10000

Friday, 30 April 2021

व्यापार मंडल व दुकानदारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी भी वस्तु की कालाबाजारी न करें:रविप्रकाश

ताकि लोगों को कोरोना संकटकाल में ना झेलना पड़े कालाबाजारी और मुनाफाखोरी का दंश
नगरपालिका सचिव ने व्यापार मंडल व किरयाणा एसोसिएशन के साथ की बैठक, कहा-कालाबाजारी करने वालों पर रखें नजर 
विपदा की घड़ी में कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कोरोना संकटकाल में वस्तुओं की कालाबाजारी आम जनता के मर्ज को ओर भी बढ़ा सकती है। विपदा की घड़ी में कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी। जिसके चलते प्रशासन अलर्ट हो चुका है। नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों ने व्यापार मंडल व किरयाणा एसोएिशनों के साथ बैठक की। करीब आधा घंटे तक चली बैठक में व्यापार मंडल व एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए कि चूंकि कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है इसलिए सुनिश्चित करें कि शहर में मुनाफाखोरी व कालाबाजारी न बढ़े। कोई दुकानदार जरूरी वस्तुओं का स्टॉक कर ज्यादा मुनाफा कमा रहा है तो प्रशासन को तुरंत जानकारी दें, ताकि शहर में किसी तरह का पैनिक ना फैले।
शुक्रवार को उपमंडलाधिकारी डॉ. पूजा भारती ने व्यापार मंडल व किरयाणा एसोसिएशनों की बैठक लेनी थी, लेकिन अचानक कोई जरूरी काम होने की वजह से मीटिंग नहीं ले पाई और उन्होंने नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा को व्यापारियों की बैठक लेने के निर्देश दिए। नगरपालिका कार्यालय में आयोजित इस बैठक में घरौंडा व्यापार मंडल के प्रधान पवन जैन, महासचिव मोहिंद्र सोनी, किरयाणा एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार जिंदल व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि जब भी कोई महामारी आती है तो उसका मुनाफाखोर जरूरी वस्तुओं को स्टॉक कर लेते है और फिर उन्हें महंगें दामों पर बेचते है। जिससे पहले से परेशान लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। कोरोना महामारी फैली हुई है और व्यापार मंडल व दुकानदारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी भी वस्तु की कालाबाजारी न करें, यदि कोई करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। साथ ही व्यापार मंडल दुकानदारों को जागरूक करें और कोविड नियमों की पालना करवाएं। 
व्यापार मंडल ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि कोरोना संकटकाल में व्यापार मंडल प्रशासन के साथ है। दुकानदारों को जागरूक करने के लिए प्रपत्र वितरित किए जाएगें। साथ ही मुनादी भी शुरू करवा दी गई है। उन्होंने अपील की कि दुकानदार परिस्थितियों की गंभीरता को समझें और किसी तरह की कालाबाजारी को बढ़ावा न दें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...