घरौंडा,प्रवीण कौशिकबजट सत्र में सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के साथ अन्य मुद्दे रखने के लिए विधायक हरविंद्र कल्याण को काफी समय दिया है।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
बजट सत्र में जिला करनाल के लिए 15 सौ करोड़ से बनने वाले पूर्वी बाईपास,हवाई अड्डे का विस्तार व करनाल से दिल्ली तक रैपिड रेल की स्वीकृति होने पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। इसी के साथ विधायक ने बजट को विकास के पथ पर आगे बढ़़ाने वाला शानदार,बहुआयामी और एतिहासिक बताया। बजट सत्र में विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में लिए काफी मांगे प्रमुखता से उठाई है। जिसको पूरा करने के लिए संबंधित मंत्रियों ने आश्वासन दिया। विधायक कल्याण ने कहा कि जिनकी प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। जिससे पूरे इलाके की तरक्की के रास्ते खुलेंगे।बजट सत्र में सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के साथ अन्य मुद्दे रखने के लिए विधायक हरविंद्र कल्याण को काफी समय दिया है। जिसमें विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अह्म मुद्दे रखे। जोकि लोगों के काफी महत्व रखते है। विधायक ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर बजट में हुई सभी बातों का विस्तार से पत्रकारों के समक्ष रखते हुए कहा कि विधानसभा की समितियों और अधिक प्रभावी कैसे हो, उसके लिए पीएसी के अध्यक्ष के रूप में की बात रखी । विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनके मंत्रिमंडल के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ अपनी बात को प्रमुखता से उठाया। प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो बजट पेश किया है,वह बजट हरियाणा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने वाला शानदार,बहुआयामी और ऐतिहासिक बजट है। जिससे आत्मनिर्भर भारत की सोच स्वास्थ्य,कृषि,रोजगार के साथ-साथ अंत्योदय योजना के तहत हरियाणा के अंतिम व्यक्ति के उत्थान पर फोकस करेगा। िइसी के साथ बजट सत्र में उपमंडल कार्यालय पर आवासीय भवन निर्माण,सीएचसी में 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड करने की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। यमुना बेल्ट के साथ लगते डार्क जोन ने नए कन्केशन व बिजली कन्केशन देने की वकालत की। इसी के साथ विधायक ने गांव बसताडा के स्टेडियम इंडोर स्टेडियम या मल्टी स्पोर्टस हाल बनाने की मांग रखी। जिस पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।ये है जिला करनाल की बड़ी परियोजना।बजट सत्र में विधानसभा क्षेत्र को काफी लाभ देने वाली करनाल से दिल्ली तक रैपिड परियोयजना,करनाल जिले के गांव कलवहेडी में हवाई अड्डे का विस्तार होने वाली परियोजना की स्वीकृति हो गई है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि 15 सौ करोड की लागत से पूर्वी बाईपास का निमा्रण कराया जाएगा। जोकि हाईवे से कुटेल मेडीकल यूनिवर्सिटी को जोड़ते हुए कर्ण लेक के पास मिलेगा। तथा दूसरी ओर हाईवे से करनाल-मूनक रोड तक जाएगा। माना जा रहा है बजट सत्र में रखी गई सभी बातों से विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा।
No comments:
Post a Comment