नगरखेड़ा पर तीन दिवसीय श्री जाहरवीर गोगा जी के जन्मोत्सव पर प्रथम दिन शहर में शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष व् मनिंदर राणा ने मुख्य रूप में शिरकत दी।
उन्होंने कहा कि दो साल से नगरखेड़ा श्री जाहरवीर गोगा जी का जन्मोत्सव मना रहा है,जोकि शहर में भाईचारें को एक अच्छा संदेश दे रहा है।शोभायात्रा शहर में मुख्य मार्गो से निकाली गई। शुक्रवार को श्री जाहरवरी गोगा जी पर नगरखेड़ा से शोभायात्रा का शुभारंभ किया
। बीजेपी नेता ने यात्रा को हरी झंडी देकररवाना किया। शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ रेलवे रोड,मंडी मनीराम,तकिया बाजार,मुख्य बाजार,भीष्म मार्ग से होती हुई नगरखेड़ा पर पहुंची। शोभायात्रा में गुरू मछदरनाथ,गुरू गोरखनाथ,जाहरवीर गुगा व अन्य मनमोहक झांकिया बनाई गई। शोभायात्रा को शहर में भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से भावी पीढ़ी को पुरानी मान्यताओं की जानकारी मिलती है। समाज के विभिन्न वर्गो में परस्पर सहयोग व सद्भाव की भावना पैदा होती है।
इस अवसर पर नगरपालिका के चेयरमैन अमरीक सिंह,प्रधान धूम सिंह,जयपाल राणा,ईश्वर राणा,बीर सिंह राणा,श्रीपाल राणा,बिट्टू राण,अनिल राणा,सुबोध राणा,संदीप राणा,रिंकू राणा,कमल धीमान, दिलावर चौहान फुरलक सहित की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment