10000

Thursday, 24 February 2022

डीआईपीआरओ कार्यालय करनाल में सतीश कुमार व विष्णु दत्त बने अधीक्षक

करनाल,प्रवीण कौशिक
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में कार्यरत लेखाकार सतीश कुमार व आईसी विष्णु दत्त को विभाग द्वारा अधीक्षक पद पर पदोन्नत किए जाने पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कृष्ण कुमार आर्य ने बधाई दी और उनके उन्नत भविष्य की कामना की।
यह दोनों कर्मचारी इससे पहले भी कार्यालय में कार्यरत रहे जोकि लंबे समय से अच्छा कार्य कर रहे हैं। बता दें कि विभाग द्वारा अन्य 15 लेखाकारों एवं आईसीए को भी अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
कार्यालय के अन्य कर्मचारियों एआईपीआरओ रघुबीर सिंह, लिपिक सुशील कुमार, विजय कुमार, सतपाल शर्मा, कर्म सिंह, बालकिशन, चालक विजय कुमार, प्यारे लाल सहित अन्य कर्मचारियों ने दोनों को पदोन्नति होने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। 
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
घरौंडा दर्पण टीम व वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रवीण कौशिक की ओर से बहुत बहुत बधाई
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Sunday, 20 February 2022

भारत विकास परिषद् के रक्तदान शिविर में 68 लोगों ने किया रक्तदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संगीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। रक्तदान शिविर में युवाओं में भारी जोश दिखाई दिया।
घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने सनातन धर्म मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया।  शिविर ब्लड बैंक करनाल एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संगीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। रक्तदान शिविर में युवाओं में भारी जोश दिखाई दिया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज के शिविर में 86 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, उसमें से 68 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। कुछ लोगों की बीपी एवं अन्य समस्याओं के कारण ब्लड नहीं लिया गया।
 शाखा अध्यक्ष राहुल गर्ग ने वहां पर पहुंचें सभी डॉक्टर्स, रक्त दाताओं, भारत विकास परिषद के सभी पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों, शहर से आए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। डॉक्टर संजीव द्वारा लोगों को रक्तदान करने के फायदे बताए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद निरंतर इस तरह समाजिक  कार्य करती रहती है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राजेश जैन एवं चांद पहल रहे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष राहुल गर्ग, सचिव वरुण गुप्ता,  उपाध्यक्ष अरुण धीमान, सहसचिव मनीष गुप्ता, प्रांतीय महासचिव धीरज भाटिया, प्रांतीय स्थाई प्रकल्प प्रमुख विक्रांत राणा, निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र राणा, पूर्व अध्यक्ष विजय गर्ग, कपिल गुप्ता, राजेश जैन, राजिंदर गोयल, डॉ. मुकेश अग्रवाल, ललित शर्मा, महिला प्रमुख मीनू शर्मा, महिला सदस्य मीनू गुप्ता, कीर्ति सचदेवा, पुरुष सदस्य हरीश गुप्ता, दीपक शर्मा, अनिल ठकराल, पुनीत चुघ, सुभाष गर्ग व अन्य मौजूद रहे।

Saturday, 19 February 2022

विधायक हरविंद्र कल्याण ने ट्रैफिक लाइट व्यवस्था का लिया जायजा। https://fb.watch/bgOrMvOfiQ/

लोगों ने रखी ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी की डिमांड, विधायक ने लोगों से की ट्रेफिक नियमों का पालन करने की अपीलघरौंडा,प्रवीण कौशिक
शहर के रेलवे रोड चौक पर ट्रैफिक लाइट शुरू हो गई है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने रेलवे रोड चौंक पहुंचकर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने ट्रैफिक की प्रोसेसिंग चैक की और लोगों से भी फीडबैक लिया। विधायक के सामने लोगों ने चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाने की डिमांड रखी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने लोगों के विचारों को सुना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि स्वयं के साथ-साथ दूसरे भी सुरक्षित रहें।
रेलवे रोड चौक पर ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगरपालिका ने करीब 13 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक लाइट लगवाई है। शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचें। विधायक ने स्वंय डेढ घंटे तक चौक पर खड़े होकर स्थिति जांची। विधायक के सामने ही बहुत से वाहन चालक रेड लाइट के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर क्रोसिंग करते दिखाई दिए, जबकि कुछ वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों का पालन भी किया और रेड लाइन होने पर रूके और ग्रीन होने पर चल पड़े। इसके साथ ही दोनों साइडों में ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग पर भी ध्यान दिया गया। जिसमें सामने आया कि ज्यादा टाइम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। जिसको कम किए जाने पर भी मंथन किया गया, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चले। इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग भी सड़क पर लगवाई जाएगी। जिससे वाहन चालक एक निश्चित दूरी पर रूके। शहरवासियों ने भी विधायक के सामने सीसीटीवी व पुलिस की व्यवस्था चौक पर करवाए जाने की डिमांड रखी।
 शहरवासी डॉ प्रवीण कौशिक, मोहिंद्र सोनी, राजेंद्र भट्ट, रविंद्र राणा, अंकित, नरेश, देवेंद्र व अन्य का कहना है कि ट्रैफिक लाइट की डिमांड कई दशक पुरानी है। जिस पर बीजेपी के शासनकाल में मुहर लगी। विधायक के प्रयास से ट्रैफिक लाइट का सपना साकार हो पाया है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी जरूरी है। वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ट्रैफिक लाइट लग चुकी है। अब ट्रैफिक नियमों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति और वाहन चालक की जिम्मेदारी बनती है। मौके का मुआयना किया गया है, जिसमें कुछ डिमांड भी लोगों ने रखी है। जिन पर मंथन किया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगें।इस मौके पर नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा, पूर्व चेयरमैन व स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर सुभाष गुप्ता,स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर डॉ प्रवीण कौशिक, स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर महेंद्र सोनी, पूर्व मंडी प्रधान सुशील गर्ग, स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पवन जैन, संजीव सैन, रोहित भंडारी, देवेंद्र कौशिक व अन्य मौजूद रहे।

प्रोपर्टी आईडी को लेकर नगरपालिका लगा रही है 21 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष कैंप, https://fb.watch/bgMFfzFN-B/

प्रोपर्टी आईडी की गलतियों को सुधारने का मौका, एक अप्रैल से लागू होगा नया प्रोपर्टी टैक्सघरौंडा : प्रवीण कौशिक
प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को दुरूस्त करवाने को लेकर नगरपालिका एक विशेष कैंप लगा रही है। जिसमें कोई भी मकान मालिक अपनी प्रोपर्टी आईडी से जुड़ी त्रुटि को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले कैंप में नगरपालिका कर्मचारी की टीम भी कंपनी के कर्मचारियों का पूरा सहयोग करेगी। अधिकारियों की माने तो यदि कैंप के दौरान भी कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी आईडी से जुड़ी गलती को ठीक नहीं करवाता है तो एक अप्रैल से नया प्रोपर्टी टैक्स लागू हो जाएगा और प्रोपर्टी मालिक को उसी नियम के तहत भुगतान करना होगा।
प्रोपर्टी टैक्स का नया सर्वे करवाने के लिए सरकार ने यासी कंसलटेंसी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी थी।  प्राइवेट एजेंसी ने ड्रोन व्यू व व्यक्तिगत तौर पर पूरे शहर की प्रोपर्टी का सर्वे किया और अस्समेंट नोटिस बांटे। अधिकारियों की माने तो कुल 11395 प्रोपर्टी शहर में है। जिनमें से एजेंसी द्वारा 10 हजार 370 प्रोपर्टी मालिकों को अस्समेंट नोटिस बांटे थे। जिसमें से 1535 लोगों ने अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवाई है। जबकि 1025 लोगों ने नोटिस नहीं लिए। अधिकारियों की माने तो यदि नोटिस में प्रोपर्टी से जुड़ी किसी तरह की गलती है, चाहे वह नाम से संबंधित हो या फिर एड्रेस से संबंधित, वह नगरपालिका कार्यालय में आकर उस गलती को दुरूस्त करवा सकता है। लाल डोरे में आने वाली प्रोपर्टी को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आई और व्यवस्थाओं को लेकर भी परेशानियां सामने आई। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने यासी एजेंसी के अधिकारियों के साथ बातचीत की है और कुछ दिक्कतों का समाधान भी निकाला है तो लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। 
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि लाल डोरे वाले प्रोपर्टी मालिक अपना पुराना रिकॉर्ड लेकर आ सकते है, उसी के आधार पर प्रोपर्टी आईडी तैयार की जाएगी। इसके साथ ही 21 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। जिसमें प्रोपर्टी आईडी बनवाने वाले व्यक्ति अपनी जमीन या मकान संबंधी त्रुटि को ठीक करवा सकते है अथवा अपने दावे या आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। लोगों की सहायता के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

Friday, 18 February 2022

हिंदुत्व ही नही राष्ट्रीयता के पोषक थे मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी - डॉ मुकेश अग्रवाल,घरौंडा

डॉ मुकेश अग्रवाल की कलम से....
जयंती पर विशेष
शिवाजी राजे भोंसले पश्चिमी भारत के मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे, उनका जन्म 19 फ़रवरी 1630  
एवं मृत्यु 3 अप्रैल 1680 को हुई थी। शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले और माता का नाम जीजाबाई था। सेनानायक के रूप में शिवाजी की महानता निर्विवाद रही है। शिवाजी भारत के महान् योद्धा एवं रणनीतिकार थे, जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। उन्होंने कई वर्ष औरंगज़ेब के मुग़ल साम्राज्य से संघर्ष किया। सन 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वे छत्रपति बने। शिवाजी ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों की सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। उन्होंने समर-विद्या में अनेक नवाचार किये तथा छापामार युद्ध की नयी शैली (शिवसूत्र) को विकसित किया। उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनैतिक प्रथाओं तथा दरबारी शिष्टाचारों को पुनर्जीवित किया और फ़ारसी के स्थान पर मराठी एवं संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया।

हिंदवी स्वराज्य की अवधारणा:

1645 ई. में किशोर शिवाजी ने प्रथम बार हिंदवी स्वराज्य की अवधारणा दादाजी नरस प्रभु के समक्ष प्रकट की। शिवाजी प्रभावशाली कुलीनों के वंशज थे। उस समय भारत पर मुस्लिम शासन था। उत्तरी भारत में मुग़लों तथा दक्षिण में बीजापुर और गोलकुंडा में मुस्लिम सुल्तानों का, ये तीनों ही अपनी शक्ति के ज़ोर पर शासन करते थे और प्रजा के प्रति कर्तव्य की भावना नहीं रखते थे। शिवाजी की पैतृक जायदाद बीजापुर के सुल्तान द्वारा शासित दक्कन में थी। उन्होंने मुसलमान शासकों द्वारा किए जा रहे दमन और धार्मिक उत्पीड़न को इतना असहनीय पाया कि 16 वर्ष की आयु तक पहुँचते-पहुँचते उन्हें विश्वास हो गया कि हिन्दुओं की मुक्ति के लिए ईश्वर ने उन्हें नियुक्त किया है। उनका यही विश्वास जीवन भर उनका मार्गदर्शन करता रहा।

औरंगजेब से संधि:
 
पुरन्दर की संधि के दौरान अपनी सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन प्राप्त कर शिवाजी आगरा के दरबार में मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब से मिलने के लिए तैयार हो गये। वह 9 मई, 1666 ई. को अपने पुत्र शम्भाजी एवं 4000 मराठा सैनिकों के साथ मुग़ल दरबार में उपस्थित हुए। मुग़ल दरबार में बादशाह औरंगज़ेब द्वारा उचित सम्मान न प्राप्त करने पर शिवाजी ने भरे हुए दरबार में औरंगज़ेब को 'विश्वासघाती' कहा, जिसके परिणमस्वरूप औरंगज़ेब ने शिवाजी एवं उनके पुत्र को 'जयपुर भवन' में क़ैद कर दिया। वहाँ से शिवाजी 13 अगस्त, 1666 ई. को फलों की टोकरी में छिपकर फ़रार हो गये और 22 सितम्बर, 1666 ई. को रायगढ़ पहुँचे। जसवंत सिंह की मध्यस्थता से 9 मार्च, 1668 ई. को पुनः शिवाजी और मुग़लों के बीच सन्धि हुई। इस संधि के बाद औरंगज़ेब ने शिवाजी को जागीर दी तथा उनके पुत्र शम्भाजी को पुनः उसका मनसब 5000 प्रदान कर दिया।

राज्याभिषेक एवं छत्रपति की उपाधि:
 
सन 1674 तक शिवाजी ने उन सारे प्रदेशों पर अधिकार कर लिया था, जो पुरन्दर की संधि के अन्तर्गत उन्हें मुग़लों को देने पड़े थे। पश्चिमी महाराष्ट्र में स्वतंत्र हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के बाद शिवाजी ने अपना राज्याभिषेक करना चाहा, परन्तु ब्राह्मणों ने उनका घोर विरोध किया। विभिन्न राज्यों के दूतों, प्रतिनिधियों के अलावा विदेशी व्यापारियों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया। शिवाजी ने छत्रपति की उपाधि ग्रहण की। काशी के पण्डित विशेश्वर जी भट्ट को इसमें विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, पर उनके राज्याभिषेक के 12 दिन बाद ही उनकी माता का देहांत हो गया। इस कारण से 4 अक्टूबर, 1674 ई. को दूसरी बार उनका राज्याभिषेक हुआ। दो बार हुए इस समारोह में लगभग 50 लाख रुपये खर्च हुए। इस समारोह में हिन्दू स्वराज की स्थापना का उद्घोष किया गया था। विजयनगर के पतन के बाद दक्षिण में यह पहला हिन्दू साम्राज्य था। एक स्वतंत्र शासक की तरह उन्होंने अपने नाम का सिक्का चलवाया। इसके बाद बीजापुर के सुल्तान ने कोंकण की विजय के लिए अपने दो सेनाधीशों को शिवाजी के विरुद्ध भेजा, पर वे असफल रहे।
 
मराठा साम्राज्य की स्थापना:

अपनी मृत्यु से पूर्व ही शिवाजी ने मुग़लों, बीजापुर के सुल्तान, गोवा के पुर्तग़ालियों और जंजीरा स्थित अबीसिनिया के समुद्री डाकुओं के प्रबल प्रतिरोध के बावजूद दक्षिण में एक स्वतंत्र हिन्दू राज्य की स्थापना कर दी थी। धार्मिक आक्रामकता के युग में वह लगभग अकेले ही धार्मिक सहिष्णुता के समर्थक बने रहे थे। उनका राज्य बेलगांव से लेकर तुंगभद्रा नदी के तट तक समस्त पश्चिमी कर्नाटक में विस्तृत था। इस प्रकार शिवाजी एक साधारण जागीरदार के उपेक्षित पुत्र की स्थिति से अपने पुरुषार्थ द्वारा ऐसे स्वाधीन राज्य के शासक बने, जिसका निर्माण स्वयं उन्होंने ही किया था। उन्होंने उसे एक सुगठित शासन-प्रणाली एवं सैन्य-संगठन द्वारा सुदृढ़ करके जन साधारण का भी विश्वास प्राप्त किया। जिस स्वतंत्रता की भावना से वे स्वयं प्रेरित हुए थे, उसे उन्होंने अपने देशवासियों के हृदय में भी इस प्रकार प्रज्वलित कर दिया कि उनके मरणोंपरान्त औरंगज़ेब द्वारा उनके पुत्र का वध कर देने, पौत्र को कारागार में डाल देने तथा समस्त देश को अपनी सैन्य शक्ति द्वारा रौंद डालने पर भी वे अपनी स्वतंत्रता बनाये रखने में समर्थ हो सके। उसी से भविष्य में विशाल मराठा साम्राज्य की स्थापना हुई। शिवाजी यथार्थ में एक व्यावहारिक और आदर्शवादी व्यक्ति थे।
 
शिवाजी का व्यक्तित्व:
 
भारत के जिन वीरों ने अपनी असाधारण वीरता, त्याग और बलिदान से भारतभूमि को धन्य किया है, उनमें वीर शिवाजी का नाम अग्रगण्य है। मातृभूमि भारत की स्वतन्त्रता एवं गौरव के रक्षक वीर शिवाजी एक साहसी सैनिक, दूरदर्शी इंसान, सतर्क व सहिष्णु देशभक्त थे। उनकी चारित्रिक श्रेष्ठता, दानशीलता के अनेक उदाहरण गौरवगाथा के रूप में मिलते हैं। वे महाराष्ट्र के ही नहीं, समूची मातृभूमि के सेवक थे। वे हिन्दुत्व के नहीं, राष्ट्रीयता के पोषक रहे थे।

समर्पित एवं उदार हिन्दू:

शिवाजी एक समर्पित हिन्दू होने के साथ-ही-साथ धार्मिक सहिष्णु भी थे। उनके साम्राज्य में मुसलमानों को पूरी तरह से धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त थी। कई मस्जिदों के निर्माण के लिए शिवाजी ने अनुदान दिया। उनके मराठा साम्राज्य में हिन्दू पण्डितों की तरह मुसलमान सन्तों और फ़कीरों को भी पूरा सम्मान प्राप्त था। उनकी सेना में मुसलमान सैनिक भी थे। शिवाजी हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देते थे। पारम्परिक हिन्दू मूल्यों तथा शिक्षा पर बल दिया जाता था। वह अपने अभियानों का आरंभ भी अकसर दशहरा के अवसर पर करते थे।

आदर्श पुत्र:

शिवाजी की माता, जो स्वतंत्र विचारों वाली हिन्दू कुलीन महिला थीं, ने जन्म से ही उन्हें दबे-कुचले हिंदुओं के अधिकारों के लिए लड़ने और मुस्लिम शासकों को उखाड़ फैंकने की शिक्षा दी थी। छत्रपति शिवाजी महाराज को अपने पिता से स्वराज की शिक्षा मिली, जब बीजापुर के सुल्तान ने शाहजी भोंसले को बन्दी बना लिया तो एक आदर्श पुत्र की तरह उन्होंने बीजापुर के शाह से सन्धि कर शाहजी को छुड़वा लिया। इससे उनके चरित्र में एक उदार अवयव नजर आता है।शाहजी के मरने के बाद ही उन्होंने अपना राज्याभिषेक करवाया।
 
उत्तम कूटनीतिज्ञ:

वह एक अच्छे सेनानायक के साथ एक अच्छे कूटनीतिज्ञ भी थे। कई जगहों पर उन्होंने सीधे युद्ध लड़ने की बजाय युद्ध से भाग लिया था। लेकिन यही उनकी कूटनीति थी, जो हर बार बड़े से बड़े शत्रु को मात देने में उनका साथ देती रही। शिवाजी महाराज की "गनिमी कावा" नामक कूटनीति, जिसमें शत्रु पर अचानक आक्रमण करके उसे हराया जाता है, विलोभनियता से और आदरसहित याद किया जाता है। 
प्रस्तुति:-

छत्रपति शिवाजी
-------------------

ओढ़ी चादर राष्ट्रवाद की
जीत का शंख बजा दिया
हिंदवी की कल्पना का
बीज जिसने उगा दिया

ता उम्र सीना कर चौड़ा
लड़ता रहा एक सिंह सा
औरंगजेब सा शासक भी
अपने आगे झुका दिया

गोरिल्ला युद्ध मे जिससे
कभी ना जीत पाया कोई
युद्ध की एक नई शैली से 
सब का दर्प गिरा दिया

कभी दूध जीजा माता का
जिस ने ना लजने दिया
मस्तक पिता का अपने
ऊंचा कर के दिखा दिया

नमन उस वीरता को आज
आओ हम सब मिलके करें
जिसने शिवाजी मराठे को
छत्रपति महाराज बना दिया

-- डॉ मुकेश अग्रवाल

बीजना गांव के समीप सड़क पर खेल रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने कुचला

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
बीजना गांव के समीप सड़क पर खेल रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने कुचल दिया। कार दुर्घटना मे दो बच्चों क़ी मौक़े पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल मे दाखिल करवाया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने मूनक करनाल मार्ग को जाम कर दिया। सुचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच गई। और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया व कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
शुक्रवार को देर शाम बीजना गांव मे सिंगला भट्टे पर कार्यरत श्रमिक वकील के दो बच्चे साहिल 13 सोहिल 7 व रहिस के  लड़का अन्नू 12 व लड़की आलिया 3 साल  सड़क किनारे खेल रहे तो करनाल क़ी और तेज गति से जा रही डिजायर कार ने चारों बच्चो को कुचल दिया। दुर्घटना होते ही भट्टे कर कार्य करने वाले श्रमिक व ग्रामीण मौक़े पर पहुंच गए और घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों के अनुसार साहिल और सोहिल क़ी मौक़े पर ही मौत हो गई। और अन्नू व आलिया को गंभीर अवस्था मे करनाल के कल्पना चावला अस्पताल मे दाखिल करवाया गया है। जैसे ही दुर्घटना क़ी सुचना ग्रामीणों को लगी वे भी भारी संख्या मे मौक़े पर पहुंच गए और रोष स्वरूप मुनक  करनाल मार्ग जाम कर दिया। घटना क़ी सुचना मिलते ही डीएसपी विजय देशवाल समेत पुलिस मौक़े पर पहुंच गईऔर ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
गांव बीजना के पास एक कार चालक ने चार बच्चो को कुचल दिया था जिसमे दो सगे भाइयो क़ी मौत हो गई व दो घायल हुए है परिजनों क़ी शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
--- तरसेम सिंह
थाना प्रभारी सदर करनाल ..

बरसत में पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने किया काम शुरू

आश्वासन के अनुसार  तीन दिन के अंदर पानी की निकासी का हल करने का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया है।
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
गांव बरसत में पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की समस्या का हल होने से गांव बरसत के साथ -साथ दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। विधायक कल्याण के निर्देश पर प्रशासन ने तीन दिन के अंदर पानी की निकासी का हल करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया था।जिसके चलते गांव में नालों की सफाई का कार्य जेसीबी से शुरू करवा दिया है। आश्वासन के अनुसार  तीन दिन के अंदर पानी की निकासी का हल करने का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया है।
बता दें कि गांव बरसत में पानी की निकासी की समस्या काफी दिनों से चली आ रही थी।ग्रामीणों ने पानी की निकासी के लिए अधिकारियों को गुहार भी लगाई थी, लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा था।जिसके चलते ग्रामीणों ने गत सोमवार की सांय बरसत-कलहेड़ी रोड को बंद करके सड़क पर ही चारपाई बिछाकर बैठ गए थे।ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया था कि जब तक समस्या का हल नही होता, तब तक सड़क ही बैठे रहेंगे।जैसे ही मामला विधायक हरविंद्र कल्याण के सामने आया, तो उन्होंने मंगलवार को सुबह एसडीएम अभय सिंह जांगड़ा व अन्य विभाग के संबधित अधिकारियों सहित अपने निजी सहयोगियों को भेजा।
एसडीएम अजय जांगड़ा  ने ग्रामीणों से बातचीत की और दो-तीन दिन के अंदर पानी निकासी का हल कराने का आश्वासन दिया था।जिसके चलते गांव में पानी निकासी का हल करने के लिए कार्य पूरे जोरों से शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक कल्याण व  प्रशासन ने जो आश्वासन दिया था उसी के चलते गांव में पानी की निकासी का हल करने का कार्य शुरू हो चुका है जिससे ग्रामीणों की कठिनाईयॉ कम होगीं। वही पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ रविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव बरसत को माहग्राम  योजना में शामिल किया गया है।जिसमें जल्दी ही सीवर लाइन बिछाई जाएगी।जिससे पानी निकासी का स्थायी हल हो जाएगा।
क्या कहते हैं विधायक हरविंद्र कल्याण:-
बरसत गांव में पानी की निकासी की पिछले कुछ महीनों से दोबारा दिक़्क़त आई है। जिसके स्थायी समाधान की योजना लगभग अन्तिम चरण में है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तब तक महाग्राम योजना के अन्तर्गत काम शुरू नहीं होता तब तक कोई अस्थायी हल निकाला जाए।मैंने ग्रामवासियों से भी अपील की है कि अगर पानी निकालने के लिए साथ लगती ज़मीन की ज़रूरत पड़ती है तो उसके लिए प्रशासन का सहयोग करें।

रमन भट्ठे पर सीएम फ्लाईंग का छापा

गढी मुल्तान के पास रमन भट्ठे पर सीएम फ्लाईंग का छापा, भारी मात्रा में मिला कार्बन डस्ट, कोयले में मिलाकर किया जाता है इस्तेमाल, चालू हालत में मिला भट्ठा, एनजीटी ने एक मार्च तक लगाई है भट्ठो पर रोकघरौंडा:प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने गढ़ी मुल्तान के नजदीक रमन भट्ठे पर छापा मारा। सीएम फ्लाईंग को भट्ठा चालू हालत में मिला। इतना ही नहीं पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जाने वाला कार्बन भी भारी मात्रा में भट्ठे से बरामद हुआ है। इस कार्बन का इस्तेमाल कोयले में मिलाकर किया जा रहा था। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों की माने तो गैर कानूनी तरीके से भट्ठा चलाया जा रहा था। कार्बन भी यहां से मिला है। कार्बन को कब्जे में लिया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।एनजीटी के आदेश अनुसार एक मार्च तक हरियाणा में ईंट भट्ठे बंद किए गए है, लेकिन कुछ भट्ठा मालिक सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाकर कार्य कर रहे है। शुक्रवार को सीएम फ्लाईंग को गढ़ी मुल्तान गांव के पास रमन भट्ठा कंपनी कार्य चलने की जानकारी मिली। जिसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम हरकत में आ गई। सीएम फ्लाईंग अधिकारी राजेंद्र शर्मा व राज सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, गुप्तचर विभाग व पुलिस डिपार्टमेंट की संयुक्त टीम ने रमन भट्ठे पर छापा मारा। टीम ने पूरे भट्ठे का जायजा लिया। जहां भ_ा श्रमिकों द्वारा ईंट भरने का काम किया जा रहा था। लगभग 70 प्रतिशत भट्ठा ईंटों से भरा हुआ था। भ_े में  कर्मचारियों द्वारा कोयले के साथ-साथ कार्बन डस्ट का भी इस्तेमाल किया जा रहा था। करीब 40 टन कार्बन डस्ट मिला है।प्रदूषण विभाग के एसडीओ निपुण गुप्ता की माने तो किसी भी भट्ठे पर कार्बन का इस्तेमाल नहीं किया सकता है। करीब 40 टन कार्बन यहां से मिला है। जो ना सिर्फ पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी घातक है। इसके अतिरिक्त सरकार ने भट्ठा चलाने पर बैन लगाया हुआ है। उसके बावजूद भी भट्ठा चल रहा था। कार्बन डस्ट को कब्जे में लेने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी और भट्ठा मालिक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। वहीं सीएम फ्लाईंग अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि एनजीटी के आदेश है कि भट्ठो को नहीं चलाया जा सकता है। कार्बन भी काफी मात्रा में मिला है। कार्बन को लेकर कार्रवाई पॉल्युशन विभाग करेगा। डीएफएससी विभाग भट्ठा मालिक को नोटिस देेंगे, अगर इसके बाद भी भट्ठा बंद नहीं किया, तो उसके बाद एफआईआर होगी। फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के एएफएसओ सुभाष चंद्र का कहना है कि एक मार्च तक भट्ठे बंद है। भट्ठा मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किए हुए है। बावजूद उसके भट्ठा चालू हालत में मिला है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी, आदेशों के अनुसार ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tuesday, 15 February 2022

15वीं सदी के महान समाजसुधारक थे संत रविदास (रैदास) - डॉ मुकेश अग्रवाल

डॉ. मुकेश अग्रवाल की कलम से....
अवतरण दिवस पर विशेष
15वीं शताब्दी में उत्तरप्रदेश राज्य के बनारस शहर में 
'मन चंगा ते कठौती में गंगा' जैसे पदों को रचने वाले 
 एक महान संत, कवि एवं समाजसुधारक का जन्म हुआ, जो बाद में अपने आध्यत्मिक गुरु संत कबीर के कहने से भक्ति आंदोलन के प्रणेता संत रामानंद के शिष्य बने। उस काल मे जात पात, छुआ छूत, अंधविश्वास अंधश्रद्धा जैसी कुरीतियां समाज मे बड़े स्तर पर व्याप्त थी। संत रैदास ने इन सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए
अपने पदों और उपदेशों के द्वारा बहुत काम किया।
इन की शिक्षाओं में मुख्यतः हमें निम्न सामाजिक एवं आध्यात्मिक पहलू दिखाई देते है।

#जात पात का मुखर विरोध: उस समय समाज मे जात पात और छुआ छूत का बोलबाला था, संत रविदास ने अपने पदों के जरिए इन बुराइयों पर कुठाराघात किया। वो कहते है

जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात।
रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।

#राम रहीम सब एक : वो कहते थे राम, कृष्ण, रहीम, करीम, राघव सब एक ही ईश्वर के अलग अलग नाम है,  किसी को भी भजने से एक ही भगवान की प्राप्ति होती है। ऐसे ही वेद पुराण कुरान सब शास्त्र और ग्रंथ एक ही ईश्वर ने रचे है।

कृस्न, करीम, राम, हरि, राघव, जब लग एक न पेखा।वेद कतेब कुरान, पुरानन, सहज एक नहिं देखा ॥

#अंधविश्वास पर तंज: संत रविदास अंधविश्वासों और अंधश्रद्धा के मुखर विरोधी रहे, उन्होंने समाज मे व्याप्त सारे पाखंडवाद पर अपने पदों के माध्यम से गहरा तंज किया।

तुम कहियत हो जगत गुर स्वामी।
हम कहियत हैं कलयुग के कामी॥

#अभिमान - मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु: वो कहते थे कि मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु अहंकार ही है, जिसके चलते उसे भगवान के दर्शन नही हो पाते। मनुष्य अभिमान के साथ उस हाथी की तरह हो जाता है जो जमीन पर पड़े शक्कर के कणों को नही खा पाता, जब कि एक बिना घमंड की चींटी उसे खा जाती है। यदि मनुष्य भगवान को पाना चाहता है और असल मे भक्ति में उतरना चाहता है तो उसे अहंकार छोड़ना होगा।

कह रैदास तेरी भगति दूरि है भाग बड़े सो पावै।
तजि अभिमान मेटि आपा पर पिपिलक हवै चुन खावै।

#गुरुग्रंथ साहिब में 40 पदों को स्थान: सिखगुरु  अर्जुनदेव जी ने गुरूग्रंथ साहिब में संत रविदास के 40 पदों को स्थान दिया, इससे साबित होता है कि उस समय संत रैदास का समाज मे कितना बड़ा स्थान था।
भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई के गुरु संत रविदास एक महान समाजसुधारक थे, उनका पूरा जीवन हम सब के लिए प्रेरणास्रोत है।
संत रविदास
---------------

माघ पूर्णिमा को काशी में
था एक संत पैदा हुआ
नाम था रविदास इनका
संवत 1433 में जन्म हुआ ।

समाज की कुरीतियों पर
करारा कुठाराघात किया
जात-पात का अंत करने में
रैदास ने बहुत काम किया ।

अपने रूहानी वचनों से
सब का मन मोह लिया
एकता और भाईचारे से
समाज को नवदर्शन दिया ।

मन चंगा ते कठौती में गंगा
जैसे इन्होंने पद थे रचे
अंधविश्वास अंधश्रद्धा पर
अपनी लेखनी से तंज कसे ।

राम कृष्ण रहीम सब एक 
अलग अलग बस नाम
वेद पुराण कुरान सब ग्रंथ
करते एक का गुणगान ।

अभिमान बड़प्पन तजो
बस तो ही मिलें भगवान
गर अहंकार हावी रहा
ना बन पाओगे इंसान ।

अर्जुनदेव ने गुरुग्रंथ में
दिया 40 पदों को स्थान
रामानंद गुरु मीरा शिष्या
ऐसे थे ये पुरुष महान ।

आओ ऐसे संत के चरणों मे
अपना शीश नवाएं हम
आज जयंती पर मिलकर
श्रद्धा के पुष्प चढ़ाएं हम ।।


खट्टर सरकार का खूंटा उखाड़ेंगी आंगनबाड़ी वर्कर्स : नवीन जयहिन्द


जो टर्मिनेट करने की धमकी खट्टर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को दे रही है कही ऐसा न हो कि हमारी आंगनबाड़ी की माताएं बहने खट्टर सरकार को ही न टर्मिनेट करदे:नवीन
करनाल : डॉ प्रवीण कौशिक
बीते सोमवार आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सेक्टर-12 फव्वारा पार्क ,करनाल में एक रैली का आयोजन किया। जिसमे नवीन जयहिंद ने 11 हजार रुपये दानराशि व एक समर्थन पत्र दिया। जिसमे उन्होंने लिखा कि मैं पूरे तन-मन-धन के साथ अपनी आंगनबाड़ी की माताओ-बहनो का समर्थन करता हूँ। और सरकार से अपील करता हूँ कि मुख्यमंत्री खट्टर साहब जल्द से जल्द हमारी आंगनबाड़ी की माताओ- बहनो की मांग को पूरा करे।

जयहिन्द ने कहा कि अगर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांग नही मानी है तो सभी वर्कर्स व हेल्पर्स खट्टर सरकार का खूंटा उखाड़ने को तैयार है। एक तो प्रदेश में पहले से ही इतनी बेरोजगारी है व जिनके पास रोजगार है उनके रोजगार भी बंद करवाने में लगी हुई है सरकार। साथ ही बताया कि जो टर्मिनेट करने की धमकी खट्टर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को दे रही है कही ऐसा न हो कि हमारी आंगनबाड़ी की माताएं बहने खट्टर सरकार को ही न टर्मिनेट करदे।

जयहिंद ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर तो कोई मांग कर ही नहीं रही है | ये तो सिर्फ सरकार द्वारा ही की गई घोषणाओं को लागू करवाने की बात कह रही है | प्रदेश सरकार जहाँ महिला सशक्तिकरण का नारा दे रही है तो वही प्रदेश की महिलाये पिछले दो महीने से कड़कती ठण्ड में अपने घर –परिवार को छोड़ कर सरकार द्वारा किये वायदे को याद दिलाने के लिए धरने पर बैठी है | सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि प्रदेश की महिलाओं को यूँ सडकों पर उतरना पड़ रहा है और अगर सरकार महिलाओ की मांग नही मानती है तो मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।
जब प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की है और अब वो खुद ही इससे लागू नही कर रहे है तो इससे ज्यादा निरकुंश सरकार नहीं हो सकती है | आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर जनता की सेवा का काम करती है तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार का कर्तव्य बनता है | सरकार दुर्घटना होने पर इनके इलाज का भार उठाये व् आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें |
जयहिंद ने कहा कि डिजिटल भारत के नारे लगाने वाली व् करोड़ो रूपये विज्ञापन पर खर्च करने वाली सरकार जब आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर को मोबाइल नहीं दिला सकती तो इस ढकोसले को बंद करें |
जयहिंद ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का सीधे तौर पर शोषण कर रही है | किसान भी एक साल तक धरने पर रहे थे, ऐसे ही आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को एक साल तक धरने पर बैठना होगा तभी धृतराष्ट्र सरकार को आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का दर्द दिखाई देगा |
जयहिंद ने कहा कि पूरे हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को हर रोज मुख्यमंत्री , सांसद  व् विधायकों के घर पर हर रोज गोबर पहुँचाना होगा व् जहाँ भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो दो – दो गोस्से जरुर देकर आये |जयहिंद ने आगे कहा कि वे आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों के साथ तन–मन –धन से उनके संघर्ष में साथ खड़े है |
इस मौके पर शोएब आलम,अनिल हिंदुस्तानी,अनूप सन्धु,महेन्द्र राठी,जिले सिंह, विनोद बीबियान, हरपाल क्रांति, पीयूष बूरा मौजूद रहे।

Monday, 14 February 2022

नपा द्वारा स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सफाई निरीक्षक राहुल को भी सम्मानित किया गया
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौङा दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दौरान स्वच्छ स्कुल, स्वच्छ हस्पताल,स्वच्छ होटल  की स्वच्छ प्रतियोगिता करवाई गई ।
 जिसमें पार्थ पब्लिक प्रथम ,महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल द्वितीय, राजकिय कन्या तृतीया स्थान पर रहें।
 राजरतन हस्पताल प्रथम, भगवती चन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल द्वितीय, सी एस सी  घरौङा  तृतीय स्थान प्राप्त किया।
 होटल गार्डन में ए आर बी   वाटर पार्क नें प्रथम, हननी गार्डन द्वितीय, ख़ुशी गार्डन तृतीय स्थान प्राप्त किया   व  स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सफाई निरीक्षक राहुल को भी सम्मानित किया गया है।
  सभी को उप मण्डल अधिकारी अभय सिंह जांगड़ा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे पायदान पर रह सके इस उदेश्य से नगरपालिका स्वच्छ प्रतियोगिताएं करवाती हैं। ताकि शहर को साफ सुथरा बनाया जा सके।
 इस मोके पर नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा, एस एम ओ  मुनीष गोयल, डॉ विनोद गुप्ता,
स्वच्छ भारत मिशन के मोटिवेटर रेणू भूषण व राजेश कुमार, सफाई निरीक्षक राहुल व अन्य मौजूद रहे।

आदमी की फ़ितरत मतलबी

- अभिषेक शर्मा, अधिवक्ता,घरौंडा
आदमी की
फ़ितरत मतलबी
अतिपरिचयात
भवति अवज्ञा
पहले ऊँगली
पकड़ेगा फिर
कंधे पर बैठेगा
आदमी की
फ़ितरत अजीब है
पहले आप बोलेगा
फिर तुम बोलेगा
फिर सीधे से
तू पर उत्तरेगा
मैंने भी देखा है
तुमने भी झेला होगा
मर्यादाएँ लाँघते लोगो को
पहले अपना बनाते है
फिर अपना बनते है
दिखावे कै पैरी पौना
लम्बे लम्बे लेट प्रणाम
आदमी तो आदमी
भगवान के
सामने भी नौटंकी 
जारी है
चीख रहे है
चिल्ला रहे
दर्शन के लिए
शॉर्टकट चाह रहे है
जैसे भगवान को
कुछ पता ही नही है
काम पड़ा आपसे
लम्बे पड़ गये
काम ख़त्म 
आप कौन
ये आदमी की
कैसी फ़ितरत है
सोचता हूँ 
इमदाद करूँ
पर क्यों करूँ 
पिछले दो दशकों में
कितने स्वार्थी
दोस्तों चेलों से
बमुश्किल मुक्ति
पाई है
अब डर लगता है
किसी को क़रीब
लाने से 
किसी के क़रीब
जाने से
जिसे मारा
अपनो ने मारा
जिसने मारा
अपना बनकर 
मारा
इसलिए 
विष अच्छा है
विश्वास नही 
पर फिर सोचता हूँ
विश्वाशम फलदायकम
क्यों सोचता हूँ ?
मतिभ्रम है
या मेरा परारब्ध !

Sunday, 6 February 2022

जनिए कितनी पेंशन मिल रही है पूर्व विधायकों को

चंडीगढ़
 आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने गत 8 अक्टूबर को पूर्व विधायकों की पेंशन की राशि जानने के लिए हरियाणा विधानसभा में आरटीआई लगाई थी, इस संबंध में विधानसभा सचिवालय के राज्य जन सूचना अधिकारी एवं सीनियर लॉ ऑफिसर शोभित शर्मा ने 30 अक्टूबर को पत्र द्वारा सूचनाएं भेजी, जिससे खुलासा हुअा कि हरियाणा के कुल 262 पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन पर प्रति वर्ष 22.93 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं। कपूर ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन में दो सौ प्रतिशत से ज्यादा तक की वृद्धि की गई है। जहां पांच वर्ष पहले इनकी न्यूनतम मासिक पेंशन 20,250/- रूपये प्रति माह थी। वहीं अब यह न्यूनतम मासिक पेंशन 51,750/- रूपये हो चुकी है। कुल 161 पूर्व विधायकों को 51,750 रूपये मासिक पेंशन दी जा रही है। जबकि 39 पूर्व विधायकों को 90,543/- रूपये प्रति माह पेंशन मिल रही है।
वहीं जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को हर माह 2.22 लाख रूपये पेंशन बतौर पूर्व विधायक दी जा रही है।जेल बंद अजय चौटाला को 51,750/- रूपये पैंशन मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विधवा जसमा देवी को डबल पैंशन मिल रही है। 
खुद पूर्व विधायक होने के नाते जसमा देवी को 51,750 रूपये प्रतिमाह तथा पूर्व मुख्यमंत्री की विधवा होने के नाते 99,619 रूपये प्रतिमाह पारिवारिक पैंशन मिल रही है। विश्व के सबसे अधिक धनी उद्योगपतियों की सूची में शामिल व जिन्दल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल को प्रतिमाह 90,563/- रूपये पैंशन मिल रही है। जबकि वह 642 अरब रूपए(8.8 अरब डॉलर) सम्पति की मालिक भी हैं।

Saturday, 5 February 2022

बेटियों को अपने घर में पूरा मान सम्मान दें और किसी भी तरह की दिक्कतें ना आने दें: वीरेंद्र राठौर

शिव शक्ति सेवा मंडल का 20वां सामुहिक विवाह महोत्सव संपन्न, 11 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, कांग्रेस नेता विरेंद्र राठौर ने दिया नव दंपतियों को आशीर्वादघरौंडा: प्रवीण कौशिक
शिव शक्ति सेवा मंडल की ओर से 20वें सामुहिक विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 11 कन्याओं की शादियां करवाई गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद किया और उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की। वहीं संस्था की ओर से कन्याओं को जरूरत का सामान भी दिया गया है। राठौर ने संस्था के कार्य को सराहनीय बताया और कहा कि सामुहिक विवाह की यह परंपरा 20 सालों से करती आ रही है। उन्होंने खुशी की बात है कि घरौंडा क्षेत्र के लोग अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक है।शनिवार को नई अनाज मंडी में आयोजित शिव शक्ति सेवा मंडल के सामुहिक विवाह महोत्सव में 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। पंडितों ने मंत्रोच्चारण किया और अग्नि को साक्षी मानकर नवदंपतियों ने सात फेरे लिए। कन्याओं को आशीर्वाद देने के लिए शहर के समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के लोगों के साथ-साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र राठौर भी पहुंचें। 
मुख्यातिथि विरेंद्र राठौर ने कहा कि संस्था आज तक 204 कन्याओं की शादियां करवा चुकी है। संस्था का यह कार्य इलाके के लोगों की समाजेवा की भावना को प्रदर्शित करता है। उन्होंने वर पक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि इन बेटियों को अपने घर में पूरा मान सम्मान दें और किसी भी तरह की दिक्कतें ना आने दें।बेटियों को दिया जरूरत का सामान-
संस्था की तरफ से 11 कन्याओं को जरूरत का सामान दिया गया। जिसमें बैड, अलमारी, सेंटर टेबल, कुर्सी, मेज, लेडिज सूट, जेंटस सूट सहित 45 प्रकार के सामान दिए गए है। संस्था के प्रधान डॉ. रमेश शर्मा ने बताया कि संस्था लोगों के सहयोग से कार्य करती है। हरियाणवी सांग के माध्यम से लोग दान कार्य करते है। हरियाणवी सांग से हमारी हरियाणवी संस्कृति को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम बड़े ही अच्छे तरीके से संपन्न हुआ है।एक-दूजे संग वैवाहिक सूत्र में बंधे 11 जोड़े-
20वें सामुहिक विवाह महोत्सव में कविता समालखा संग विक्रम गढ़ीखजूर, प्रियंका गन्नौर संग सुशील करनाल, कमला मुबारकाबाद संग सागर फत्तूपुर, मनीषा मुबारकाबाद संग निकलसन जोन घरौंडा, मंजू रामनगर संग रिंकू सदरपुर, रजनी बृचपुर संग राहुल करनाल, तन्नु रंदौली संग राजकुमार फैजलीपुर माजरा, रितु गगसीना संग सागर जुंडला, सोनिया समालखा संग रणजीत मलिकपुर गादियान, शर्मिला भरतपुर संग संजय झुंडपुर तथा शमां देवी बसताड़ा संग किरणपाल हाबड़ी का विवाह हुआ।इस मौके पर संस्था के संरक्षक चेतन देव शर्मा, डॉ. रामू, डॉ. प्रवीण कौशिक, सुरेंद्र सिंगला, दीपक शर्मा, कुलदीप कैमला, अशोक भटनागर, रोहित गोयल, धीरज भाटिया, कमल कांत धीमान, पुष्कल टक्कर, राज सिंगला, पंडित सतपाल सिंह व अन्य मौजूद रहे।
 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...