10000

Friday, 19 March 2021

सांसद के पिता के निधन पर मुख्यमंत्री सहित विभिन्न संगठनों ने जताया शोक


पंचतत्व में विलिन हुए समाजसेवी सतगुरू दास शर्मा, निगम बोध घाट पर किया गया संस्कार
रोहतक,कौशिक
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के पिता समाजसेवी सतगुरू दास शर्मा शुक्रवार को पंचतत्व में लीन हो गए। उनके निधन पर विभिन्न राजनीजिक, सामाजिक, शैक्षणिक व धार्मिक संगठनों के अलावा मुख्यमंत्री ने शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सतगुरू दास शर्मा की अंतिम यात्रा में लोगों का हजुम उमड़ पड़ा और नम आखो से उन्हें श्रद्धांजलि दी। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्र्जर, सांसद रमेश कौशिक, राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, सांसद डीपी वत्स, सांसद रामचंद्र जांगड़ा विधायक मोहन बढोली,   रोहतक जिला अध्यक्ष अजय बंसल झज्जर जिला अध्यक्ष  विक्रम कादयान  सीनियर डिप्टी मेयर राज कमल सहगल बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश शर्मा सहित कई भाजपा के पदाधिकारियों व प्रशासन के अधिकारियों ने निगम बोध घाट पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पीत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि सतगुरू दास शर्मा धार्मिक व संत प्रवृति के धनी थे और उन्होंने हमेशा ही प्रत्येक व्यक्ति की हर संभव मदद करने का प्रयास किया है। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...