महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की ओर से बड़ौली गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुखजिंदर कौर द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया ।
उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते थे कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही हैं । उन्होंने कहा कि हमें मजबूत होकर कार्य करना चाहिए और अपनी लड़कियों की शिक्षा-दीक्षा पर पूरा जोर देना चाहिए ।
प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस , मटका रेस , आलू चम्मच रेस व रेसिपी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कचरौली , बडौली , महमदपुर , ददलाना , फरीदपुर और बाबरपुर गांव की महिलाओं ने भाग लिया । जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनीता चौधरी , आंगनवाडी वर्कर कांता देवी , देवकी , रोहिणी , पिंकी , कमलेश , सरला , रामकली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही ।
No comments:
Post a Comment