निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर स्कूल में पढ़ाने वाली टीचर के पति ने की वीडियो कॉल तो प्रिंसिपल ने लगा दी गालियों की झड़ी !
भेजने वाले ने 10 बार स्वीकारी गलती लेकिन मैडम का गुस्सा नहीं हुआ शांत !
अगर केवल वीडियो कॉल का बटन गलती से दब जाए तो कौन सा गुनाह समझें ?
कैथल, 10 सितंबर (कृष्ण प्रजापति):
कैथल-कुरुक्षेत्र रोड़ स्थित एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल के मोबाइल पर रात को गलती से वीडियो कॉल का बटन दबाना उसी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के पति को इतना महंगा पड़ेगा, यह शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा हालांकि वायरल ऑडियो में शिक्षिका का पति इसे बच्चों द्वारा दबाए गए बटन से हुई गलती बता रहा है और इसके लिए 10 बार माफी भी मांग रहा है लेकिन इन बातों का स्कूल प्रिंसिपल पर कोई असर ही नहीं हुआ और उन्होंने शिक्षिका के पति पर ताबड़तोड़ गालियों की बौछार कर दी। उन्होंने 5 मिनट की अलग-अलग 3 ऑडियो क्लिप में लगभग 50 गालियां शिक्षिका के पति को दी हैं। जब शिक्षिका के पति द्वारा बार-बार माफी मांगने और इस मामले को यहीं खत्म करने की गुहार लगाई जा रही थी तो भी स्कूल प्रधानाचार्य का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने शिक्षिका के पति को घर में घुसकर मारने, पीटने, मुंह तोड़ने और थाने में ले जाने तक की धमकी दे डाली। जब स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा खुद गालियां देने और धमकी देने से मन नहीं भरा तो उन्होंने स्कूल संचालक को फोन दिया और उनके द्वारा शिक्षिका के पति को और अधिक धमकाने का ईशारा किया। निजी स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षिका के पति के बीच हुए इस गाली गलौच के मामले ने अब काफी तूल पकड़ ली है। पूरे कैथल जिले में ही नहीं बल्कि सभी जगह सोशल मीडिया पर स्कूल प्रिंसिपल और शिक्षिका के पति का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में जहां शिक्षिका के पति द्वारा सहज व सरल तरीके से बातचीत की जा रही है तो वहीं स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा भद्दी भद्दी गालियां निकालकर उक्त व्यक्ति को काफी जलील किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल की ये प्रिंसिपल हैं उसी नाम से कुरुक्षेत्र रोड़ के अलावा भी 3/4 जगह स्कूल हैं, जैसे- पाड़ला, गढ़ी, पुण्डरी आदि। वायरल ऑडियो के साथ जो लिखा हुआ मैटर वायरल हो रहा है उसमें लिखा है कि उक्त प्रिंसिपल मैडम एक पढ़े लिखे होने का, उनकी सोच और पैसे का गुमान कैसे एक छोटे से बच्चे से गलती होने पर उनके सवाल जवाब और उनका व्यवहार, जिस स्कूल का मालिक ऐसी सोच, ऐसे शब्द इस्तेमाल करता हो अपने पढ़े लिखें होने का ऐसे उदाहरण दे तो क्या तब भी हम अपने बच्चे इनके स्कूल मे पढ़ाएंगे ? अगर हां तो सोचिये ! आपके बच्चों का भविष्य क्या होगा ? यहां उन दोनों के बीच जो बातचीत हुई उसकी ऑडियो गत 29 अगस्त की बनी हुई बताई जा रही है। वायरल ऑडियो के बारे में महिला शिक्षिका द्वारा बताया गया कि रात मेरा फोन मेरे बच्चों के पास था, टाइम रात के ठीक 10:40 का था। मेरे फोन मे मेरा बेटा गेम खेल रहा था, उससे गलती से स्कूल का ग्रुप ओपन हो गया और उस ग्रुप मे ऐड हुए प्रिंसिपल मैडम के नम्बर पर जोकि मेरे फोन मे उनका नम्बर सेव नहीं था, उस पर गलती से बच्चों द्वारा वीडियो कॉल का बटन दब गया। मगर शिक्षिका ने साथ मे ही बच्चों से फोन लेकर वो कॉल कट कर दी थी मगर उस नम्बर से साथ की साथ बैक कॉल आई, मेरे पति ने नम्बर सेव ना होने के कारण पहचाना नहीं और मुझसे पूछा की किसका नम्बर है, नम्बर सेव ना होने के कारण मैंने उनको बात करने को कहा। उन्होंने फोन उठाया और पूछा जी कौन तो उधर से जवाब आया स्कूल प्रिंसिपल तो मेरे पति ने अपना परिचय देते हुए मेरा नाम और अपना नाम बताया और उनको बच्चों द्वारा की गई गलती पर माफ़ी मांगी मगर प्रिंसिपल मैडम का गुस्सा सातवें आसमान पर था और गुस्से मे बहुत कुछ उल्टा सीधा बोलने लगे, मगर मेरे पति ने बार बार माफ़ी मांगी, और कहा कि मैडम बच्चों से गलती हो गई मगर मैडम ने उनकी एक ना सुनी और गुस्से में तरह तरह की भद्दी गालियां निकालने लगी। महिला शिक्षिका ने आगे बताया कि उनको मेरे पति ने इतना भी बोला था कि मैडम कोई बात नहीं हम गलत नहीं हैं, ना ही कोई अजनबी हैं, हम आपके स्कूल मे ही टीचर हैं तो माफ़ करना, गलती हो गई मगर प्रिंसिपल मैडम ने गुस्से मे उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया और मेरे पति से बदतमीजी से बात की, उनको घर पर आकर मारने-पीटने, थाने मे ले जाने तक की धमकी दी गई। इसी बीच प्रिंसिपल मैडम ने स्कूल संचालक सर से भी बात करवाई, मेरे पति द्वारा उनको भी पूरी सच्चाई बताई गई मगर उन्होंने भी कोई सीधा जवाब नहीं दिया। मेरे पति ने उनसे भी बच्चों की तरफ से माफ़ी मांगी लेकिन उसके बाद भी प्रिंसिपल मैडम ने मेरे पति को धमकाया और गालियां दी, इस मुद्दे की सब कॉल रिकॉर्डिंग हो गई थी जिसमें सब साफ सुन और समझा जा सकता है कि कैसे प्रिंसिपल मैडम ने इतनी गलत भाषा का प्रयोग किया है और घर मे घुसकर मारने व थाने मे घसीटते हुए ले जाने की बात कही है। उसके बाद भी मैडम को शांति नहीं मिली और बताया जा रहा है कि अगले दिन उन्होंने स्कूल के स्टाफ के सब लोगों के सामने महिला शिक्षिका के पति को गलत बताया गया और गलत तरीके से बात को पेश किया गया। महिला शिक्षिका के अनुसार उन्होंने हमें ये भी बोला था कि मैं एक औरत हूँ कोई भी केस करवा दूंगी, आदमी की कोई सुनवाई नहीं होगी, जेल मे डलवा दूंगी। महिला शिक्षिका का मानना है कि मेरे पति को मानसिक तौर पर बहुत गहरी ठेस पहुंची है, वो बहुत परेशान है, मैं भी पिछले 6/7 साल से इस स्कूल मे बच्चों को पढ़ा रही हूँ और आज तक कभी किसी प्रकार की मेरी या मेरे पति की किसी की तरफ से शिकायत नहीं आई पर आज बात उनके इज्जत पर झूठा धब्बा लगाने की है, उनके मान सम्मान की है और सच्चाई की है।
No comments:
Post a Comment