स्वच्छता दस्ता कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव जुण्डला में चलाया गया सामूहिक श्रमदान , स्वच्छता को जन आन्दोलन का रूप देने की अपील
करनाल:प्रवीण कौशिक:
करनाल जिला में उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा उपमण्डल के गाँव जुण्डला में स्वच्छता दस्ता कार्यक्रम के अन्तर्गत सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया | कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा की देखरेख में चलाया गया |
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण स्तर पर हमें स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदतों में शुमार करना होगा | स्वच्छता ईश्वर का दूसरा रूप हैं | हमें स्वच्छता के महत्व को भलीं भान्ति समझना होगा | पॉलिथीन उन्मूलन के लिए हमें अपने प्रयास ओर तेज करने होगें | आज पॉलिथीन हमारे जीवन में रचव बस गया है हमें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इसका बहिष्कार या कम से कम उपयोग करना होगा | आज गांव में पॉलिथीन एक बडी़ समस्या व चुनौती बन गया हैं |
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को हम सभी ने मिलकर पूरा करना है। साफ-सफाई करना हम सबकी सामुहिक जिम्मेवारी है। स्वच्छता दस्ता के अन्तर्गत श्रमदान के दौरान हम सभी को सहयोग देकर इसे हर गांव में जन आंदोलन का रूप देना होगा |
राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गांधी जी के सपने को साकार करते हुए हमें अपने व्यवहार में स्वच्छता को लाना होगा | स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूक बनाकर एक जनआंदोलन का रूप देना होगा | इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी का आह्वान किया | गांव में ग्रामीणों से आहवाहन् करते हुए उन्होंने कहा कि आप महिने में दो बार कम से कम इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करें | जब देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं सफाई करके लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते है, तब हम सबका भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें। स्वच्छता अभियान से प्रत्येक व्यक्ति की सोच बदली है। वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी के चलते सफाई का विशेष महत्व है और सब को पूरी गंभीरता से कार्य करते हुए साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आम जन मानस से आह्वान किया कि इस अभियान के साथ जुड़कर अपनी सहभागिता जरूरी है|
राजीव कुमार शर्मा ने जुण्डला के मेन बाजार में दुकानदारों से भी स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की अपिल की | इसके साथ - साथ गांव में चल रही प्राईवेट क्लिनिकस व मैडिकल लैब पर बॉयो मैडिकल वेस्ट की व्यवस्था का जायजा लिया | कई प्राईवेट चिकित्सकों को बॉयो मैडिकल वेस्ट खुले में ना फैंकने के लिए आगाह भी किया, अन्यथा भविष्य में जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं | उन्होंने बताया कि खण्ड में गुल्लरपुर, चकदा, पिंगली, कतलेहडी़, चकदा, बस्तली व थरोटा बीर माजरी में भी स्थानिय सफाई क्रमचारियों के सहयोग से स्वच्छता दस्ता के अन्तर्गत सफाई कार्यक्रम चलाया गया |
सरपंच प्रतिनिध व समाजसेवी मेहर सिंह ने कहा कि यह अभियान किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं है | यह आज समय की मांग हैं कि हम जहां पर भी रहे अपने आस -पास की स्वच्छता कायम रखे | तभी सही मायने में विकास की ओर अग्रसर हो सकते हैं | कार्यक्रम में गाँव के ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग दिया | गांवों की मेन रोड, व फिरनी पर बिखरे हुए पॉलिथीन के लिफाफों को इक्ट्ठा करने का कार्य किया |
उन्होंने गांव में पधारे अधिकारियों को पंचायत की ओर से आश्वासन दिया कि भविष्य में गांव में कहीं भी पॉलिथीन दिखाई नही देगा | इस अवसर पर सक्षम युवा रीना रानी, प्रवीण कुमार, सीमा, सन्दीप कुमार , प्रवीण कुमार, राजकुमारी, सीमा रानी, सरिता, शीतल रानी , मुकेश कुमारी , पूजा रानी रजनी , सोनिया व सफाई कर्मी सोनू सिंह, राम निवास, जोगिन्द्र, लीला देवी, बबली देवी, रविदत, रामपाल, सीन्धो देवी व राजेश व पाला राम इत्यादि उपस्थित रहें |
No comments:
Post a Comment