मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी में डीएफएसी व स्टेट वेयर हाउस ने गेहूं खरीद का कार्य शुरू कर दिया है। तीनों एजेंसियों ने आज लगभग एक लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। डीएफएससी और वेयर हाउस के लिए बारदाना भी पहुं रहा है और लिफ्टिंग का कार्य भी चल रहा है। अभी तक लगभग 70 हजार क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कमजोर लिफ्टिंग व्यवस्था व बारदाने की किल्लत के कारण बंद हुआ गेहूं खरीद का कार्य फिर शुरू हो गया है। सरकारी एजेंसी स्टेट वेयर हाउस और फूड सप्लाई ने मंगलवार को लगभग 87 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की है, जबकि हेफैड एजेंसी द्वारा 14 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। हालांकि वेयर हाउस के पास बारदाने की 65 गांठ पहुंची है, जबकि मंगलवार रात तक फूड सप्लाई के पास लगभग 250 गांठे आने की उम्मीद है। गेहूं की लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मार्किट कमेटी अधिकारियों की माने तो अब तक लगभग 70 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है।
बारदाने की शोर्टेज का मुख्य कारण यूपी से हुई गेहूं की ट्रेडिंग का माना जा रहा है। मंडी में भारी मात्रा में ट्रेडिंग का कार्य हुआ है। मार्किट कमेटी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक हेफैड 2.60 लाख क्विंटल, डीएफएससी करीब चार लाख क्विंटल तथा वेयर हाउस ने पौने दो लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। तीनों एजेंसियों द्वारा खरीद का टोटल लगभग साढ़े आठ लाख क्विंटल बनता है, जबकि पिछले वर्ष पूरे सीजन के दौरान मंडी के कुल 18 लाख कट्टे गेहूं पहुंची थी और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन में लगभग 25 लाख कट्टे मंडी में पहुंच सकते है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी से कितनी भारी मात्रा में गेहूं की ट्रेडिंग हुई है।डीएफएससी और स्टेट वेयर हाउस के पास बारदाना न होने की वजह से हरियाणा की मंडियों में लाखों क्विंटल गेहूं पहुंच चुकी थी। बारदाना न होने की वजह से न तो खरीद का कार्य हो पा रहा था और न ही लिफ्टिंग का कार्य हो पा रहा था। लिहाजा, दोनों सरकारी एजेंसियों को खरीद का कार्य बंद करना पड़ा था, ताकि मंडियों में लिफ्टिंग का कार्य तेजी से किया जा सके। मंगलवार को कुछ बारदाना मंडी में पहुंचा और दोनों एजेंसियों ने खरीद का कार्य शुरू कर दिया।मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी में डीएफएसी व स्टेट वेयर हाउस ने गेहूं खरीद का कार्य शुरू कर दिया है। तीनों एजेंसियों ने आज लगभग एक लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। डीएफएससी और वेयर हाउस के लिए बारदाना भी पहुं रहा है और लिफ्टिंग का कार्य भी चल रहा है। अभी तक लगभग 70 हजार क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment