10000

Thursday, 25 March 2021

पटेल मार्किट में हथियारबंद युवकों ने एक दुकानदार से लूटपाट करने का प्रयास

दुकानदार के विरोध पर लूटेरों ने दुकानदार के  दो परिजनों पर हमला पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए।
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
वीरवार की देर रात लगभग आठ बजें पटेल मार्किट में हथियारबंद युवकों ने एक दुकानदार से लूटपाट करने का प्रयास किया। दुकानदार व उसके परिजनों के विरोध करने पर लूटरों ने खाली हाथ भागना पड़ा। दुकानदार के विरोध पर लूटेरों ने दुकानदार के  दो परिजनों पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए।
 घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। लूटपाट की घटना से दुकानदारों में दहशत को माहौल पनप गया।  घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामलें की जांच आरंभ कर दी है।
घरौंडा को रहने वाला सुभाष गर्ग पटेल मार्किट में 
किरयाने के सामान का होलसेलर है। वीरवार को लगभग आठ बजें सुभाष गर्ग दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था और उसके दो परिजन दुकान से बाहर खड़े थे।  इसी दौरान तीन युवक बाईक पर सवार होकर मार्किट में  पहुंचे। एक युवक तलवार लेकर दुकान के अदंर घुसा और उसने दुकान के  काउंटर पर तलवार रख दी। दुकानदार भांप गया कि युवक लूटपाट की नीयत से दुकान पर पहुंचे है। दुकानदार ने लुटेरे का विरोध किया। इसी दौरान युवक ने तलवार से दुकानदार पर हमला बोल दिया । दुकानदार ने अपने बचाव में तलवार के आगे अपनी कुर्सी आगे अड़ा दी। दुकान पर झगड़ा होता देख उसका  चक्षु गर्गं दुकान पर पहुंचा। उसने युवक को पकडऩे का प्रयास किया,तो दुसरा लूटेरा दुकान में पहुंच गया और उसने चक्षु गर्ग पर चाकू से  हमला कर दिया। उसी समय  दुकानदार का तीसरा भाई ऋषभ गर्ग भी दुकान पर पहुंच गया। हाथपाई में तीसरे लुटेरे ने ऋषभ गर्ग पर भी चाकू से हमला कर दिया। दुकानदारों के विरोध के बाद लुटेरे भागने पर मजबूर हो गए। मामला बढ़ते देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और  घायलों दुकानदारों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामलें की जांच की।
थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि पटेल मार्किट में एक दुकान पर तीन युवकों ने एक दुकान पर लूटपाट करने की सूचना मिली है। जिसमें दुकानदार व उसके दो परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया है। मामलें की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...