10000

Thursday, 18 March 2021

शुरू होगा नगरपालिका में वोट बनाने का कार्य 19 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा वोट बनाने का कार्य:रविप्रकाश

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगरपालिका चुनावों को लेकर कवायद शुरू हो गई है। जिसके तहत 19 मार्च से नगरपालिका के वोट बनाने का कार्य शुरू होगा, जो आगामी 15 अप्रैल तक चलेगा। घरौंडा नगरपालिका के सचिव रविप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी 2021 को क्वालीफाई तिथि मानकर नगरपालिकाओं के वोट बनाने का कार्य 19 मार्च से 15 अप्रैल तक किया जाएगा। जिसका अंतिम प्रकाशन सात जून को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को प्रकाशन का ड्राफ्ट तैयार होगा और 26 अप्रैल तक दावे व आपत्ति पुनरीक्षण अधिकारी के पास दर्ज कराए जा सकते है। परन्तु 17, 18, 21 व 24 अप्रैल को छुट्टी के दिन दावे व आपत्तियों के निपटान का कार्य नहीं होगा। 
उन्होंने बताया कि 15 मई तक दावे व आपत्तियों के निपटान की अंतिम तिथि होगी, 17 मई तक जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पुनरीक्षण अधिकारी के दावे व आपत्तियों की अपील की जा सकती है, 20 मई तक इनका निपटान होगा। परन्तु 14, 15 व 16 मई को छुट्टी के दिन यह कार्य नहीं होगा। अंतिम प्रकाशन 7 जून को किया जाएगा। 
उन्होंने बताया कि वोट बनवाने के इस कार्य के लिए घरौंडा की एसडीएम डॉ. पूजा भारती को घरौंडा नगरपालिका के लिए पंजीयन अधिकारी बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...