10000

Friday, 26 March 2021

होली पर विशेष: कविता रंगों की जो सब पर करें बौछार, खुशियों से जो भर दे घर संसार

अपनों से अपनों को मिलाएं  जो हर बार
दूर परदेसी को भी खींचकर जो लाए अपने द्वार 
दोस्तों संग फिर से जीने का मौका दे जो बार बार
 ऐसा होता है होली का शुभ त्योहार

रंगों की जो सब पर करें बौछार 
खुशियों से जो भर दे घर संसार
 हर तरफ फैलाएं जो प्यार ही प्यार 
ऐसा होता है होली का शुभ त्योहार

बचपन में जिसका, रहता था बेसब्री से इंतजार
जा जा कर घर दोस्तों के , रंगते थे उनको बार-बार 
नए कपड़े पहन कर मिलते थे गले ,हम सब यार
बड़े बुजुर्गों का भी लेते थे आशीष हर बार

होली साथ अपने लाती है ,भूली बिसरी यादों की सौगात
रहते थे कितने खुश हम ,ना होती थी दुख की कोई बात
जेब खाली रहने पर भी, कम नहीं होती थी अपनी औकात
जिंदगी की सबसे सुनहरी होती थी ,हमारी दिन - रात

एक बार फिर, प्यार और भाईचारे वाली होली है आई 
इसबार कोरोना से बचाव हेतु, डिजिटल होली खेले हम सब भाई 
"रौशन " कहे ,चलो प्यार के रंग में आज सबको रंग डाले 
आओ मिलकर नफरत को, हम सब अपने जीवन से निकाले

👉राकेश रौशन

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...