10000

Wednesday, 31 March 2021

शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन

विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर का अनन्य योगदान रहा:
प्राचार्या सुषमा देवगन 
करनाल:प्रवीण कौशिक
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल दयाल सिंह कॉलोनी करनाल की शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या सुषमा देवगन, मुख्य अध्यापिका प्रिया कपूर सहित सुनीता बंसल, संगीता सिंह, आरती वोहरा, मीरा मल्होत्रा, प्रेम सिंह ठाकुर, गुरचरण सिंह, विनय कुमार, अशोक सेठी, गीता, डॉ केवल कृष्ण अनुज सेठी, सहित सभी स्टाफ के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्राचार्या सुषमा देवगन ने कहा कि विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में शैक्षिक सलाहकार रमेश लाठर का अनन्य योगदान रहा। उन्होंने सदा सभी स्टाफ के सदस्यों को परिवार के रूप में एक सूत्र में बांधे रखा और सब का मार्गदर्शन किया। 1988 में विद्यालय में बतौर अंग्रेजी शिक्षिका के नाते पदार्पण हुआ और अपने 33 वर्ष के कार्यकाल में संयोजिका, मुख्य अध्यापिका, प्राचार्या एवं शैक्षिक सलाहकार के रूप में विभिन्न पदों को सुशोभित किया। उन्होंने कहा कि जब विद्यालय एक पौधे के रूप में था और अब इनके मार्गदर्शन में एक वट वृक्ष का रूप ले लिया है। जिसकी शाखाओं पर फल के रूप में हजारों बच्चे शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सेवानिवृत्ति के अवसर पर रमेश लाठर ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने इस विद्यालय में अपने 33 वर्ष के कार्यकाल में विभिन्न पदों पर रहकर पूरी मेहनत, लगन और ईमानदारी से कार्य किया और सबको मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों के लिए संदेश दिया कि बच्चे हमेशा अनुशासन में रहें और स्वाध्याय करने का स्वभाव बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता गुरुजनों एवं अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने प्रबंधन समिति एवं स्टाफ के सदस्यों का अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। दयाल सिंह कॉलेज ट्रस्ट सोसायटी  एवं प्राचार्य सहित स्टाफ के सदस्यों ने उनके भावी  जीवन के लिए शुभकामनाएं दी ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...