10000

Sunday, 18 April 2021

संगठन के विस्तार को लेकर हुई बैठक

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार नागपाल व उत्तर भारत के प्रभारी जय कुमार शर्मा व शिवकुमार राष्ट्रीय सचिव शामगढ़ ने शिरकत की। 
करनाल,शिव बत्रा
मानव अधिकार वेलफेयर संगठन की बैठक का आयोजन करनाल के सेक्टर-6 में स्थित बाल-गोपाल रेस्टोरेंट में किया गया। संगठन की बैठक का विषय संगठन के विस्तार को लेकर रहा। बैठक का संचालन उत्तर भारत युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया। 
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार नागपाल व उत्तर भारत के प्रभारी जय कुमार शर्मा व शिवकुमार राष्ट्रीय सचिव शामगढ़ ने शिरकत की। इस बैठक में संगठन के व्यापार प्रकोष्ठ के राज्य प्रधान मनप्रीत सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों, पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में संगठन की उतर भारत की युवा इकाई में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर विचार विमर्श किया।
 इसी कड़ी में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारियों ने उत्तर भारत की युवा इकाई को आगे बढ़ाते हुए उसमें पवन वर्मा व अमित वर्मा को जिम्मेवारी देने का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पेश किया, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार नागपाल व उत्तर भारत प्रभारी जय कुमार शर्मा ने अपनी सहमति प्रदान की। सहमति उपरांत उपस्थित पवन वर्मा व अमित वर्मा को सचिव की युवा इकाई उत्तर भारत में जिम्मेवारी देते हुए नियुक्ति पत्र पहचान पत्र व संगठन के स्टीकर प्रदान किए गए। युवा इकाई उत्तर भारत के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों, राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर भारत के प्रभारी सहित सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह संगठन के प्रति समाज भलाई के लिए सच्ची निष्ठा, लगन व ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठन के नाम को आगे बढ़ाएंगे और उत्तर भारत युवा इकाई में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रेरित करते हुए संगठन के साथ जोड़ने का काम करेंगे। 
कोरोना को लेकर शिव कुमार राष्ट्रीय सचिव शामगढ़ ने उपस्थित सदस्यों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाना चाहिए, उचित दूरी रखनी चाहिए व समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह निर्देशों का पालन करते हुए हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए, यह करके हम न केवल सरकार का सहयोग करेंगे, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेंगे, यदि हम सुरक्षित रहेंगे तभी समाज सुरक्षित रहेगा और समाज सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा और वैसे कहा भी गया है कि "जान है तो जहान है" इसीलिए हमें अपनी जान को बचाए रखने के लिए सरकार के द्वारा दी गई जो गाइडलाइंस है उनका पालन अवश्य करना चाहिए।
 इस अवसर पर बैठक में शिव कुमार प्रांतीय मीडिया प्रभारी, रामभज वर्मा, अभिषेक, अंकित, राजेश शर्मा, रजत शर्मा, प्रवेश वर्मा, सोनू वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...