10000

Sunday, 25 April 2021

पांच जोड़े बंधे विवाह के परिणय सूत्र में, नवदंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे कांग्रेस नेता विरेंद्र राठौर

सहयोग इंटरनेशनल व भाविप की बरसत शाखा के तत्वावधान में हुआ सातवां सरल सामुहिक विवाहोत्सवघरौंडा,प्रवीण कौशिक
बरसत गांव में सरल सामुहिक विवाहोत्सव में पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वर-वधु ने अग्नि को साक्षी मानकर जन्म-जन्म साथ निभाने की कसमें खाई। विद्वानों ने मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे संपन्न करवाए। नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर मुख्यरूप से पहुंचें और वर-वधु के मंगलमय जीवन की कामना की और एक सुखद भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया।सामाजिक संस्था सहयोग इंटरनेशनल व भारत विकास परिषद् की बरसत शाखा के तत्वावधान में सातवां सरल सामुहिक विवाहोत्सव हुआ। बरसत गांव के रामलीला ग्राउंड में आयोजित पांच कन्याओं के सामुहिक विवाह समारोह में गांव गरड़ के शिवकुमार व बरसत की सविता, कचरौली के राकेश व कलेहड़ी की नरगिश, महम्मदपुर के रिंकू व बाबरपुर की गंगा, आटा के पवन व भरल की अरिति तथा काबड़ी के अशोक कुमार व कश्यप डेरा की काजल विवाह के परिणय सूत्र में बंधी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर, सम्माननीय अतिथि पालाराम नंबरदार बसी, विशेष आमंत्रित अतिथि, भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक आनंद व प्रांतीय संयोजक कपिल अत्रेजा तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सहयोग इंटरनेशनल के प्रांतीय अध्यक्ष प्रणव जावा सहित संस्था के पदाधिकारियों ने नवदंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया।राठौर ने कहा कि संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से एक पुनीत कार्य किया गया है। ग्रामीण आंचल में इस तरह के कार्यक्रम दूसरों के लिए भी प्रेरणा होते है। इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए, ताकि प्रत्येक वर्ग को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके। कार्यक्रम के दौरान युवा कलाकारों की टीम ने लघु नाटिका के माध्यम से बेटी और बहु की महत्ता बताई। संस्था की ओर से कन्याओं को घरेलु सामान भी दिया गया। अंत में मुख्यअतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर संजीव वशिष्ठ, सुधीर कौशिक, मोहिंद्र सोनी, नरेंद्र चावला, कमल कांत, धीरज भाटिया, अनिल सैन, सरपंच सोहन राणा जमालपुर, प्रवेश कुमार, पुरूषोतम सेठी व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...