निसिंग,कौशिक
गांव बस्तली के ओवरफ्लो तालाबों की समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को पंचायती राज के अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने निरीक्षण किया। वहां मौजूद पंचायती राज एसडीओ लव कुमार, जेई राजेश नरवाल व ग्राम सचिव मुकेश कुमार को निर्देश देते हुए वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि सडक़ के पास चार दिवारी बनाई जाए, तालाब की जेसीबी मशीन केसाथ अच्छी तरह से खुदाई करवाई जाए। जिससे दोबारा तालाब ओवरफ्लो न हो। उन्होंने वहां पहुंचे ग्रामीणों को कहा कि तालाब में आने वाले गंदे पानी को कुछ समय के लिए रोका जाए। जिससे तालाब की खुदाई के कार्य में किसी प्रकार की समस्या ना आए और तालाब को सौंदर्यकरण का रूप दिया जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य बरसात के मौसम से पहले किया जाए। इस दौरान वहां मौजूद ग्राम सरपंच प्रदीप कुमार, पंच प्रदीप सिंह, पूर्व सरपंच अनिल कुमार, किसान संघ जिला अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, नम्बरदार धर्मपाल, प्रोग्रेसिव किसान जोगिंद्र सिंह, युवा किसान अंकित चौधरी, शिवनंदन शर्मा, सोहन शर्मा, अंर्तराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कृष्ण उर्फ पप्पू, नंबरदार रामपाल ,सुरेंद्र दिनदयाल,मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन मुकेश गोयल व राजेंद्र भांबड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने वर्षों से बदहाली के आंसू बहा रहे राजकीय प्राईमरी स्कूल के पास स्थित बेहड़ी वाले ओवरफ्लो तालाब की पानी निकलवाकर इस समस्या समाधान करावाने के लिए उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र का आभार व्यक्त किया। उसके बाद ग्राम सरपंच प्रदीप कुमार ने वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र को कोऑपरेटिव सोसायटी में खड़ा गंदा पानी व बेहड़े वाले तालाब की खुदाई करवाकर कोऑपरेटिव सोसायटी में आने वाले पानी की निकासी करवाने की बात कही और बाइस चेयरमैन ने जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया। ग्राम सरपंच प्रदीप कुमार ने चेयरमैन को बताया कि गांव में भाजपा सरकार के सहयोग से बहुत विकास कार्य करवाएं गए है,लेकिन कई वर्षों से ओवरफ्लो तालाब के कारण गामीणों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा था आपके सहयोग से इनकी समस्या भी जल्द हल हो जाऐगी।
इस मौके पर पहलवान अशोक, प्रताप सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य सतीश कुमार, यशबीर, सुखविंद्र, ऋषि पाल, विरेंद्र कुमार, बलविंद्र, सुभाष, रमेश कुमार, जसवंत ,सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कोच,पाला जांगड़ा बरास, अमीर सिंह मल्ली, विकास राणा अमुपुर सहित अन्य ग्रामीण ने प्रदेश वाइस चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीण क्षेत्र में जल भंडारण का एक मात्र साधन, हमारी प्राचीन धरोहर तालाब।
स्वच्छ मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने ग्रामीणों को कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्राचीन धरोहर रहे जल भंडारण के एकमात्र साधन तालाबों को बचाने की कवायद प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बस्तली सहित अन्य गांवों में भी प्राचीन तालाब को फिर से वजूद में लाने के लिए बदहाली के आंसू बाहा रहे तालाबों का गंदा पानी निकलवाकर कार्य शुरू करवा दिया गया है। गांव बस्तली में कई वर्षों से ओवरफ्लो तालाब का गंदा पानी सडक़,स्कूल व आंगबाड़ी केंद्र में जमा हुआ था। इस पानी की निकासी एक किसान के खेत में करवाकर गंदे पानी को निकाला गया है और तालाब की खुदाई व सडक़ के पास चार दीवारी बनवाकर इसे सौंदर्यकरण का रूप दिया जाऐगा। जिससे ग्रामीणों को गंदगी से जल्द ही छुटकार मिल जाएगा।
सडक़ पर अवैध कब्जा जमाए बैठे कबाड़ी को प्रदेश वाइस चेयरमैन ने लगाई फटकार।
बस्तली से अमुपुर की और जाने वाली सडक़ पर बस्तली गांव का एक कबाड़ी सडक़ पर कबाड़ डालकर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठा था और वहां से गुजर रहे स्वच्छ भारत मिशन के चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कबाड़ी को जल्द सडक़ से अपना सामान हटाने के लिए उसे फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कबाड़ी के सामान सडक़ पर पड़ा होने के कारण आमजन व वाहन चालाकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 18 फीट की सडक़ से एक वाहन बड़ी मुश्किल से निकलपाता है। उन्होंने कबाड़ी नरेश को जल्द सडक़ खाली करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा सडक़ पर सामान पड़ा मिला तो तुमहारे खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
------------------------–––----------------------------------
केंद्र की तरह सबका साथ,सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही प्रदेश सरकार:विकास राणा।
निसिंग,कौशिक
केंद्र की तर्ज पर सबका साथ सबका किास के सिद्धांत पर प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार काम कर रही है। प्रदेश मुख्यमंत्री मोदी संकल्प से सिद्धि मंत्र को अपनाते हुए प्रदेश में कार्य कर रहे है। शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष विकास राणा बैठक में बोल रहे थे। बैठक में पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र के सामने अमुपुर माजरा गौशाला में शैड व ओम जिम बनवाने की बात रखी। जिससे गौभक्तों को इसका फायदा मिल सके और गाय के लिए शैड बनवाया जाए जिससे गाय गर्मी के मौसम में उनका बचाव हो सके। चेयरमैन ने सभी कार्य जल्द करवाने का आश्वास दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में देश व प्रदेश को एक नई दिशा देने का काम किया है। भाजपा पार्टी का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पूरी ईमानदारी से समान रूप से हर क्षेत्र का विकास कार्य करवाना है। इससे पूर्व की सरकार ने रोजगार व विकास कार्यो को लेकर जाति , क्षेत्र विशेष को तवज्जों देती थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सभी विषमताओं से प्रदेश मुक्त प्रदेश बनाने में लगे हुए है। प्रदेश गरीबी ,भ्रष्टाचार,सम्प्रदायवाद व जातिवाद से मुक्त बनाने में लगे हुए है। इस मौके मार्किट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन मुकेश गोयल, प्रताप, जगदीश राणा, जसवंत, भीम,सोनू राणा, पाला जांगड़ा,शक्ति राणा, गोलू शर्मा, शेखर राणा सहित अन्य मौजूद रहे।