10000

Monday, 27 December 2021

हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा जन प्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री व बसपा नेता अशोक मित्तल रहे।स्वागत अध्यक्षता अरोमा एग्रोट्रैक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर,वैश्य  महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व पूर्व अनाज मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने की..
घरौंडा,प्रवीण कौशिक 
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा जन प्रतिनिधि  प्रशिक्षण शिविर का आयोजन घरौंडा में आयोजित किया गया। अनाज मंडी के कम्युनिटी हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी पार्टियों के वैश्य समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में हरियाणा प्रदेश महासम्मेलन द्वारा आयोजन किया गया। 
इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों भाजपा,कांग्रेस,जजपा,आप व अन्य पार्टियों से जुड़े वैश्य समाज के अनुभवी लोगों ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में हरियाणा भर से निगमों के चैयरपर्सन,पूर्व चेयरपर्सन, एमसी व पूर्व एमसी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में चुनावों से संबंधित मैनेजमेंट व माइक्रो मैनेजमेंट पर चर्चा की गई।मंच के माध्यम से समाज के लोगों में ज्यादा से ज्यादा राजनैतिक चेतना बढ़ाने पर बल दिया गया।कार्यक्रम में बताया गया कि येन-केन-प्रकरेण व सभी प्रकार से दम लगाकर चुनाव जीतने पर फोकस करना है।वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज अभी तक व्यापार के क्षेत्र में जाना जाता रहा है,लेकिन इन्हें राजनीति में भी अपनी पहचान बनानी होगी।
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष व बीजेपी नेता राजीव जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लोगों को चुनावी बारीकियों से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री व बसपा नेता अशोक मित्तल रहे।
स्वागत अध्यक्षता अरोमा एग्रोट्रैक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर,वैश्य  महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व पूर्व अनाज मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने की।
मंच का संचालन महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल,वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष बाबू राम गुप्ता,रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल,आम आदमी पार्टी से जुड़े ओमप्रकाश गुप्ता,सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल,पुष्पा तायल,प्रदेश  कोषाध्यक्ष कंसल,कृष्ण गर्ग करनाल,पानीपत कांग्रेस से संजय अग्रवाल,नपा चेयरपर्सन रीना गर्ग, घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता, वीर राईस मिल के एमडी सुशील जैन, घरौंडा इकाई के प्रधान डॉ मुकेश अग्रवाल, पंकिल गोयल, कांग्रेस नेता रोहित गोयल,पूर्व नपा चेयरमैन घरौंडा सुरेन्द्र सिंगला सहित हरियाणा भर से वैश्य समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Thursday, 23 December 2021

महाविद्यालय कैम्पस में नर्सिंग कोर्स शुरू करने तथा ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा के नाम पर 6 एकड़ में स्टेडियम बनाने को दी मंजूरी।कन्या महाविद्यालय बसताड़ा का नाम जगत गुरू ब्रहï्मानंद के नाम पर करने तथा गुरू ब्रहानंद कन्या महाविद्यालय अंजनथली के विकास के लिए 51 लाख रूपये देने की भी, की घोषणा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरू ब्रहï्मानंद कन्या महाविद्यालय अंजनथली में नवनिर्मित छात्रावास का किया उद्घाटन।नीलोखेड़ी/करनाल 23 दिसम्बर,प्रवीण कौशिक
              हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरूवार को जिला के गांव अंजनथली (नीलोखेड़ी) में जगत गुरू ब्रह्मïानंद कन्या महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। जगत गुरू ब्रह्मïानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसी महाविद्यालय में छात्राओं के लिए नर्सिंग कोर्स शुरू करने तथा ओलम्पिक पदक विजेता नीरज चौपड़ा के नाम पर 6 एकड़ में स्टेडियम बनाने को मंजूरी दी। उन्होंने कन्या महाविद्यालय अंजनथली के विकास के लिए 51 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा के साथ-साथ, अखिल भारतीय रोड महासभा की मांग पर कन्या महाविद्यालय बसताड़ा का नाम जगत गुरू ब्रह्मïानंद के नाम पर करने की भी घोषणा की। सम्बोधन से पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित हवन में पूर्णाहूति दी। मंच पर दीप शिखा प्रज्जवलित कर गुरू ब्रहानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम आयोजकों की ओर से मुख्यमंत्री को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई गई।   एकत्रित जनसमूह को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अच्छे कार्य के लिए अपनी नेक कमाई में से कुछ न कुछ अंशदान करना हमारी प्राचीन परम्परा रही है, इसे देखते समाज के सम्पन्न लोगों को सामाजिक व शैक्षिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और ऐसे कार्यों के लिए स्वयं से शुरूआत करनी चाहिए। मुख्यमंत्री के इस आह्वान पर मंच पर उपस्थित घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने स्वयं व अपने परिवार की ओर से 2 लाख 21 हजार रूपये, पूण्डरी के विधायक रणधीर गोलन तथा नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने एक मास का वेतन, पूर्व विधायक नीलोखेड़ी भगवान दास कबीरपंथी ने एक महीने की पैंशन तथा महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय अनुसंधान केन्द्र अंजनथली के उप कुलपति डॉ. समर सिंह ने भी अपना एक महीने का वेतन कन्या महाविद्यालय के विकास के लिए देने की घोषणा की। उपस्थित जनसमूह में से भी काफी लोगों ने हाथ उठाकर अपनी कमाई में से कुछ न कुछ अंशदान देने की सहमति दिखाई।  
                  नवनिर्मित कन्या छात्रावास का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे छात्राओं को एक सुरक्षित और माकूल जगह मिलेगी, जो एक प्रकार से उनका दूसरा घर होगा। छात्रावास में रहकर वे अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगी। उन्होंने जगत गुरू ब्रह्मïानंद की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वे भी नारी शिक्षा के प्रखर पक्षधर थे। उन्होंने कहा कि 24 दिसम्बर को गुरू ब्रह्मानंद की 114वीं जयंती है, वे त्याग व तपस्या के प्रतीक थे तथा धर्म व संस्कृति के प्रणेता थे। स्वामी ब्रह्मïानंद एक कर्मयोगी व गौरक्षक थे तथा उन्होंने समाज सुधार विषय पर अनेक पुस्तकें व ग्रंथ लिखे। मुख्यमंत्री ने स्वामी ब्रह्मïानंद की जयंती पर उनका स्मरण किया और उपस्थित जनसमूह से कहा कि समाज को सही दिशा देने वाले ऐसे महापुरूष के बताए गए रास्ते तथा सिद्घांतो पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे नशे के खिलाफ थे, क्योंकि नशा करने से चरित्र का विघटन होता है और इससे समाज में कुरितियां बढ़ती हैं। नशे के कारोबार से कमाया गया धन, विघटनकारी संगठन व ताकतों में लगता है। इसके लिए प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत अभियान पर प्रदेश में जोर-शोर से मुहिम चलाई गई है।
                  नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने अपने सम्बोधन में नीलोखेड़ी की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सबका साथ-सबका विकास की सोच रखते हैं। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय परिसर में ओलम्पियन गोल्ड मैडलिस्ट नीरज चोपड़ा के नाम से जो स्टेडियम बनेगा, उसमें प्रशिक्षण लेकर चौपड़ा जैसे असंख्य एथलीट बनेंगे। उन्होंने जगत गुरू ब्रह्मïानंद की जंयती पर उनकी शिक्षाओं का जिक्र किया। विधायक ने अपने एच्छिक कोष से 5 लाख रूपये तथा 6 लाख रूपये आगामी वित्तीय वर्ष के एच्छिक कोष से गुरू ब्रहानंद कन्या महाविद्यालय के विकास के लिए देने की घोषणा की। पूण्डरी के विधायक तथा हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष रणधीर सिंह गोलन ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री का स्वागत किया और यह कहकर सराहना की कि वे उदार हृदय के राजनेता हैं, जो हर क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि देते हैं। उन्होंने गुरू ब्रहानंद का जिक्र कर उन्हें सिद्घ पुरूष बताया।
                  घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि करीब 7 साल पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंजनथली में जिस गुरू ब्रहानंद कन्या महाविद्यालय के निर्माण के लिए जिस लाखो रूपये के अनुदान की घोषणा की थी, आज वह फलीभूत होकर सबके सामने है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय रोड महासभा का करनाल में भवन बनाया जाना प्रस्तावित है, यदि इसके लिए उपयुक्त जमीन उपलब्ध नहीं होती, तो मुख्यमंत्री ने करनाल के सेक्टर-32 में एक खाली प्लॉट देने का आश्वासन दिया है।  
                 अखिल भारतीय रोड महासभा के अध्यक्ष नसीब सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए मांग पत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली में गुरू ब्रहानंद के नाम पर एक कोचिंग सेंटर खोलने की मांग की। उन्होंने करनाल और इसके आस-पास जिलो में गुरू ब्रहानंद के नाम पर निर्माणाधीन धर्मशालाओं के लिए अनुदान देने तथा करनाल में गुरू ब्रहानंद के नाम पर रोड भवन बनाने की मांग की।  
                  कार्यक्रम में इन्द्री के विधायक राम कुमार कश्यप, भाजपा के प्रदेश महामंत्री वेदपाल, जिला प्रधान योगेन्द्र राणा, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संयज बठला, पूर्व विधायक तेजवीर, एच.एस.एस.सी. के पूर्व सदस्य ललित बुटाना, गुरूकुल शिक्षा समीति अंजनथली के अध्यक्ष धर्म सिंह धनियान, उप प्रधान राज कुमार, महाविद्यालय की प्राचार्या माधुरी पाल तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। भाजपा नेता राम कुमार ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।    

पानी के बिना हमारे दिन की कल्पना करना असंभव है:-रजत शर्मा

पहला कदम फाउंडेशन का जल बचाव अभियान .
जींद :डॉ प्रवीण कौशिक
पहला कदम फाउंडेशन व युएनएसीसी द्वारा आज सुप्रीम स्कूल में जल बचाव अभियान पर कार्यशाला व जागरूकता रैली आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि युएनएसीसीके चेयरमैन डॉ रजत शर्मा ने शिरकत की।
उन्होंने बताया कि हम हर जगह यह सुनते रहते हैं कि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हमें पानी बचाना चाहिए लेकिन हम इसे हमेशा हल्के में लेते हैं। जब से हम सुबह उठते हैं और जब तक हम रात में सोते हैं तब तक हमें पानी की आवश्यकता होती है और कई तरीकों से पानी का उपयोग करते हैं।वास्तव में पानी के बिना हमारे दिन की कल्पना करना असंभव है। लेकिन हर कदम पर हम इसे बहुत बर्बाद कर रहे हैं। स्कूलों में पढ़ाया जाता है कि हमारे ग्रह का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है, लेकिन यह सब हमारे उपयोग के लिए फिट नहीं है इसलिए हमें पानी बर्बाद नहीं करना चाहिए।हमारी सरकार और अन्य जागरुकता पैदा करने वाले संगठनों के पास समय है और फिर से हमें जल संरक्षण के महत्व के बारे में शिक्षित करने का प्रयास किया है। 
ऐसे कई तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपने दैनिक जीवन में पानी बचा सकते हैं। उपयोग न होने पर नल को बंद करने जैसे सरल कार्य, कपड़े धोने में पानी का पुन: उपयोग करने की कोशिश करना, शॉवर के बजाय बाल्टी का उपयोग करना कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा हम बहुत सारा पानी बचा सकते हैं।अगर हम समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाएंगे तो जल्द ही हमें पानी की भारी कमी का सामना करना पड़ेगा। पहला कदम फाउंडेशन के हरियाणा राज्य प्रधान सुभाष ढिगाना ने जल बचाव कि जानकारी देते हुए बताया कि मनुष्य पानी के बिना जीवित नहीं रह सकता है और यह केवल हम ही हैं जो इसे सबसे अधिक बर्बाद कर रहे हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पृथ्वी को बचाने के लिए हमें पानी बचाने की जरूरत है। प्रकृति ने हमें अपने कई उपहारों के साथ बहुतायत में दिया है और उनमें से एक पानी है । हमारे पास कई रूपों में इतना पानी है कि हम प्रकृति के इस उपहार की सराहना करना भूल गए हैं। हम मानव इस अद्भुत उपहार का दुरुपयोग करने के बजाय दुरुपयोग कर रहे हैं। यह उच्च समय है कि हम महसूस करते हैं कि हमें अब जल संरक्षण की दिशा में कुछ गंभीर कदम उठाने होंगे। हमें पानी बचाना होगा ताकि भविष्य के लिए हमारे पास पर्याप्त हो।राज्य उप प्रधान नीरज चावला ने बताया कि स्वच्छ जल अभी भी भारत के कई दूरदराज के क्षेत्रों में एक लक्जरी है। कई को अपने परिवार के लिए दो बाल्टी स्वच्छ पानी पाने के लिए हर दिन किलोमीटर तक चलना पड़ता है। दूसरी तरफ हम में से कई ऐसे हैं जो हर दिन निर्दयतापूर्वक पानी बर्बाद करते हैं। स्वच्छ पेयजल की पहुँच प्राप्त करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार होना चाहिए।हमें पानी के महत्व को समझना होगा और इसके अभाव से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। पहला कदम फाउंडेशन के चेयरमैन राजेश वशिष्ठ ने सभी बच्चों,शिक्षकों,अभिभावकों को जागृत करते हुए बताया कि हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए कि वे पानी का उपयोग बहुत समझदारी से करें और भविष्य के लिए बचत करें। हम स्वच्छ पानी को भी दूषित करते हैं जो इसे पीने के उद्देश्यों के लिए अयोग्य बनाता है। हमारी सरकार द्वारा पानी की बचत के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जल संरक्षण पर विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई हैं, फिर भी कई पानी की कमी के कारण पीड़ित हैं।हम सभी जानते हैं कि पानी के बिना जीवन का अस्तित्व नहीं रहेगा फिर भी हम इसे संरक्षित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं। हमारी आने वाली पीढय़िों के लिए पानी बचाना हमारा कर्तव्य बन जाता है। अगर पानी नहीं होगा तो धरती से सब कुछ गायब हो जाएगा। न पौधे होंगे, न जानवर होंगे, न फसलें उगेंगी, और हम बच नहीं पाएंगे। इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि अब हम जागें और अपने कार्यों में संशोधन करें।इस अवसर पर प्रिंसिपल सत्येन्द्र त्रिपाठी, शरत अत्री, विकास शर्मा, संतरों रानी,उषा गुप्ता, राजकुमार, अर्चना, मुकेश, सविता,कविता,गौरव ,मनोज आदि ने भी जल बचाव कि जानकारी दी।

Wednesday, 22 December 2021

अज्ञात व्यक्ति का कंकाल नदी किनारे झाड़ियों में मिलने से सनसनी फ़ैली

रिफाइनरी ,पुरुषोत्तम शर्मा
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के गेट के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का कंकाल नदी किनारे झाड़ियों में मिलने से सनसनी फ़ैल गई । जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और राहगीरों ने इसकी सूचना बोहली पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवा दिया ।
बुधवार सुबह भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के गेट के सामने राहगीरों ने एक व्यक्ति का शव नदी किनारे झाड़ियों में पड़ा देखा । जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही बोहली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची । जब पुलिस ने शव को नजदीक जाकर देखा तो शव लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका था । अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव काफी दिनों से यहां पड़ा था जिसका चेहरा कंकाल में तब्दील हो गया । पुलिस ने अज्ञात शव व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवा दिया ।
वर्जन - भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के गेट के सामने एक व्यक्ति का शव मिला था जो लगभग कंकाल में तब्दील हो चुका था शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है ।
श्रीनिवास , बोहली चौकी प्रभारी ।


Monday, 20 December 2021

एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में पेड़ों की कटाई में करोड़ों रुपए के घोटाले का खुलासा होने के बाद वन विभाग हरकत में

 घरौंडा, प्रवीण कौशिक

एचएसआईआईडीसी क्षेत्र में पेड़ों की कटाई में करोड़ों रुपए के घोटाले का खुलासा होने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। करनाल व पानीपत फोरेस्ट डिपार्टमेंट की टीमें औद्योगिक क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले की छानबीन में जुट गई है। अधिकारियों की माने तो एचएसआईआईडीसी ने पेड़ों की कटाई और मूल्यांकन को लेकर कोई पत्र व्यवहार वन विभाग के साथ नहीं किया। 15 सेंटीमीटर मोटे पेड़ को काटने के लिए वन विभाग से अनुमति
 लेनी होती है लेकिन एचएसआईआईडीसी ने पेड़ों को काटने के लिए फोरेस्ट डिपार्टमेंट से किसी तरह की इजाजत नहीं ली। पेड़ काटे और बिना कीमत तय किए बेच दिए गए। इतना ही नहीं पेड़ों की कटाई का कार्य सत्ता पक्ष के नेता के इशारे पर होने की बात सामने आ रही है।  


बेगमपुर के पास एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंड्रस्टियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट) एरिया में करीब एक महा से चल रही वृक्षों की अवैध कटाई का कार्य बंद कर दिया गया है। हालांकि सोमवार को एचएसआईआईडीसी के अधिकारी व ठेेकेदार औद्योगिक क्षेत्र में नहीं पहुंचें लेकिन उन्होंने ट्री ट्रीमिंग का काम रहे श्रमिकों को वापिस लौटने के निर्देश जारी कर दिए। इन मजदूरों की माने तो पेड़ों की कटाई का काम किसी एक ठेकेदार द्वारा नहीं बल्कि तीन-चार ठेकेदारों द्वारा किया गया है। मोटे तने वाले पेड़ों को काटा गया और लकडिय़ों को भी बेच दिया गया। अधिकारी भी पेड़ों को लेकर कुछ कहने से बच रहे है। वही आरोपों में घिरे एचएसआईआईडीसी विभाग के कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने पेड़ो की कटाई के टेंडर को लेकर अनभिज्ञता जताई। पेड़ो की कटाई में हुए करोड़ो के गबन को पेड़ो की कटाई की आड़ में अंजाम दिया गया। सूत्रों की माने तो सत्तापक्ष के एक नेता ने अपने लोगों को काम दिलवाने के लिए एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों से ट्रिमिंग का काम दिलवाया था। बताया जा रहा है कि लगभग 987 एकड़ में फैले इस इंड्रस्टियल एरिया में एक बड़ी पेंट निर्माता कम्पनी को प्लाट बेचने की प्रक्रिया चल रही है। कम्पनी ने चिन्हित किए गए करीबन 70 एकड़ के प्लाट में खड़े पेड़ों व झाडिय़ों को हटाने की मांग रखी थी, जबकि एचएसआईआईडीसी ने पूरे इंड्रस्टियल एरिया में खड़े पेड़ों को कटवाने का कार्य आरंभ कर दिया।
रिकॉर्ड देखा तो पता चला पेड़ पानीपत की जमीन से कटे है-
पेड़ों की अवैध कटाई के मामले ने वन विभाग की नींद उड़ा दी है। सोमवार को करनाल वन विभाग के डिप्टी रेंजर नरेश कुमार, डिप्टी रेंजर महेश कुमार व चार गार्ड मामले की जांच को लेकर पहुंचें। करनाल वन विभाग के मुताबिक, जहां से पेड़ काटे गए है वह एरिया पानीपत वन विभाग के अधीन आता है। जिसके बाद पानीपत फोरेस्ट डिपार्टमेंट से रेंज अफसर जय किशन की अगुवाई में खंड अधिकारी रणबीर, दरोगा अंतराम, गार्ड पंकज और नरेश की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। जयकिशन बांगड़ ने बताया कि पेड़ काटने से पहले पत्र व्यवहार किया जाता है लेकिन इस मामले में कोई पत्र व्यवहार नहीं किया गया। नियमानुसार 15 सेंटीमीटर से अधिक मोटी टहनियों व पेड़ो को काटा नहीं जा सकता। वन विभाग इसलिए लकड़ी का मूल्यांकन करताा है ताकि लकड़ी को सही कीमत पर बेचा जा सके। जिन पेड़ो को काटा गया है उनकी कीमत करीब चार से पांच हजार आंकी गई है।

क्या कहते है वन  अधिकारी-
जब इस संबंध में वन विभाग के रेंज ऑफिसर जयकिशन बांगड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग ने बेगमपुर के पास स्थित औद्योगिक एरिया के कुछ क्षेत्र में प्लान्टेशन की थी।  काटे गये देसी कीकर के पेड़ो की प्लान्टेशन वन विभाग ने नहीं की थी। एचएसआईआईडीसी की तरफ से फारेस्ट विभाग के साथ पेड़ो की ट्रिमिंग, कटाई व लकड़ी की वैल्युवेशन के लिए कोई भी पत्र व्यवहार नहीं किया गया। पेड़ों को काटने और बेचने के बारे में एचएसआईडीसी के अधिकारी ही बता सकते है।  

Sunday, 19 December 2021

बरसत गांव में हुई भाजपा बरसत मंडल कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक, साल भर का लेखा जोखा किया गया प्रस्तुत, विधायक ने कार्यकर्ताओं से किया सरकार की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का आह्वान

 


घरौंडा :प्रवीण कौशिक

बरसत गांव में भाजपा बरसत मण्डल कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में असन्ध विधानसभा के प्रभारी दीपक शर्मा, पूर्व चेयरमैन यशपाल ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष नरेश कैमला ने पूरे वर्ष की गतिविधियों की जानकारी सांझा की। वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी कार्यकारिणी को सरकार की नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

रविवार को बरसत गांव में आयोजित वार्षिक बैठक की शुरूआत भारत माता के चित्र व जनसंघ के संस्थापक की तस्वीर पर पुष्पार्पित व दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। विधायक हरविंद्र कल्याण बैठक में पहुंचें। बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला ने विधायक का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए नरेश कैमला ने बताया कि गत वर्ष देश में कोरोना महामारी चली हुई थी। सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से पीडि़त रोगी के लिए भोजन व्यवस्था, ऑक्सीजन दवाइयों की व्यवस्था करवाई। सभी बूथों पर पौधारोपण किया गया। सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान उद्बोधन का भी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया।
 वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही अपनी सरकार गरीब मजदूर, किसान को समर्पित की। उन्होंने संसद में जाने पर गेट पर माथा टेका। वो ये बताना चाहते थे कि हम यहां सेवा के लिए आए हैं, पार्टी का एजेंडा अंत्योदय की योजना को लेकर चलने का संकेत दिया गया और अंत्योदय की भावना से सरकार कार्य भी कर रही है। वहीं पूर्व चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति होती है जिसमें पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाती है। इस मौके पर महामंत्री देवेंद्र कौशिक, राजेश जोगी, रजनी प्रोचा, संदीप लोहट, अनिल सेन व अन्य मौजूद रहे।

साध संगत ने अर्पणा चेरिटेबल अस्पताल में जाकर फल वितरित किये



घरौंडा,प्रवीण कौशिक
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से देश विदेश में साध संगत जरूरमन्दों, बेसहारा, विकलांग, दृष्टिहीन लोगो की मदद कर परमार्थी कार्य करने सहित 135 कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में 132  वां कार्य अस्पतालों में जाकर बीमार मरीजों की सेवा करना उनका हौंसला बढ़ाने वाला कार्य किया गया । इस अवसर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व साध संगत ने अर्पणा चेरिटेबल अस्पताल में जाकर फल वितरित किये और उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अस्पताल के संचालकों  ने साध संगत का धन्यवाद किया। अस्पताल के डायरेक्टर संदीप अरोड़ा व ट्रस्टी राज सिंह ने साध संगत की प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरु सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां का धन्यवाद किया।
और कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत बधाई के पात्र है जो समाज मे इतने सारे मानवता भलाई के कार्य निश्वार्थ कर रहे है । 
डॉ आरआई सिंह ने कहा कि जब कोई कोई मरीज अस्पताल में होता है और कोई इस तरह से आकर उन्हें सहानुभूति और प्यार दे तो वह संजीवनी बूटी का काम करती है। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के मेम्बरों ने बताया कि वह अपने गुरु डॉ सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां की पावन प्रेरणा से  सब मानवता भलाई के कार्य कर रहे है। इस अवसर पर जिला करनाल के 45 मेंम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादर ,सुजान बहने,साध संगत व अन्य समितियों के सेवादर मौजूद रहे।

Saturday, 18 December 2021

आईडी सर्वे,परेशान लोग


 


पेड़ो की अवैध कटाई से सरकार को करोडो रुपयों का चूना


घरौंडा -प्रवीण कौशिक
 सरकारी ओधोगिक क्षेत्र से हजारो की संख्या में पेड़ो की अवैध कटाई से सरकार को करोडो रुपयों का चूना लग चूका है।  बीते दिनों गांव बेगम पुर के समीप एचएसआईडीसी विभाग ने इंडस्ट्रियल एरिया की सड़को के पास खड़े पेड़ो की ट्रिमिंग और साफ़ सफाई का टेंडर जारी किया था। विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत से पेड़ो की ट्रिमिंग की आड़ में सरकारी पेड़ो की अवैध कटाई का खेल शुरू हो गया। ठेकेदार ने पेड़ो की कटाई करने वाली लेबर के चार पांच दलों के साथ पेड़ो को काटना शुरू कर दिया। टेंडर के अनुसार ओधोगिक क्षेत्र में खड़े पेड़ो की सिर्फ टहनियों को काटा जाना था। जबकि ठेकेदार ने मोटे तने वाले हरे पेड़ो को भी कुल्हाड़ी चलवा दी। लगभग एक महीने से चल रही पेड़ो की अवैध कटाई के दौरान बड़ी संख्या में कीकर के पेड़ काटे जा चुके है। 
 गांव बेगमपुर के पास  सरकार द्वारा करीब 987 एकड़ भूमि पर विकसित किया इंडस्ट्रियल एरिया बीते करीब एक दशक से खाली पड़ा हुआ है। इस ओधोगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों के लिए सैकड़ो प्लाट काटे गए थे लेकिन सिर्फ दर्जन भर यूनिट ही चालू है । लिहाजा सरकारी इंडस्ट्रियल एरिया का अधिकतर क्षेत्र वर्षो से खाली पड़ा हुआ है। खाली पड़ी सैकड़ो एकड़ भूमि पर वर्षो से खड़े पेड़ो को अब ट्रिमिंग की आड़ में बेचा जा रहा है।

बॉक्स - झाड़ियों के नाम पर काटे बड़े पेड़, लकड़ी गायब 
इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकारियो की मिलीभगत से काटे गए सरकारी पेड़ों की लकड़ी गायब हो चुकी है। विभाग की तरफ से न तो पेड़ो की कटाई के लिए कोई अनुमति ली गई और न ही पेड़ो की लकड़ी को बेचने के लिए ऑक्शन की। विभागीय सांठगांठ से हुई पेड़ो की कटाई के साथ ही हजारो किवंटल लकड़ी को भी ठिकाने लगाया जा रहा है। इंडस्ट्रियल क्षेत्र की भूमि से काटे गए पेड़ो को रोजाना ट्रालियों में भर कर बेचा जा रहा है। लोगो से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार 250 रूपये प्रति किवंटल के रेट पर लकड़ी बेच रहा है और यहाँ से अब तक सैकड़ो ट्रालियां लकड़ी की बेच जा चुकी है।  हालॉंकि पेड़ो की कटाई और लकड़ी की बिक्री के बारे में मौके पर काम कर रहे मजदूर व सुपरवाईजर कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे है।
 राजबीर, एक्सईएन एचएसआईडीसी ने बताया----
बेगम पुर के समीप  बने इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क किनारे खड़े पेड़ो की ट्रिमिंग करवाई है। छोटे मोटे पेड़ कटे होंगे, बड़े साईज के पेड़ नहीं कटवाए गए ।  

Wednesday, 15 December 2021

इंद्री- घरौंडा के 46 गांवों को कंट्रोल एरिया घोषित करने से हजारों किसान हुए प्रभावि।। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राजेंद्र कल्याण ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख फरमान वापस लेने की मांग

कहा: यमुना के किनारे तक के गांवों को शामिल करना अमानवीय
एनओसी के बिना नहीं बना पाएंगे अपने मकान
 घरौंडा,15 दिसम्बर :डॉ. प्रवीण कौशिक
हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा घरौंडा विधान सभा क्षेत्र के 41 और इंद्री हलके के पांच गांवों को कंट्रोल एरिया में घोषित करने से इन गांवों के पचास हजार से अधिक किसान प्रभावित होंगे। इन गांवों के के किसानों में रोष व्याप्त हैं।
 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव  राजेन्द्र कल्याण कुटेल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख कर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश को निरस्त करने की मांग की है। 
उन्होंने कहा कि  शीघ्र ही गांवों को वह साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिल कर पचास हजार किसानों की समस्याओं से अवगत करवाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिख कर कहा कि सरकार के नए फर्मान से   घरौंडा हल्के के 41 गांवों तथा इंद्री के पांच गांवों के लोग कोई भी निर्माण कार्य अपनी मर्जी से नहीं कर सकेंगे । निर्माण कार्य करने से पहले चेंज ऑफ लैंड यूज परमिशन (सी.एल.यू.) लेना पड़ेगा। बिना परमिशन कोई भी निर्माण करने पर जिला योजनाकार विभाग की ओर से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सरकार द्वारा 46 गांवों पर इस कानून को थौंपे जाने से लोगों में बड़ी भारी नाराजगी है। उन्होंने पत्र में लिखा  कि पिछले हफ्ते से यह कानून लागू हुआ तो इन गांवों की जमीन के भाव काफी कम हो गए हैं और जहां पर सी.एल.यू. लागू नहीं है उन इलाकों में जमीन के भावों में 20-20 लाख रुपए एकड़ के हिसाब से तेजी आ गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यमुना के किनारे तक के गांवों को नोटीफाई कर दिया हैं। कुटैल के मैडीकल यूनीवकर्सटी बनाने से लोगों को रोजगार को लेकर आशाएं थी। अब गांवों में लोग अपनी मर्जी से निर्माण  नहीं कर पाएंगे। जहां पर खेत हैं। किसानी हो रही है। ं। वहां पर कंट्रोल एरिया बनाने की क्या जरूरत हैं। इससे भ्रष्टाचारको बढ़ावा मिलेगा। न अब इस कानून आने के बाद इस पर अंकुश लग गया। इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा, सी.एल.यू. लेने के लिए काफी खर्च करना पड़ेगा। जिसकी वजह से कुटेल, ऊंचा समाना, बसताड़ा, पीपलवाली, गंजोंगड़ी, कैरवाली, शेखपूरा, मरघैन, अमृतपुर कलां खुर्द, नगला मेघा, मंगलौरा, दिलावरा, अंधेड़ा, मोदीपुर, डाकवाला रोड़ान व गुजरान, मुस्तफाबाद, चुंडीपुर छोटी बड़ी, डबरकी, नसीबपुर, नलीपार, नबीपुर, सरफाबाद माजरा, रसूलपुर, कला-खुर्द, सोहाना, सुभरी, खराजपुर, कलवेहड़ी, महमदपुर आदि गांवों के लोगों में बड़ी भारी निराशा और रोष है। और सरकार को इस कानून को वापिस लेना चाहिए। उन्होंने कहा इस मुद्दे को व्यपाक स्तर पर संसद और विधानसभा में भी उठवाएंगे। कांग्रेस इस मामले को प्रदेश और देश भर में ले जाएंगी। मांग करने वालों में कांग्रेस लीगल सेल के  प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण देशवाल, फतेह सिंह, शामिल हैं। इस मुद्दे को लेकर गांव मंगलौरा में भी किसानों की बैठक आयोजित की गई। इसमें भी चचौ हुई। इसके अलावाकई गंावों में भी इस निर्णय के खिलाफ बैठक की जारही है।

मैडीकल यूनीर्सिटी का नाम गुरु ब्रह्मानंद के नाम पर रखे सरकार-
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव  राजेन्द्र कल्याण कुटेल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री से  कुटेल गांव की मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर गुरु बग्रह्मांनद के नाम पर रखने की मांग की हैं। सयाथ ही उन्होंने कहा कि इसमेें  एडमीशन और नौकरियों में कुटैल के लोगों को प्राथमिकता दी जाए। कुटैल के लोगों ने 140 एकड़ जमीन मैडीकल यूनीवर्सिटी को इस लिए दी कि इसका नाम कल्पना चावला के नाम से रखा जाना था। लेकिन सरकार ने तकनीकी कारण बता कर  उसका नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से रख दिया गया, जबकि गांवों के लोगों की इच्छा है कि कुटेल यूनिवर्सिटी को गुरु ब्रह्मानन्द के नाम से रखना चाहिए।  करनाल पानीपत कुरुक्षेत्र कैथल में गुरु ब्रह्मानंद जी को पूजा जाता है वह इस क्षेत्र की पहचान हैं। गुरु ब्रह्मानंद जी के नाम से यहां के लोगों को सम्मान मिलेगा। और यूनिवर्सिटी के आसपास के गांवों के लोगों को उम्मीद थी कि हमें वहां करियाने की दुकानें, दवाईयों की दुकानें या छोटे मोटे होटल वगैरह बनाकर रोजगार मिलेगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। जब गांव की जमीन है। किसानों ने त्याग किया  हैैं। तो रोजगार और एडमीशन में यहां के बच्चों को प्राथमिकता मिलना चाहिए।

Tuesday, 14 December 2021

स्वच्छ ऐप पर करें गंदगी की शिकायत, 3 घंटे में होगा समाधान:रविप्रकाश शर्मा

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 नगर पालिका घरौंडा के सचिव रवि प्रकाश शर्मा
ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक हरियाणा ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक घर से कूड़ा लेने वाले गाड़ी न आने पर, सड़क पर सफाई न होने पर, खाली प्लाट में कूड़ा होने पर, शौचालय में पानी व सफाई न होने पर, नालों की सफाई ना होने पर, डस्टबिन के आसपास सफाई ना होने पर फोटो सहित शिकायत मोबाइल के माध्यम से तुरंत दर्ज करवा सकता है । उन्होंने आगे बताया कि इसका तुरंत समाधान करना नगरपालिका के जिम्मेदारी है । इस ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकता है।
 रवि प्रकाश शर्मा ने बताया नागरिकों द्वारा पोर्टल पर डाली गई ऑनलाइन शिकायत का समाधान नगर पालिका द्वारा प्राथमिकता से करवाया जाएगा। 
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि सफाई से संबंधित अपनी शिकायत मोबाइल के माध्यम से इस स्वच्छ हरियाणा ऐप पर अपलोड करें ताकि उनका समाधान करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त किया जा सके।

रात को हुए धमाके से सहमे लोग, लोगों के लिए धमाका बना रहस्य

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
सोमवार की रात लगभग सवा नौ बजे शहर में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका सुन शहरवासी सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। लोग एक-दूसरे से धमाके की जानकारी हासिल कर रहे थे, लेकिन धमाके की आवाज कहां से आई, ये किसी को मालूम नहीं हो सका। मंगलवार को भी लोगों ने धमाके के बारे में आंकलन लगाते रहे, जो कि लोगों के लिए असमंजस की स्थिति बनी रही।
सोमवार रात को लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे। रात को लगभग नौ बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। जिससे लोगों के मकानों के दरवाजों व खिड़कियां हिल गई। लोग कुछ समझ पाते, लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। लोगों ने अनुमान लगाया है कि कहीं भूकंप के झटके तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि भूकंप आने में धमाके की आवाज कहां से आएगी। दुकानदार श्याम लाल, कमल धीमान, सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को जोरदार धमाका होने से वे सहम गए और घरों से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि इतने बड़े धमाके की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली। 
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार रात को किसी भी हादसे की कोई सूचना नहीं मिली है।

पानीपत विधायक गीता पर हाथ रख कसम खाए उनकी सरकार में भर्तियों में नहीं हो रहा भ्रष्टाचार – नवीन जयहिंद

सरकार सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर प्रदेश बेटियों व् बहुओं के साथ कर रही है अन्याय व् अपमान -  नवीन जयहिंद 
सूटकेस में सरकार , सूटकेस में सरकारी नौकरी – जयहिंद 
17 दिसम्बर को मटका चौक चंडीगढ़ में होगा विधानसभा घेराव – जयहिंद 
पानीपत/करनाल :डॉ प्रवीण कौशिक(घरौंडा)
 नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में हो रहे भर्ती घोटाले के खिलाफ अलग-अलग जिलों में जा रहे है और युवाओं से मिल रहे है और सभी जिलों के युवाओं के लिए आवाज उठा रहे है | इससे पहले वे कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला, पंचकूला, जींद, कैथल, हांसी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर व् रोहतक में युवाओं से मिले | मंगलवार को पानीपत में पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने भर्ती घोटाले में प्रदेश के सभी मंत्रियों की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये | जयहिंद ने कहा कि और आज प्रदेश में 30 लाख बेरोजगार है | अगर प्रदेश के अभी विभागों के खाली पदों को देखा जाए तो करीब 5 लाख खाली पद है | एक विभाग के पद को भरने में सालों लग जाते है | जब पेपर होता हो तो पेपर लीक हो जाता है , जोइनिंग आती है तो उसमे गड़बड़ी होती है | 
जयहिंद ने कहा कि एचपीएससी आयोग में अनिल नागर के पास 2 करोड़ रूपये विजिलेंस को मिले है | सरकार दूसरी तरफ ईमानदारी क ढोल पिट रहे है | गीता जयंती समारोह में पूरी सरकार पहुंची थी , अगर सरकार इनती ही ईमानदार है तो सारे मंत्री व् विधायक गीता पर हाथ रख कसम खाए कि प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है | भर्तियों में पर्ची-खर्ची नहीं चल रही है |
जयहिन्द ने कहा कि युवाओं के अकेले किताब उठाने से कुछ नही होगा युवाओं को नौकरी चाहिए तो लठ –तलवार , गदा उठानी पड़ेगी | युवाओं के माँ-बाप को भी साथ आना होगा | साथ ही उन्होंने प्रदेश के युवाओं से अपील की अगर वे इस अभियान से जुड़ना चाहते है तो 70561-70561 पर मिस्ड कॉल करें व् उनके साथ हो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाये |
जयहिंद ने कहा कि सरकार रेट लिस्ट जारी कर दे और कुछ नही तो शराब के ठेकों की तरह ऑनलाइन नीलामी शुरू कर दे | ताकि सरकार को भी नुकसान न हो | जज से लेकर चपरासी तक की रेट लिस्ट जारी कर दे सरकार, ताकि प्रदेश के युवा अपना समय पेपर की तैयारी करने में समय बर्बाद न करें | 
जयहिन्द ने कहा कि अकेले अनिल नागर के बस में इतना बड़ा घोटाला करना है | अब अनिल नागर को बर्खास्त कर सरकार अपने मंत्रियों व् अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है | अनिल नागर तो मछली है असली मगरमच्छ तो सरकार की सह में बैठे है | 
जयहिंद ने कहा कि एचटेट की परीक्षा में भी गडबडी की सम्भावना है, अगर एचटेट में गड़बड़ी हुई तो वे प्रदेश स्तर का आन्दोलन करेंगे | हरियाणा पुलिस एसआई की भर्ती में भी खुले आम घोटाला हुआ है | अनिल नागर पहले हरियाणा शिक्षा बोर्ड में घोटाले कर रहा था, फिर एचपीएससी में किये | 
जयहिन्द ने कुरुक्षेत्र में उन पर दर्ज हुए केस पर कहा कि वे गीता जयंती में गये थे , कुरुक्षेत्र भगवान श्री कृष्ण की पावन धरती है | यहाँ लाखों लोग आ रहें है लेकिन कोरोना सिर्फ नवीन जयहिंद की प्रेसवार्ता से हो रहा है |  युवाओं की आवाज उठाने व् उनको न्याय दिलाने के लिए वे हर सम्भव कोशिश करेंगे व् सरकार से सीधी टक्कर लेंगे | उन्होंने सर पर कफन बांध लिया, छोटे-मोटे केस होने से नही डरते है ऐसे केस सरकार चाहे एक लाख और कर दे | 
जयहिन्द ने भर्ती घोटाले पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इससे पहले वे पंचकुला में एचपीससी के कार्यालय पर आयोग के चेयरमैन को गाय का गोबर व् गौमूत्र भेंट करके आये थे , अब वे प्रदेश के हर जिले में जायंगे और युवाओं के हक की आवाज उठाएंगे | 17 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव करेंगे व् सभी मंत्रियों व् विधायकों को गाय का गोबर- गोस्से व् गौमूत्र भेंट करके आयेंगे |  
जयहिन्द ने कहा कि सभी मंत्रियों-बड़े अधिकारियों व् एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए | सरकार आयोग के चेयरमैन व् अनिल नागर की चैट उजागर करें | सभी मंत्रियों व् अधिकारियों का नार्को टेस्ट होना चाहिये |
सरकार सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर प्रदेश बेटियों व् बहुओं के साथ कर रही है अन्याय व् अपमान -  नवीन जयहिंद 
300 -300  किलोमीटर दूर सेंटर देकर सरकार प्रदेश की बहन-बेटियों को कर रही है परेशान- जयहिंद
नवीन जयहिंद ने सोसिओ इकोनोमिक क्राइटेरिया के नाम पर दिए जाने पांच नम्बर के नियम पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि बेटियां दो घरों का मान होती है | जहाँ एक तरफ सरकार बेटी बचाओं –बेटी पढाओं का नारा दे रही है वही सरकार सोसिओ इकोनोमिक  में उनके साथ दोगला व्यवहार कर रही है | जयहिंद ने बताया कि अगर परिवार में कोई लड़की सरकारी नौकरी पर है तो उसका भाई इकोनोमिक  के 5 नम्बर ले सकता है परन्तु परिवार में अगर लड़का सरकारी नौकरी में है तो उसकी बहन ये 5 नम्बर नहीं ले सकती, सरकार के ये दोगले नियम  ल़डकियों के लिए रोजगार के अवसर कम कर रही है |
जयहिंद ने आगे कहा कि हरियाणा पुलिस  दुर्गा शक्ति का पेपर हुए था 12 दिसम्बर को जिसमे  लडकियों के सेंटर 200 से 300 किलोमीटर दूर दिए है | अंबाला वालों के लिए महेंद्रगढ़ सेंटर देने का कोनसा तुक बनता है | ऐसे में प्रदेश में न तो ट्रांसपोर्ट सुविधा इतनी अच्छी की वे समय पर अपने सेंटर पर पहुच जाएँ और नहीं उम्मीदवारों के ठहराव के लिए सरकार ने कोई इंतजाम किया हुआ है | अगर कोई गरीब घर की उम्मीदवार है तो उससे पेपर देने जाने से पहले दस बार सोचना पड़ेगा | इतनी दूर आने जाने का किराया व् अगर रुकना पड जाए तो एक आम आदमी को जेब कितनी मार पडती है ये सरकार को समझ नही आती है | सरकार को कम से कम महिला कैंडिडेटस के एग्जाम सेंटर उनके नजदीकी जिलों में या गृह जिलों में देने चाहिए |
इस मौके पर सोयब आलम , अनूप संधू,रामफल चमराड़ा,अनिल हिंदुस्तानी,विनोद बिब्यान, संदीप राणा,नीरज कत्याल, गुरजीत सिंह, मनमोहन सिंह मुख्य रूप से मोजूद रहे।

Sunday, 12 December 2021

साध संगत ने करनाल में अपना आशियाना आश्रम,एमडी बालभवन फुसगढ, श्रद्धानंद अनाथ आश्रम, निर्मल धाम में जाकर गर्म वस्त्र, व खाद्य सामग्री वितरित की

करनाल,कौशिक/मोकल
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से देश विदेश में साध संगत जरूरमन्दों, बेसहारा, विकलांग, दृष्टिहीन लोगो की मदद कर परमार्थी कार्य करने सहित 135 कार्य कर रहे है।
 इसी कड़ी में जिला करनाल  की साध संगत ने करनाल में अपना आशियाना आश्रम,एमडी बालभवन फुसगढ, श्रद्धानंद अनाथ आश्रम, निर्मल धाम में जाकर गर्म वस्त्र, व खाद्य सामग्री वितरित की । शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व साध संगत ने अपना आशियाना में रह रहे लोगो को खाना खिलाया । इस अवसर पर इन आश्रमो के संचालकों  ने साध संगत का धन्यवाद किया। अपना आशियाना की सदस्य अन्नू मदन ने साध संगत की प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरु सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां का धन्यवाद किया।
और कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत जितने कार्य कर रहे है उतने कोई नही कर रहा। इस अवसर पर जिला करनाल के 45 मेंम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादर ,सुजान बहने,साध संगत व अन्य समितियों के सेवादर मौजूद रहे।

Thursday, 9 December 2021

जिला करनाल ब्राह्मण सभा के चुनाव मे सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता ने प्रधान पद के चुनाव मे जीत हासिल की

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
जिला करनाल ब्राह्मण सभा के चुनाव मे सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता ने प्रधान पद के चुनाव मे जीत हासिल की है। नवनियुक्त प्रधान ने अपने प्रतिद्वंन्दी बिजेंद्र शर्मा को चार मतों से पराजित कर दिया। सुरेन्द्र शर्मा लगातार पाँचवी बार जिला ब्रह्मण सभा के प्रधान चुने गए है। सुरेन्द्र शर्मा की पूरी कार्यकारिणी विजयी हुई है।चुनाव जितने के बाद  समर्थको के पूरी कार्यकारिणी का फूल मलाओं से स्वागत किया। प्रधान सुरेन्द्र बड़ौता ने पुरे समाज का आभार प्रकट किया व कहा कि जो आशीर्वाद समाज ने उन्हें दिया है वे व उनका पूरा परिवार समाज का ऋणी रहेगा। प्रधान ने कहा कि वे पहले कि तरह पुरे समाज के उथान के लिए दिन रात मेहनत करेंगे।
वीरवार को जिला करनाल ब्रह्मण सभा की 11सदसीय कार्यकारिणी का त्रिवार्षिक चुनाव सुबह नो बजे शुगर मिल की एम डी आदिति शर्मा की देख रेख मे  सम्पन्न हुआ।चुनाव अधिकारी की भूमिका देवेंद्र त्यागी व स ह चुनाव अधिकारी संजय शर्मा  ने निभाई। चुनाव अधिकारी देवेंद्र त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह नो बजे से चार बजे तक हुई इस चुनाव प्रकिरिया मे प्रधान पद के समेत 11कार्यकारिणी का चुनाव हुआ है। जिसमे सभा के 55निर्वाचित सदस्यों ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया। 
चुनावी नतीजो मे नवनियुक्त प्रधान सुरेन्द्र शर्मा को 29 मत प्राप्त हुए वहीं बिजेंद्र शर्मा को 25 मत मिले एक वोट रद्द हुई है। इसी प्रकार उप प्रधान पद के दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत प्राप्त हुए जिसमे पर्ची डालने के बाद सुशील गौतम विजयी रहे। महासचिव के पद पर रामकरण शर्मा, सचिव रोशन लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा चुने गए। इसी प्रकार अशोक कुमार, गुलाब सिंह, प्रमोद शर्मा, राजेश शर्मा, सत्यपाल शास्त्री व वेद प्रकाश शर्मा कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए है। देवेंद्र त्यागी ने बताया कि पूरा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन हुआ है।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...