पी. के.जी. ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूसंस मतलोडा ( पानीपत में एक बहुत बड़े जोब फेयर (नौकरी महाकुम्भ ) का आयोजन डूम समाज कल्याण सभा द्वारा किया गया !
इस नौकरी महाकुंभ में हरियाणा के अलग अलग क्षेत्रों से लड़के व लड़कियां रोजगार पाने के लिए पहुंचे !
इस महाकुंभ में स्वराज, महिंद्रा, माइक्रो टर्नर, हारटरोन,यस बैंक, जे. डी. बैंक, चेक एन डायल, पी. आर. इन्डस्ट्रिज, जे. सी. स्परिंग आदि 15 कंपनियों ने बच्चों का साक्षात्कार किया !
डूम समाज कल्याण सभा के प्रधान व वार्ड-21 करनाल सें ज़िला पार्षद प्रतिनिधि सलीम उर्फ़ सुनील गगसीना ने बताया कि इस नौकरी महाकुंभ का आयोजन इस लिए किया गया ताकि बेरोजगार युवकों कों रोजगार मिल पाए और सभी बेरोजगार अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सके !
प्रधान सलीम उर्फ़ सुनील गगसीना ने बताया कि इस नौकरी महाकुम्भ को सफल बनाने व इतनी अच्छी व्यवस्था करने में कॉलेज के चेयरमैन गौरव जैन, कॉलेज प्रमुख नीरज कुमार व कॉलेज के व्यवस्थापक प्रभारी अजय सिंह ने बहुत सहयोग किया !
डी. एस. के. एस. प्रधान सलीम उर्फ़ सुनील ने कहा कि भविष्य में ऐसे जोब मेले और भी लगाए जाएंगे ताकि बेरोजगार युवकों कों और अधिक अवसर मिल पाए और बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने में हम व हमारी संस्था प्रयास कर सके ! यही संस्था का मुख्य उदेश्य है ! इस अवसर पर सभी के लिए जल पान कि व्यवस्था कि गई तथा कोरोना को देखते हुए एहतियात बरता गया !
No comments:
Post a Comment