कोहंड के पास नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मंगलवार की शाम घरौंडा के अराईपुरा रोड पर रहने वाला 28 वर्षीय साहिल पुत्र नरेश कुमार अपनी स्कूटी पर सवार होकर पानीपत की तरफ जा रहा था। जैसे ही साहिल कोहंड के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को साइड मार दी। साइड लगने से स्कूटी चालक ने संतुलन खो दिया और हाइवे पर जा गिरा। सड़क पर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हादसा होता देख ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गंभीर हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
घायल साहिल ने बताया कि वह पानीपत किसी काम से जा रहा था और ट्रक ने उसकी स्कूटी को साइड मार दी। जिसकी वजह से उसे कई जगह चोटें आई है। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए युवक को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि कोहंड के पास स्कूटी के एक्सीडेंट की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment