पास 99.30 फीसदी नोट वापस आ गए हैं । जब सारे नोट वापस आ गए हैं तो फिर काला धन आखिर कहां गया। असल में भाजपा सरकार ने काले धन का खात्मा करने की बजाए अपने लोगों का काला धन सफेद करने के लिए यह गड़बड़झाला किया था । तंवर ने कहा कि नोटबंदी के चलते अकेले गुडग़ांव में ही 79 फ़ीसदी डेली वेजेस मजदूरों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा। पूरे देश में लाखों मजदूरों को काम धंधे से हाथ धोना पड़ा जो भाजपा सरकार की सबसे बड़ी नाकामी कही जा सकती है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत जनता की जेब पर डाका
तंवर ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दामों में भी भाजपा सरकार जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है। 2014 में जब कांग्रेस की सरकार गई उस समय पेट्रोल 71 लीटर था जो अब 91 रुपए लीटर हो गया है। इसी तरह कांग्रेस की सरकार के समय डीजल भी 55 से बढक़र 79 रुपए लीटर हो गया है। इसी तरह के केरोसिन के दाम भी भाजपा सरकार में 15 से बढक़र 26 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं । केरोसिन के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार ने गरीबों के फको पर डाका डाला है।
लोकसभा की 10 और विधानसभा की 80 सीटे जीतने का दावा
तंवर ने सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरते हुए लाखों की संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में मिशन 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर संघर्ष का शंखनाद कर दिया। श्री तंवर ने पानीपत में आयोजित पोल खोल-हल्ला बोल रैली मैदान में खचाखच भरे पंडाल में आह्वान करते हुए कहा कि अब उनका यह संघर्ष दिल्ली की गद्दी पर श्री राहुल गांधी को बिठाने व हरियाणा के चंडीगढ की गद्दी पर कांग्रेस की विजय पताका फहराने पर ही थमेगा। उन्होंने कहा कि रैली में जिस प्रकार से लाखों लोगों ने पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया है उससे साफ है कि हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनाव में दस की दस व विधानसभा की 90 में से 80 से अधिक सीटों में कांग्रेस की विजय होगी। 
कार्यकर्ताओं को बताया पार्टी की असली ताकत
रैली में उमडी भीड से गदगद अपने विरोािधयों पर निशाना साधते हुए कहा कि यही असली कांग्रेस है क्योंकि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ता ही असल में रीढ़ का कार्य करते हैं और कार्यकर्ता ही विधायक व मुख्यमंत्री बनाते हैं। उन्होंने कहा कि चार साल के संघर्ष में उन्होंने प्रदेश के गली-कूचों में जाकर लोगों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर कार्यरत असल कांग्रेसी के दर्द व पीड़ा को समझा है और आज रैली की सफलता इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी में अपना विश्वास व्यक्त कर देश-प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए तैयारी कर ली है। श्री तंवर ने कहा कि पानीपत के मैदान में आयोजित यह पोल खोल-हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी व कांग्रेस को मजबूत करने की बुनियाद रखी गई है जो आगामी दिनों में मजबूत इमारत खड़ी करेगी। 
हरियाणा की बेटियां पूछ रही, कहां गई माधुरी और परिणीति 
रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि देश की सबसे बड़ी कुर्सी प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान श्री नरेन्द्र मोदी ने इसी पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था लेकिन आज इसी हरियाणा में बेटियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। हरियाणा के रेवाड़ी, रोहतक, कुरूक्षेत्र के झांसा व फरीदाबाद सहित जंगलराज से परेशान हमारी बेटियां पूछ रही है कि कहां हैं माधुरी दीक्षित व परिणीति चौपड़ा। उन्होंने देश-प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था का ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि इस सरकार में हालात इतने बदत्तर हो गए है कि आज बहन -बेटियों की आबरु बचाने के लिए लोग चिंतित हैं। दिन-प्रतिदिन बलात्कारों की घटनाओं से हरियाणा की छवि पूरे विश्व में धूमिल हो रही है। प्रदेश आज महिला अपराधों में देश में नंबर-वन बन गया है।
आयुष्मान भारत की बात करने वाले खा गए गरीब के इलाज का पैसा
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार की ओर से हाल में घोषित आयुष्मान भारत योजना की पोल खोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने गरीब व जरूरतमदों के इलाज के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई थी। गरीबों के इलाज का लाखों-करोड़ों रुपए सरकार पर बकाया है। चार साल से एड़ी रगड़ कर लोगों को सरकार ठेंगा दिखा रही है। जब चुनाव नजदीक आया तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत रख दिया। जिस तरह जेएनयूआरएम का नाम बदलकर स्मार्ट सिटी रखा गया। फरीदाबाद और करनाल के लिए स्मार्ट सिटी जुमला साबित हुआ। नाम बदलने और छदम प्रचार में माहिर बीजेपी के हर ओछे हथकंडे को अब जनता समझ चुकी है।  
स्वच्छता अभियान भी निकला जुमला, सीवर में जान गंवाने वालों की तंवर ने उठाई आवाज
तंवर ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान के नाम पर हजारों करोड़ का प्रधान बजट में रखा है लेकिन माननीय सफाई के लिए उसमें एक फूटी कौड़ी भी नहीं रखी गई है उन्होंने कहा कि केंद्र और खट्टर सरकार की लापरवाही के कारण हर साल हजारों सफाई कर्मियों को सीवरों में जान से हाथ धोना पड़ रहा है। वहीं उन्होंने रैली की अपार सफलता पर कार्यकर्ताओं की होंसलाअफजाही करते हुए कहा कि उन्होंने आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है उनका यह संघर्ष बेकार नहीं जाएगा क्योंकि देश व प्रदेश में जल्द ही कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और अशोक तंवर स्वयं आपकी आवाज बनकर कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन का खात्मा करके गरीब, मजदूर किसान के राहुल राज का आगाज किया जाएगा  जिसमें गरीबों,मजदूरों , किसानों छोटे व्यापारियों,  कर्मचारियों और  युवाओं के  सभी हितों का  ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने वादा किया कि राहुल गांधी की अगवाई में जूठे अच्छे दिनों का खात्मा करके जनता के हितैषी सच्चे दिनों का सपना साकार किया जाएगा।

सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर सेना की उपलब्धियों पर राजनीति
उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपाईयों ने आकाश बेचा, जमीन बेची,पाताल बेचा और अब राफेल सौदे के माध्यम से एक लाख 43 हजार करोड़ रूपये का घोटाला करके देश की सुरक्षा से ही खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में तैनात फौज में हर दसवां सैनिक हरियाणा का है इसलिए राफेल के रूप में हरियाणा को भी बहुत बडी चोट पहुंचाने का कार्य किया गया है। भाजपाईयों द्वारा शनिवार को मनाई गई सर्जिकल स्ट्राईक पर बोलते हुए कहा कि यह लोग आज सैनिकों पर भी राजनीति कर रहे हैं। वहीं वन रैंक वन पैंशन की घोषणा भी नरेन्द्र मोदी ने इसी हरियाणा के रेवाडी से की थी जो भी मात्र एक जुम्ला ही निकाला है जो प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है। तंवर ने कहा कि मोदी सरकार वन रैंक-वन रैंक पेंशन को लेकर आर्मी पर ठीकरा फोड़ रही है कि वह ऐसा करने से मना कर रही है जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है। देश के की सुरक्षा में जुटे सभी जवान एक हैं, सिर्फ भाजपा सरकार ही सैन्य कर्मियों में आपसी भेदभाव पैदा करने के मकसद से यह झूठा दुष्प्रचार कर रही है।
धर्म और जात के नाम पर लड़ाने वालों से सावधान 
उन्होंने कहा कि कैसी विडम्बना है कि आज राहुल गांधी के मंदिर व कैलाश जाने पर धर्म के ठेकेदार भाजपाई सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी धर्म व जात के नाम पर राजनीति नहीं की। जबकि भाजपा ने जातपात व धर्म की बात कह दंगे करा लोगों को जातिय दंगो में बांटने का कार्य किया है।  उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार गाय और गीता के नाम पर फिजूल खर्चे कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि हर शहर में गौमाता गंदगी खाती हुई नजर आती है। उन्होंने शायराना अंदाज में शेर पढ़ते हुए कहा कि एक कहावत है कि जिस देश का राजा व्यापारी हो तो प्रजा भिखारी ही बनेगी और आज देश के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं। उन्होंने कहा कि आज देश लूटने व पैसा लूटने की सरकार है जिसका सफाया करना जरूरी है। 
अच्छे दिनों की वायदा, रिटर्न में मिली मंहगाई
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता प्राप्ति के लिए झूठ व जुम्लों का सहारा लिया और सत्ता प्राप्त करने के बाद लूट की नीति अपनाते हुए लोगों के समक्ष जमले फेंक जुल्म ढ़हा रही है। भाजपाई एक हाथ से देने की घोषणा करते हैं और दूसरे हाथ से छीनने का कार्य किया जाता है। इस सरकार में जनता को केवल महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी की सौगात मिली है, जबकि विकास के नाम पर केवल और केवल लोगों को जुम्ले ही सुनाए गए है। उन्होंने कहा कि डीजल, पैट्रोल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी करके जनता को लूटने का काम किया है। श्री तंवर ने कर्मचारियों की पेंशन स्कीम का मुद्दा उठाते हुए मांग की राजकीय कर्मचारियों की मांग है कि नई पैंशन स्कीम एनपीएस की जगह पुरानी पैंशन स्कीम दोबारा ले लागू की जाए। कांग्रेस सरकार बनने पर वही पुरानी स्कीम लागू की जाएगी। 
घोटालेबाज मोदी-खट्टर की उल्टी गिनती शुरू
प्रदेशाध्यक्ष डॉ. तंवर ने सरकार की बनाई गई चार्जशीट का खुलासा करते भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ग्वाल पहाड़ी घोटाला, तीन लाख करोड़ के अवैध खनन घोटाले, हरियाणा स्वास्थ्य विभाग घोटाला, कृषि घोटाला, पेपर लीक घोटाला, हरियाणा के मंत्रियों का परिवहन भत्ता घोटालोंं ने साबित कर दिया है कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के आक्रोश को देखते हुए यह बाद स्पष्ट हो गई है कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन तय हो चुका है। हमें हरियाणावासियों के सहयोग से भाजपा की अलोकतांत्रिक सरकार को बदलना है और हरियाणा की बदहाली को खुशहाली में तबदील करना है ताकि हरियाणा फिर से समृद्ध राज्य बन सके। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनाव के दौरान लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं। मोदी और खट्टर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और लोगों को जल्दी ही इस कुशासन से मुक्ति मिल जाएगी। 
श्री तंवर ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा समय में भाजपा सरकार जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है और कांग्रेस के निरंतर बढ़ते जनाधार से घबराने लगी है इसलिए राजनीतिक पार्टियां साजिशें, षडयंत्र व गठबंधन करके कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है परंतु वह अपने इस कुप्रयास में कभी सफल नहीं हो पाएगी। 
हर वर्ग परेशान, दो जून की रोटी भी गरीब के लिए दूभर
प्रदेशाध्यक्ष श्री तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते प्रदेश का हर वर्ग आज परेशान है, गरीब आदमी के समक्ष दो जून की रोटी कमाना भी दूभर हो गया है। तंवर ने भाजपा सरकार के बेरोजगारी भत्ते की पोल खोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 12वीं पास को 6000 व ग्रेजुएट पास को ?9000 भत्ता देने का वादा किया था लेकिन हकीकत में वह 900 और 1500 रुपए ही बेरोजगारों को पकड़ा रही है जो उनके स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ है। वहीं कर्मचारी वर्ग भी इनकी वायदाखिलाफी के खिलाफ जब सडकों पर आकर अपनी मागों से संबंधित प्रदर्शन व धरना देते हैं तो उनपर लाठियां बरसाकर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनकी उनकी आवाज को दबाने का काम किया जाता है। 
पोल खोल हल्ला बोल रैली को पूर्व राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह, पूर्व मंत्री बिजेेंद्र कादियान, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, पूर्व विधायक नरेश यादव अटेली, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष की धर्मपत्नी एवं ललित गीतांजलि फाउंडेशन की अध्यक्ष अवंतिका माकन तंवर, रणबीर देशवाल, कमल दीवान, मोहकम छोक्कर, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतविंद्र संधू टिम्मी, पूर्व विधायक स्व. डीके बंसल की धर्मपत्नी अंजलि बंसल, उपाध्यक्ष जयपाल सिंह लाली, होशियारी लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष तरूण भंडारी, महासचिव प्रदीप जैलदार, प्रवक्ता विकास चौधरी, कुलदीप सोनी, भूपेंद्र राणा, सत्यवान दहिया, विशाल वर्मा रानिया, देवेंद्र बब्ली, गजे सिंह कबलाना, जींद से कांग्रेस उम्मीदवार रहे प्रमोद सहवाग, सतेंद्र आदमपुर, राजबीर संधू नारनौंद, पंजाबी सभा के कार्यकारी अध्यक्ष परीक्षित मदान, एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान चंद सहोता, लीगल सैल से नवीन शर्मा, हिम्मत यादव, यशपाल नागर, राजेश जून, सतीश छिक्कारा, पंकज पूनिया, कृष्ण शर्मा बसताड़ा,
 संतोष पांचाल, वंदना पोपली, विजेश यादव, शीतल मान, राधा नरूला, उमेश शर्मा गोहाना, राजबीर दहिया, पवन खरखौदा, प्रो. कुलताज सिंह, सुनील खेड़ी, निखिल मदान, विशाल सिंगला, हीरा लाल बावल, रामफल कमांडो, कपूर सिंह अंबाला, ओमप्रकाश देवीनगर, भूदेव गुलिया, हरीश यादव, नरेश मग्गू, अमित सोनी सिरसा, अमन अहमद, साहब खां पटवारी, अमन अहमद, आदि उपस्थित रहें।  
रैली की झलकियां 
पानीपत के मैदान में डॉ. अशोक तंवर के संयोजन में आयोजित पोल खोल-हल्ला बोल रैली राफेल के मुद्दे पर भीड के लिहाज से देश के किसी भी राज्य में होने वाली सबसे बडी रैली साहित हुई वहीं हरियाणा के किसी भी हिस्से में अबतक हुई सभी राजनीतिक रैलियों के रिकार्ड को तोडने का कार्य किया। वहीं रैली स्थल पर राफेल के बडे-बडे कटाउट लगाए गए थे। 
पानीपत की धरती पर आयोजित पोल खोल-हल्ला बोल रैली में आज लोगों का जन सैलाब उमड पडा जिसके चलते विशालतम पंडाल भी छोटा पड गया। 
रैली में लाखों लोगों की उपस्थिति ने अशोक तंवर को हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया।  
रैली के मुख्य वक्ता डॉ. अशोक तंवर जहां अपने आपको कार्यकर्ता बताते रहे वहीं सभी वक्ताओं ने उन्हें हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया। 
रैली में हरियाणा के हाईवे पर बार्डर पलवल-फरीदाबाद से लेकर पंचकुला, नारनौल से भिवानी, झज्जर-रोहतक से हिसार व सिरसा तक के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर एकता की अनूठभ्छाप छोडी। 
रैली में महिलाओं की भी भारी भीड देखने को मिली जो पंडाल में नाच-गाकर अशोक तंवर को मुख्यमंत्री बनाए जाने के गीत गा रही थीं जो नजारा देखने लायक था। 
रैली में लोग गाजे-बाजे के साथ-साथ ढोल नगाडों की धुन पर नाचते गाते पहुंचे तथा उनमें अशोक तंवर के प्रति एक विशेष जनून व उत्साह दिखाई दे रहा था। 
रैली में अशोक तंवर बेशक मुख्य वक्ता थे लेकिन अशोक तंवर का पूरा भाषण राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने व कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हुए दिखा। 
रैली में बडे मंच के पीछे फलेक्स की बजाय एक बडी एलईडी लगाई गई थी। 
पंडाल बडा और विशाल होने के चलते मंच पर लोगों को दिखाई देने के लिए भी अलग-अलग एलईडी लगाई गई थीं।  
पूरा पानीपत आज होर्डिंग व पोस्टरों से अटा पडा जिसने माहौल को पूरी तरह से कांग्रेसमय बना दिया। 
पंडाल व पार्किंग स्थल पर पहुंचने के लिए भी जहां कार्यकर्ताओं की डयूटी सोंपी गई थीं वहीं बडे-बडे फलेक्स व साईन बोर्ड लगाए गए थे। 
रैली में लोगों की भारी संख्या के चलते समूचे पानीपत में तो जाम की स्थिति रही ही वहीं दिल्ली व चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी लाईन लगी रही। जिसके चलते पुलिस को व्यवस्था बनाने में भारी दिक्कतों को सामना करना पडा।


---------------------------------

Thursday, 27 September 2018

बिजली चोरी के पेंडिंग केसों में भी 50 प्रतिशत की छूट दी गई है:खटकड़

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
हरियाणा सरकार ने बिजली के डिफाल्टर उपभोक्ताओं को एक स्किम के तहत राहत देने की घोषणा का जनता ने स्वागत किया है। साथ ही कुछ समय पहले पर यूनिट दरे कम करने से बिजली चोरी में कमी आएगी। नई योजना का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। और स्किम का लाभ डिफाल्टरों को एक अक्टूबर से मिलना शुरू हो जायेगा।
प्रदेश सरकार ने डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं से बिल अदायगी के लिए कवायद शुरू की है। वर्ष 2005 तक के डिफाल्टरों का पूरा बिल माफ कर दिया गया है। जबकि 2005 से बीती 30 जून 2018 तक ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू डिफाल्टरों के लिए 40 पैसे प्रति यूनिट और कॅमर्शियल उपभोक्ताओं को 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल अदा करना होगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में डोमेस्टिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं को 50 पैसे प्रति यूनिट और कॅमर्शियल सेक्टर वालों को 1.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल अदायगी करनी होगी। बिजली अधिकारियों के अनुसार निगम की ओर से लोगों को इस योजना का लाभ एक अक्तूबर से मिलना शुरू होगा। 
बीते दिनों सरकार ने विधानसभा सत्र में बिजली के रेटों में कटौती की थी। सरकार 200 यूनिट तक साढ़े चार रुपये प्रति यूनिट से घटाकर दो रुपये प्रति यूनिट करने का फैसला लिया था। सरकार ने उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ पहुंचानें के लिए बिल माफी की एक ओर योजना तैयार की है। बिजली अधिकारियों के अनुसार बीपीएल परिवारों का पूरा बिल माफ होगा। इसी प्रकार जिन उपभोक्ताओं के बिजली चोरी के केस पेंडिंग हैं उनकी राशि में 50 प्रतिशत तक ही कटौती की गई है। वह राशि भी एक साल में छह किश्तों में जमा करवाई जा सकती है। 
अधिकारियों के मुताबिक 17 जून 2005 से पहले जिन उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का बिल बकाया है, वह सारा बिल माफ होगा। 18 जून, 2005 से 30 जून 2018 तक के डिफॉल्टरों से यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू उपभोक्ताओं को 40 पैसे प्रति यूनिट व कॉमर्शियल को 75 पैसे प्रति यूनिट, शहरी क्षेत्र में घरेलू कंज्यूमर को 75 पैसे प्रति यूनिट व कॉमर्शियल के लिए 1.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल जमा करवाना होगा। 

रमेश कुमार खटकड़, एसडीओ, शहर बिजली निगम घरौंडा--
इस बारे में घरौंडा दर्पण से हुई बातचीत में एसडीओ खटकड़ ने बताया कि सरकार ने बिजली डिफाल्टरों से बिजली के बिल भरवाने के लिए दो पैनेल तैयार किए है। इसमें बिजली डिफॉल्टरों को योजना के तहत राहत दी जा रही है और कुछ पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिलों की अदायगी कर सकते हैं। बिजली चोरी  के पेंडिंग केसों में भी 50 प्रतिशत  की छूट दी गई है। योजना एक अक्टूबर से लागू हो रही है। और जनता को इसका फायदा उठाना चाहिए।


Wednesday, 26 September 2018

स्कूलों के सामने पानी खड़ा होगा तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे, अधिकारी अपने दायित्व को समझें, तुरंत करें प्रबंध - मंत्री नायब सिंह सैनी

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री ने 10 मामलों में से 8 का किया निपटान
करनाल 26 सितम्बर, प्रवीण कौशिक
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करनाल को निर्देश दिए कि गांव नगला फार्म मरगैन में स्कूल के पास खड़े पानी की जल्द से जल्द निकासी करवाए तथा भविष्य के लिए नाले इत्यादि का निर्माण करवाकर इसका स्थाई समाधान करें। मंत्री ने यह निर्देश कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक में मरगैन निवासी पूर्व सरपंच कृष्ण लाल की शिकायत का निवारण करते हुए संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के आस-पास पानी नहीं खड़ा होना चाहिए, बेमौसमी बारिश के कारण जहां-जहां स्कूलों के पास पानी खड़ा है अधिकारी उसका तुरंत समाधान करें ताकि स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
मंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने आज की बैठक में 10 मामलों में से 8 का मौके पर ही निवारण कर दिया, केवल 2 मामलों की जांच से परिवादी के संतुष्टï न होने पर पुन: जांच के निर्देश दिए।
बैठक में नगला फार्म मरगैन के कृष्ण लाल की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मंत्री ने संबंधित बीडीपीओ को निर्देंश दिए कि स्कूल के पास जो पानी खड़ा है, मोटर लगाकर उसे एक दिन के अंदर ही निकाल दें तथा इसका स्थाई समाधान करें। इसी प्रकार गांव सालवन निवासी राजबीर की शिकायत थी कि स्कूल के इंचार्ज ने पेड़ों की कटाई का पैसा सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिकायतकत्र्ता के आरोप सही पाए गए हैं संबंधित स्कूल इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए मुख्यालय को लिखा गया है। सरकार के नियमानुसार इस शिक्षक को सेवानिवृत्ति के बाद दोबारा लगाया गया है। मंत्री ने इस पर कहा कि ऐसे दोषी शिक्षक को सेवानिवृति के बाद पुन: नौकरी पर नहीं रखना चाहिए था, उसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। 
मंत्री ने बैठक में सुभरी निवासी राजेन्द्र की शिकायत का निवारण करते हुए संबंधित बंैक मैनेजर को निर्देश दिए कि प्रार्थी की जानकारी के बिना बैंक द्वारा खाते से जो लेन-देन किया है, उस राशि के लिए बैंक स्वयं जिम्मेदार है। प्रार्थी व बैंक के बीच लोन का मामला अलग है, बैंक उसकी रिकवरी कानून के हिसाब से करे। इसी प्रकार गढ़ी बीरबल निवासी जोनी शर्मा का मामला कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सर्विस प्रवाइडिड ठेकेदार से संबंधित था प्रार्थी का कहना था कि ठेकेदार द्वारा उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से निकाल दिया और दोबारा नौकरी पर रखने के लिए 70 हजार रूपए की मांग की गई है। मेडिकल कॉलेज के  डाक्टर द्वारा जांच रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी ने शिफट में डयूटी करने से मना किया है और वैसे यह मामला मेडिकल कॉलेज से संबंधित नहीं है, इसके लिए ठेकेदार जिम्मेवार है। मंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त को निर्देश दिए कि अगली बैठक में ठेकेदार को बुलाया जाए। 
बैठक में गांव शेखनपुर निवासी राजेश कुमार की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी। प्रार्थी का आरोप था कि उनके पिता की हत्या में संलिप्त दोषी संजीव कुमार के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, वर्ष 2015 से यह मामला लटका हुआ है। मंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि दोषी की उस दिन की मोबाइल लोकेशन का पता लगाए तथा इसका पॉलीग्राफी टैस्ट भी करवाए ताकि प्रार्थी को न्याय मिल सके। इसी प्रकार गांव शामगढ़ निवासी जय किशन सैनी की शिकायत प्रो. श्री बालाजी ऑटो मोबाईल्स हाल ऑटो कृष्णा टीवीएस के विरूद्घ थी। प्रार्थी का आरोप है कि उक्त फर्म वह सुपरवाईजर के पद पर कार्य करता था और उसे पिछले 4 माह का वेतन नहीं मिला है। जांच रिपोर्ट में लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रार्थी का वेतन रूका हुआ है। इस पर मंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि प्रार्थी को यह राशि जल्द से जल्द दिलवाए। 
कष्टï निवारण समिति की बैठक में गांव बालू निवासी राजसिंह की शिकायत बच्चे के जन्म प्रमाण-पत्र में त्रुटि को ठीक करवाने को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांभली में कार्यरत प्रवीण कुमार के खिलाफ थी। उनका कहना था कि उन्हें नाजायज परेशान किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डॉ० ने बताया कि प्रार्थी के बच्चे का स्कूल प्रमाण-पत्र नहीं मिला था, उनका जल्दी ही जन्म प्रमाण-पत्र से संबंधित त्रुटि को दूर करके नया जारी किया जाएगा। इसी प्रकार गांव पस्ताना निवासी की शिकायत बिजली बोर्ड से संबंधित थी। उनका कहना था कि उनके घरों के ऊपर से बिजली की हाईटैंशन तार गुजरी हुई है जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।  जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एक्शन ने बताया कि तारों को हटाने का एस्टीमेट बन गया है, इनको जल्द ही हटा दिया जाएगा। इसी प्रकार बजीदा रोड़ान निवासी कर्मजीत कौर की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी। प्रार्थीया का कहना था कि कुछ लोगों द्वारा उसके पति व उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों का आपसी सहमति से समझौता करवा दिया गया है। 
इस अवसर पर असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क,उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया, एसपी एसएस भोरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, महामंत्री योगेन्द्र राणा, शमशेर सिंह नैन, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, गैर-सरकारी सदस्य बृजमोहन ठक्कर, ईश्वर गुप्ता, एडवोकेट कविन्द्र राणा, दर्शन सिंह सहगल, रणबीर गोयत, जनक पोपली, जगदेव पाढा, नंदलाल पांचाल, कवलजीत मढान सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
बॉक्स: प्रिंयका की शिकायत पर मंत्री ने लिया कड़ा संज्ञान, एसपी को दिए कार्यवाही करने के निर्देश। 
कष्टï निवारण समिति की बैठक में एजेंडा के अलावा अन्य लोगों की सुनवाई करते हुए बसताडा गांव की लडक़ी प्रियंका ने मंत्री के सामने शिकायत की कि उनकी शादी कुरूक्षेत्र में हुई है। शादी दोनों पक्षों ने खुशी के माहौल में आयोजित की, शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसीयत से ज्यादा दहेज दिया। शादी के कुछ ही दिनों के बाद उनका पति उसे छोड़ कर विदेश चला गया है। उनके जाने के बाद लडक़े के माता-पिता ने उनके साथ बातचीत करनी छोड़ दी। यह मामला मेरे माता-पिता ने पुलिस में दिया तो पुलिस की कार्रवाई में कुछ कमी दिखाई दी। मेरे ससुराल वाले काफी दबंग हैं वह पुलिस के साथ मिली-भगत करके न्याय को ऊपर आने नहीं आने देते। इस पर मंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर ही एसपी को निर्देश दिए कि इस मामले में तत्परता से कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पीडि़त को न्याय मिल सके।

Tuesday, 25 September 2018

किसानों का बरसात से हुए नुकसान पर पूरा ध्यान:कल्याण

घरौंडा,प्रवीण कौशिक

आज घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ने अचानक नई अनाज मंडी का दौरा किया और वहां पर किसानों से मुलाकात की ।
किसानों ने बरसात के कारण खराब हुई फसल के बारे में उन्हें बताया और मुआवजे की मांग की।
 उधर विधायक ने बताया की किसानों के साथ किसी प्रकार का अन्याय नहीं होगा और जो उन्हें बरसात के कारण नुकसान हुआ है उस पर मौजूदा सरकार का पूरा ध्यान है उसकी गिरदावरी शुरू हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से सीजन शुरू हो रहा है और किसानों के सुविधाओं का हर प्रकार का ध्यान रखा जाए। 
विधायक ने  मार्केट कमेटी के सचिव नरेश मान को निर्देश दिए कि बरसात के कारण जो गंदगी मंडी में हो चुकी है उसको शीघ्र साफ कराया जाए।
 --उधर मार्केट कमेटी के सचिव नरेश कुमार मान ने बताया किसानों की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा और बरसात के कारण गंदगी फैली हुई है ।उसको दो दिन के अंदर साफ करा दिया जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।

Monday, 24 September 2018

कई घंटे की बरसात से फ्लाईओवर पर मिट्टी व सड़क धँसी।


घरौंडा,प्रवीण कौशिक


कई घंटे की लगातार बारिश से फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी के धंसने से कोई भी हादसा होने का डर लोगों में समाया हुआ है ।आपको बता दें कि घरौंडा में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश चल रही है जिसके कारण रेलवे रोड के सामने फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी धँस चुकी है और सड़क का भी कुछ हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है ।यहां पर एक बिजली का पोल भी लगा हुआ था जो गिर चुका है मिट्टी के कई जगह धंसने से फ्लाईओवर पर जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं। जिसकी वजह से कोई भी हादसा होने का डर लोगों में समाया हुआ है।इस बात की सूचना सोमा विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर दे दी गई थी मगर समाचार लिखे जाने तक कोई भी कर्मचारी रेलवे रोड के सामने फ्लाईओवर पर नहीं पहुंचा था ।इस बात को लेकर लोगों में गहरा रोष है की फ्लाईओवर पर चलने वाले  वाहनों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है ।दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन और स्थानीय अधिकारी इस ओर से आंखें बंद किए बैठे हैं जब भी थोड़ी सी बारिश होती है तो फ्लाईओवर के नीचे की मिट्टी कई जगह धँस जाती है जिससे फ्लाई और चलने वाले वाहनों को लेकर किसी भी आज से हादसे से लोगों के मन में डर समाया समाया रहता है। हमारे संवाददाता द्वारा दौरा करने पर पाया गया कि फ्लाईओवर पर जगह-जगह  सड़क पर गड्ढे पड़ गए। इस तरह तुरंत ध्यान देकर जनता की सुरक्षा के लिए इन गड्ढों को तुरंत भरा जाए और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाए कि इस प्रकार की कोई भी घटना की पुनरावृति न हो।

Friday, 21 September 2018

निजी स्कूलों संचालको में मचा हड़कंप ।।

शिक्षा विभाग ने बगैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर की छापेमारी , स्कूल संचालक स्कूलों को बंद करके भागे  
पलवल, जीडीन्यूज

बगैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने छापेमारी की । छापेमारी के दौरान बगैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के संचालक स्कूलों को बंद करके भागे। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले में जितने भी बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं। उन सभी को बंद कराया जाएगा और इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाया जाएगा।  

जिला पलवल में बगैर मान्यत प्राप्त के सैकड़ों निजी स्कूल चल रहे हैं। यह ऐसे स्कूल में जिनेक पास सरकार और शिक्षा विभाग से स्कूल चलाने के लिए कोई मंजूरी नहीं है और कुछ जिले में ऐसे भी स्कूल हैं।  जिनके पास मान्यता 8वीं कक्षा तक है और ये स्कूल 12वीं तक के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। लेकिन अब जिले में चल रहे इस तरह के स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है और इनके खिलाफ इनको बंद करने के लिए अभियान सुरु कर दिया है। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने गाँव फुलवाड़ी , बामनी खेड़ा और पलवल शहर में कई स्कूलों पर जाकर छापेमारी की। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने बताया की जैसे ही वह सुबह स्कूलों में पहुंची तो कुछ निज स्कूलों के संचालक स्कूलों पर ताला लगाकर भाग गए और बच्चों की छुट्टी कर दी और कुछ स्कूल खुले मिले जो स्कूल खुले मिले तो इनके संचालक स्कूलों से भाग गए।  सुमन नैन ने बताया कि उन्होंने मौके पर सरकारी स्कूलों के मुख्य अध्यापकों, प्रिंसिपलों को बुलाया और उन्हें इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने के आदेश दे दिए हैं।  उन्होंने बताया कि जिले में इस तरह के सैकड़ों स्कूल चल रहे हैं और सभी को बंद कराया जाएगा और इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में सरकारी खर्चे पर कराया जाएगा। ताकि बच्चों का भविष्य ख़राब नहीं हो। उन्होंने कहा की बगैर मान्यता प्राप्त वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और जिनके पास मान्यता आठवीं तक है और वह बाहरवीं तक की कक्षाएं लगा रहे हैं। तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को आदेश दे दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही करें और उनको बंद कराएं। अगर खंड शिक्षा अधिकारीयों ने उनके आदेश के बाद भी इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो खंड शिक्षा अधिकारीयों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।  

एड्वोकेट राजकुमार चौहान ने नामांकन किया दाखिल।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
आज बार कौंसिल पंजाब एंड हरियाणा के सदस्यता के लिए अधिवक्ता राजकुमार चौहान ने बार काउंसिल चंडीगढ़ में नामांकन भरा।
इस अवसर पर राजकुमार चौहान ने  हमारे संवाददाता को बताया कि वे सदैव वकीलों के हितो के लिए कार्य करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। 
उन्होंने बताया कि बतौर बार प्रधान करनाल के रहते हुए उन्होंने वकीलों के लिए दूसरे एवं चौथे शनिवार की छुट्टी का प्रावधान करवाया  एवं बहुत से कार्य वकीलों के हित मे किये और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहेंगे। इसके लिए उन्होंने मेंबर बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा के लिए आज नामांकन दाखिल किया है ओर साथ ही वोट की अपील की।
इस अवसर पर विकास राणा एडवोकेट,रण सिंह चौहान,विक्रम सिंह,शुभम सिंह आदि समेत सैकड़ो की संख्या में वकील  मौजूद रहे।

Wednesday, 19 September 2018

तुरंत प्रभाव से 41 एचपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्तिया

चंडीगढ़, 19 सितंबर - जीडीन्यूज

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 41 एचपीएस अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
        जीआरपी हिसार के डीएसपी सतीश कुमार को पानीपत का डीएसपी लगाया गया है।
        पानीपत के डीएसपी राजेश लोहान को लोकायुक्त का डीएसपी लगाया गया है।
        एचपीए मधुबन के डीएसपी विवेक चौधरी को होडल का डीएसपी नियुक्त किया गया है।
        घरौंडा के डीएसपी विरेन्द्र सिंह सैनी को करनाल मुख्यालय का डीएसपी लगाया गया है।
        करनाल मुख्यालय के डीएसपी रमेश चन्द को जीआरपी का डीएसपी लगाया गया है।
        हांसी के डीएसपी प्रमोद कुमार को गुहला का डीएसपी लगाया गया है।
        अम्बाला मुख्यालय के डीएसपी मदन लाल को हांसी का डीएसपी नियुक्त किया है।
        गुहला के डीएसपी सुलतान सिंह को अम्बाला मुख्यालय का डीएसपी नियुक्त किया गया है।
        कालका के एसीपी ओम प्रकाश को पंचकूला का एसीपी लगाया गया है।
        पंचकूला के एसीपी आदर्शदीप सिंह को जींद का डीएसपी लगाया गया है।
       एचवीपीएनएल के डीएसपी विजय पाल को पलवल का डीएसपी लगाया गया है।
        लोकायुक्त के डीएसपी कृष्ण कुमार को कैथल का डीएसपी लगाया गया है।
        फरीदाबाद एनआईटी के एसीपी शाकिर हुसैन को फरीदाबाद मुख्यालय का एसीपी नियुक्त किया है।
        तृतीय आईआरबी के डीएसपी अनिल कुमार को अम्बाला छावनी का डीएसपी लगाया है।
        एचवीपीएनएल के डीएसपी सतीश कुमार को पानीपत मुख्यालय का डीएसपी लगाया गया है।
        पानीपत मुख्यालय के डीएसपी जगदीप सिंह को भिवानी का डीएसपी लगाया गया है।
        रेवाड़ी के डीएसपी सुरेश कुमार को झज्जर का डीएसपी लगाया गया है।
        नारनौल मुख्यालय के डीएसपी विनोद कुमार को हिसार का डीएसपी नियुक्त किया गया है।
        एसवीबी के डीएसपी सुशील कुमार को द्वितीय बटालियन एचएपी मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।
        सीआईडी के डीएसपी रविंद्र कुमार को एसवीबी का डीएसपी नियुक्त किया है।
        रोहतक के डीएसपी डा० रविंद्र कुमार को एसपीटी का डीएसपी लगाया गया है।
        एसवीबी की डीएसपी पुष्पा खत्री को जींद का डीएसपी लगाया गया है।
        सीआईडी के डीएसपी कर्ण गोयल को गुरुग्राम डीएलएफ का एसीपी लगाया गया है।
        डीएलएफ गुरुग्राम के एसीपी अनिल कुमार को तावडू का डीएसपी लगाया गया है।
        तावडू के डीएसपी विरेन्द्र सिंह को मेवात का डीएसपी लगाया गया है।
        गुरुग्राम के एसीपी संदीप मलिक को गन्नौर का डीएसपी लगाया गया है।
        गन्नौर के डीएसपी आर्यन चौधरी को हांसी का डीएसपी लगाया गया है।
        एल एण्ड ओ हिसार के डीएसपी जितेन्द्र सिंह को एसपीटी का डीएसपी लगाया गया है।
        हांसी के डीएसपी नरेन्द्र सिंह कादियान को एल एण्ड ओ हिसार का डीएसपी लगाया गया है।
        सोनीपत के डीएसपी राहुल देव को एसटीएफ का डीएसपी लगाया गया है।
        महम के डीएसपी विरेन्द्र सांगवान को एससीबी का डीएसपी लगाया गया है।
        एससीबी के डीएसपी सज्जन सिंह को महम का डीएसपी लगाया गया है।
        इंद्री के डीएसपी रामदत्त को घरौंडा का डीएसपी लगाया गया है।
        एचपीए मधुबन के डीएसपी कुशलपाल सिंह को इंद्री का डीएसपी लगाया गया है।
        भिवानी के डीएसपी जगत सिंह को एचपीए मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।
        फरीदाबाद के एसीपी गजेन्द्र कुमार को एनआईटी फरीदाबाद का एसीपी लगाया गया है।
        होडल के डीएसपी मौजी राम को एचपीए मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।
        सोनीपत के डीएसपी मुकेश कुमार को एचपीए मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।
        जींद के डीएसपी पवन कुमार को कालका का एसीपी लगाया गया है।
        अम्बाला छावनी के डीएसपी सुरेश चन्द को यमुनानगर का डीएसपी लगाया गया है।
        समालखा के डीएसपी नरेश कुमार को द्वितीय बटालियन एचएपी मधुबन का डीएसपी लगाया गया है।

कुश्ती हमारी माटी व संस्कृति से जुड़ा खेल है:कल्याण

गुगा नौंवी के अवसर पर ग्रामीणों की ओर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन
घरौंडा, 19 सितम्बर : प्रवीण कौशिक


खंड के गांव पूंडरी में गुगा नौंवी के अवसर पर ग्रामीणों की ओर से विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुश्ती दंगल में हरियाणा के अलावा पंजाब, उतरप्रदेश व दिल्ली से पहलवानों ने भाग लेकर जौहर दिखाए। दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में हैफेड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक हरविन्द्र कल्याण ने खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देश व प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अच्छे खेल मैदान व खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम किया है। जिसकी बदौलत आज हमारे खिलाड़ी पूरे विश्व में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। 
विधायक ने कहा कि कुश्ती हमारी माटी व संस्कृति से जुड़ा खेल है। इस खेल में हमारे पूर्वजों ने प्रारम्भ से ही पूरे विश्व में नाम चमकाया है। आज हमारे प्रदेश के खिलाड़ी कुश्ती में चाहे एशिया खेल हो या फिर ओलम्पिक सराहनीय प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का गांव में खेल स्टेडिय़म निर्माण करवाने के लिए आभार जताया व विधायक को विकास पुरूष बताया। कुश्ती प्रतियोगिता में उतरप्रदेश के पहलवान सुरफियान व दिल्ली के नीरज के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके अलावा नसीम उतरप्रदेश ने जसबीर कैथल को हराया। लड़कियों में सोनम मुणक को करनाल की रजनी ने हराया। कुश्ती दंगल में एक दर्जन महिला पहलवानो ने मुकाबले में भाग लिया व पुरूषों में लगभग 50 पहलवानों ने भाग लिया।
 इस अवसर पर पूंडरी महिला सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र वाल्मिकि, रोहताश पूंडरी, राजेन्द्र बसताड़ा, महेन्द्र कैमला, नरेश सरपंच हरिसिंहपूरा, महेश मलिक सरपंच बरसत, सुरेन्द्र शर्मा, संजय त्यागी, नरेश, प्रेम शर्मा, रघुबीर कैमला सहित अन्य मौजूद थे।

Tuesday, 18 September 2018

शेरु विग को हरियाणा का सिनियर उप-प्रधान बनाया गया


घरौंडा::प्रवीण कौशिक
अनाज मंडी मे स्थित युवा बोलेगा मंच के कार्यालय में एक मीटिंग हूई। मीटिंग मे महिला संगठन, छात्र- छात्रा संगठन और इसके इलावा खण्ड के दो दर्जन गांव के मंच दारा नियुक्त पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मीटिंग की अध्यक्षता मंच के सरंक्षक योगेंद्र शर्मा ने की।

 इस दौरान पिछले कल यमुनानगर के एक निजी होटल में हरियाणा जिम एसोसिएशन की तरफ से रॉयल जिम के संचालक व युवा बोलेगा मंच के हल्का अध्यक्ष शेरु विग को हरियाणा का सिनियर उप-प्रधान बनाने स्वागत किया गया।
 इस दौरान महिला अध्यक्ष बरखा पालीवाल, शहरी अध्यक्ष प्रोमिला ने कहा की आज हमारी बेटीयों को अन्याय होता देख डटकर उसका विरोध करने की जरूरत है। 
वहाँ मौजूद शहरी अध्यक्ष वेद प्रकाश और सचिव प्रदीप गुप्ता ने कहा कि सच्चाई के रास्ते बडे कठिन होते है ओर मंच इस रास्ते से होता हुआ सरकार से दबी हुई फाईलों को ऊपर उठवाने का कार्य कर रहा है। 
इस दौरान युवा बोलेगा मंच के संरक्षक योगेंद्र शर्मा ने कहा कि जब से यह सरकार आई है तब से घरौंडा हलका में ज्यादातर वही कार्य हुए है जिनकी आवाज युवा बोलेगा मंच उठाता रहा है।

Monday, 17 September 2018

टाटा मैजिक व ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर में चालक घायल

घरौंडा :प्रवीण कौशिक
देर रात्रि जीटी रोड की सर्विस लेन पर गलत साइड आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टाटा मैजिक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में ईलाज के लिए सीएचसी घरौंडा ले जाया गया, लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 
नही मिल पाई एम्बुलेंस सुविधा---
घायल को करनाल ट्रामा सेंटर ले जाने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से अस्पताल में मौजूद युवक के परिजन भड़क गए। इस दौरान वह अस्पताल परिसर में खड़ी जेसीआई संस्था की एंबुलेंस के लिए फोन मिलाते रहे ।लेकिन एंबुलेंस के ड्राइवर ने कोई रिस्पोंस नहीं दिया।
 पुलिस ने आरोपी चालक व ट्रैक्टर ट्राली को काबू हादसे की जांच शुरू कर दी है। 
मिली जानकारी अनुसार रविवार देर रात हाइवे की सर्विस लेन पर करनाल से घरौंडा की तरफ आ रही एक टाटा मैजिक को गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की बीच हुई भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर की टक्कर से मैजिक के पीछे आ रही एक कार भी मैजिक में टकरा गई। लोगों ने किया काबू
दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया लेकिन आसपास मौजूद लोगो ने कुछ दूरी पर उसे काबू कर लिया। हादसे में घरौंडा निवासी पच्चीस वर्षीय मैजिक चालक संजय बुरी तरह से घायल होकर अंदर ही फंस गया। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

मुख्यमंत्री द्वारा वरिष्ठ फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी को 5 लाख रुपये व जोगिन्द्र मित्तल को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता करने का दिया आश्वासन,

करनाल(प्रवीण कौशिक)
. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले के पत्रकारों के अनुरोध पर दिवंगत वरिष्ठ फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा करनाल दीप साप्ताहिक के दिवंगत  सम्पादक जोगिन्द्र मित्तल के परिजनों को भी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।
सोमवार को पीडबल्यूडी विश्राम गृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित के नेतृत्व में जिला के पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल मिला। इस प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को जिला के दो मीडियाकर्मियों के आकस्मिक देहांत के बारे में जानकारी दी जिनमें फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी व करनाल दीप साप्ताहिक के सम्पादक जोगिन्द्र मित्तल शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले इन दोनों मीडियाकर्मियों के देहांत पर शोक प्रकट किया और सांत्वना दी। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि वह अनिल भण्डारी जोकि हरियाणा सरकार से फोटो पत्रकार के रूप में मान्यता प्राप्त थे उनके परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी इसी प्रकार पत्रकारों के अनुरोध पर करनाल दीप के संपादक जोगिन्द्र मित्तल के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए कईं योजनाएं चलाई जा रही हैं। पत्रकारों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन, सभी जिलों में मीडिया सैंटर, मीडियाकर्मी व उनकी परिवारों को आर्थिक सहयोग, मान्यता में सरलीकरण जैसी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने मीडियाकर्मियों को आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही मीडियाकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा सुविधा लागू की जाएगी ताकि आने वाले समय में कोई दिक्कत न आए।
प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र गांधी, सुशील भार्गव, संघ के जिला अध्यक्ष कमल मिड्डा, परवीन अरोड़ा, राजकुमार प्रिंस, मनोज ठाकुर, शैलेन्द्र जैन, अश्वनी कुमार, रमेश पाल, भगवान दास, चमन लाल, विकास सुखीजा, सोमदत्त कौशिक, कमलजीत विर्क, कमाल खान, विकास मैहला, गुरमीत भिंडर, श्रीमती देवेन्द्र कौर भिंडर आदि उपस्थित रहे।
बॉक्स:
हरियाणा पत्रकार संघ  के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने बताया कि संघ द्वारा भी वरिष्ठ फोटो पत्रकार अनिल भण्डारी की विधवा को  सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये देंगे। 
 

Saturday, 15 September 2018

गरीब बच्चों में दीप्ति प्रभाकर जगा रही है शिक्षा की लौ

छूटटी वाले दिन सेक्टर 10 जाकर पढा रही है गरीब  बच्चों को
अम्बाला: जीडीन्यूजC
समाज में हर तरह के लोग होते है। मगर कुछ लोगों का ध्येय सिर्फ अपने लिए नही ओरो के लिए भी जीना होता है। और वो किसी भी रूप में हो सकता है। ऐसी ही एक शख्सियत है दीप्ती प्रभाकर। जो गरीब बच्चों में शिक्षा को बाँट अपना मकसद पूरा कर रही है। और बच्चों का भविष्य सुनहरा बनाने में लगी है। इस बारे में जींद के सामाजिक कार्यकर्ता व अवार्डी राजेश वशिष्ठ का कहना है कि दीप्ती प्रभाकर ऐसा लगता है कि गरीब बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए ही बनी है।

 मोमबत्ती की तरह जलकर वो गरीब बच्चों में शिक्षा की एक ऐसी लौ जगाने का काम करने में लगी हुई ताकि ऐसे बच्चे पढ लिखकर नया मुकाम हासिल कर सके।  आर्मी पब्लिक स्कूल, अंबाला कैंट में हेडमिस्ट्रेस दीप्ति प्रभाकर, जो  पिछले काफी समय से छुट्टी वाले दिन सेक्टर 10 जाकर गरीब बच्चों के लिए सुबह   9 से लेकर साढे बारह  बजे तक उनकी क्लास  लेती है। क्लास  के दौरान वे बच्चों को सैल्फ मोटिवेशन, भाषण कैसे दिया जाए, कैसे वे समाज में रहकर अपने आपको बेहतर नागरिक बन सकते है। इसके साथ ही वे बच्चों को  अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास कैसे हो उस पर फोक्स किया जा रहा है। जहां एक ओर अध्यापक छुट्टी वाले दिन बाहर  अपने परिवार के साथ घूमने जाते है वहीं दीप्ती प्रभाकर  इससे दूर रहकर ऐसे बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। लडकियों को डांस, कैटवाक् , स्वच्छता का संदेश, बेटी बचाओं और बेटी को पढाना भी जरूरी विषय पर बच्चों में ऐसे गुण विकसित किए जा रहे है।  बच्चे भी बडे आनंद के साथ इनकी  कक्षा में भाग ले रहे है और कुछ नया सीखने की कोशिश कर रहे है। दीप्ती प्रभाकर  ने कहा उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि बच्चो को कुछ न कुछ नया सीखाया जाए ताकि बच्चे अपने जीवन में आगे वाली हर प्रकार की कठिनाइयों  का सामना दृढता से कर सके।रक्तदान ,पौधा रोपण ,जल बचाव अभियान ,से समाज को जागृत करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी यह मुहीम  पहला कदम फाउंडेशन के मार्गदर्शन में है ताकि  सभी गरीब बच्चों को भी शिक्षा मिले इसलिए  यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।दीप्ति प्रभाकर के इस नेक प्रयास की समय समय पर  सभी ने सराहना की है उनके  निस्वार्थ सेवा भाव के कारण उनको अनेक सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है ।अभी गत दिनों शिक्षक दिवस  पर राज्य स्तरीय   श्रेष्ठ शिक्षक अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है ।

दाना-पानी मुहिम से बच्चों को दिया भलाई का संदेश  

हेडमिस्ट्रेस दीप्ति प्रभाकर  ने गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दाना-पानी मुहिम चलाकर लोगों को गर्मी में उनके लिए पानी का प्रबंध करने का आहवान किया ताकि पक्षी पेड पर दाना और पानी पी सके। इसके लिए उन्होंने बच्चों के साथ पेड पर मिटटी के बर्तनों में पानी रखा और साथ में दाने का इंतजाम किया गया।

मंगलौरा के भाई बहन मंदिर में पुजारियों पर हमला कर मारने मामले में लुटा गया सामान बरामदः-

करनाल,प्रवीण कौशिक
दिनांक 18/19.08.218 की रात को करनाल के थाना मधुबन क्षेत्र के गांव मंगलौरा मे स्थित भाई-बहन मंदिर देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने घुस कर मंदिर मे सो रहे पांच पुजारियोें पर जान लेवा हमला किया था, जिनमें घायल होेने के कारण दो की मौका पर ही मौत हो गई थी दो मौत दौराने ईलाज हो गई थी। यह मामला पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान मे आया तो ये वे जिला पुलिस की टीमो के साथ तुरन्त घटना स्थल पर पहुच कर उन्होने स्वंय घटना स्थल का निरीक्षक किया, उन्होने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करने के आदेष देते हुए, मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक, घरौण्डा श्री विरेन्द्र सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक एस.आई.टी गठित की।
 इस सम्बन्ध में थाना मधुबन मे मुकदमा न0 284 दिनांक 19.8.218 धारा 458,460 भा.द.स के तहत दर्ज किया गया। श्री सैनी के कुषल नेतृत्व में जांच करते हुए एन्टी स्नैचिंग टीम के इन्चार्ज ए.एस.आई प्रवीण कुमार ने काफी मषक्त के दिनांक 11.09.2018 को पुख्ता व गुप्त सुचना के आधार पर हरियाणा व यू.पी. टापू यमुना बांध के पास से पांच आरोपी 1. षाहरूख पुत्र फरमान, 2. आजाद पुत्र ईरषाद, 3. अरूण उर्फ रई पुत्र कामील, 4. आजाद पुत्र कामील, 5. सलमान पुत्र कावीद हसन वासीयान जिला सहारनपुर उतरप्रदेष को गिरफतार किया गया था। 
आरोपीयान को दिनांक 12.09.2018 को पेष अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया दौराने तफतीष आरोपीगण से पुछताछ पर पता चला कि आरोपीगण का कोई स्थाई पता नही है व खानाबदोष जाति से सम्बन्ध रखते है और साथियांे के साथ किसी भी वारदात को अन्जाम देकर उस स्थान किसी दुसरे स्थान पर रहना षुरू कर देते है। पुछताछ पर आरोपीगण ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यो ने इससे पुर्व भी उतर प्रदेष व पंजाब में चोरी व लुट की वारदातो को अंजाम दिया गया है। दिनांक 18/19.08.2018 की रात को आरोपीगण ने बताया कि वह भाई-बहन मंदिर में लुट की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी की हुई थी घटना वाले दिन आरोपीगण अपने निवास स्थान से अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन मे सवार होकर आये थे अपने वहान को उतरप्रदेष सीमा से लगते गांव बडौली के पास खडा किया व वहा से पैदल यमुना के रास्ते पेडो से डण्डा इत्यादी तोड कर मंदिर में घुसे और पुजारियों के जाग जाने पर उन पर हमला किया कर लूट की वारदात को अंजाम देकर वहा से फरार हो गये थे।
मृतक एंव घायल हुए व्यक्तियों से लूट किया गया सामान पुलिस रिमाण्ड के दौरान बरामदः- आरोपीगण से दौराने रिमाण्ड वारदात मे इस्तेमाल 5 डण्डे, मृतक एंव घायल हुए व्यक्तियों से लुट किये गये 2 पर्स, 1 ड्राईविंग लाईसैंस, पैन कार्ड बरामद किया गया। इसके अलावा इस गैंग के 4 सदस्यो की गिरफतारी के भरसक प्रयास किये जा रहे है। इस सम्बन्ध में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...