10000

Saturday, 7 September 2019

चोरी की घटनाओं ने रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी

टाउनशिप से चोरी के मामले रूकने का नाम नही ले रहे
रिफाइनरी/घरौंडा-प्रवीण कौशिक/राज पाल प्रेमी 

रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा पर करोडो रूपए खर्च करने के बाद भी कुछ
समय से हो रही एक के बाद एक चोरी की घटनाओं ने रिफाइनरी टाउनशिप की सुरक्षा की
पोल खोल कर रख दी है । इसमें गलती सिक्योरिटी गार्डो की है या रिफाइनरी
सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की पर आए दिन हो रही चोरियों ने टाउनशिप वासियों
की नींद हराम कर दी है । टाउनशिप से चोरी के मामले रूकने का नाम नही ले रहे ।
जिससे रिफाइनरी टाउनशिप वासी भय के माहौल में जी रहे हैं । और अब उन्हे अपने
परिवार की सुरक्षा का मामला भी सताने लगा है ।
अभी हाल ही में मंगलवार 3 सितंबर की रात को एक मकान में चोर घुसने
के मामले को लेकर कर्मचारी
युनियन के लोगो ने मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह लगभग 2 बजे तक रिफाइनरी
टाउनशिप के दोनो गेटो को बन्द कर रिफाइनरी प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ रोष
व्यक्त किया था । और गेट से न किसी को अन्दर आने दिया और न किसी को गेट से
बाहर जाने दिया । बुधवार सुबह लगभग 2 बजे रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक संजय
भटनागर ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारी युनियन के लोगो को शांत कर दोनो गेट
खुलवाए । कर्मचारी युनियन के लोगो ने अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को देखते
हुए कार्यकारी निदेशक को दोनो गेटो पर सीआईएसएफ फोर्स लगाने के साथ-साथ आउट
हाऊस में असवैधानिक तरीके से रह रहे लोगो को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की
 - दोनो गेटो पर हो सीआईएसएफ तैनात ।
कर्मचारी युनियन के सदस्यों सम्पूर्ण सिंह , विजय बुमरा , हरिपाल ,
अभिषेक तागरा , धीरज कुमार आदि ने रिफाइनरी मैनेजमेंट के साथ बैठक कर मांग
उठाई कि रिफाइनरी टाउनशिप के दोनो गेटो पर सीआईएसएफ लगाई जाए । क्योंकि
प्राईवेट सिक्योंरिटी टाउनशिप वासियों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो रही
है । जिसका हाल आप सब बखुबी जानते है । क्योंकि एक गेट से अन्दर आने और बाहर
जाने के बाद भी ये हाल है तो दोनो गेटो से आने-जाने पर क्या होगा इसका अंदाजा
आप लगा सकते हैं ।
 - असवैधानिक रूप से रह रहे बाहरी लोगो को निकाले बाहर ।
युनियन के सदस्यों ने रिफाइनरी मैनेजमेंट के साथ बैठक में दूसरी अहम
मांग रखते हुए कहा कि जो लोग रिफाइनरी टाउनशिप के आउट हाऊस में असवैधानिक
तरीके से रह रहे हैं उन्हे टाउनशिप से बाहर निकाला जाए । युनियन के सदस्यों ने
बताया कि नियमानुसार आउट हाऊस में रहने वाले लोगो से उन्हे कोई एतराज नही
परन्तु जो लोग गलत तरीके से रह रहे हैं उन्हे बाहर किया जाए ।

- सैंकडो गार्डों , सीसीटीवी कैमरों के बाद भी चोरी बदस्तूर हैं जारी ।
्र       युनियन के सदस्यों ने बताया कि टाउनशिप की सिक्योरिटी के लिए 115
सिक्योरिटी गार्डो के साथ-साथ कैम्पस में 78 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है ।
कैमरो को लगाने में रिफाइनरी ने करोडो रूपए खर्च किए हैं वंही दूसरी और
गार्डों पर प्रति माह वेतन के रूप में लाखो रूपए खर्च किए जाते हैं । रिफाइनरी
टाउनशिप की सुरक्षा को लेकर इतना खर्च करने के बाद भी टाउनशिप से चोरी बदस्तूर
जारी हैं ।

 - चोरियों की कहानी टाउनशिप वासियों की जुबानी ।
टाउनशिप वासियों ने बताया कि रिफाइनरी टाउनशिप में पिछले लगभग 2 महीने
में एक के बाद एक हुई चोरियों ने झकझोर कर रख दिया है । पिछले लगभग 2 महीने
में इन घरो में हुई चोरियां या किया गया चोरी का प्रयास ।
पहली घटना - 28 जून 2019 को राकेश कुमार पाठक के घर बी टाईप क्वाटर नम्बर 4092
।           
   दूसरी घटना - 6 जुलाई 2019 को राकेश कुमार के घर बी टाईप
क्वाटर नम्बर 4067   ।            
   तीसरी घटना - 31 अगस्त 2019 कोसचिन
कुमार के घर सी टाईप क्वाटर नम्बर 2182 ।
चौथी घटना - 3 सितंबर 2019 को अल्पेश पटेल के घर बी टाईप क्वाटर नम्बर 4151
में रात के समय घुस कर चोरी का प्रयास किया गया । परन्तु कामयाब नही हुए और घर
पर मकान मालिक की बेटी के शोर मचाने पर पकडे गए तीन चोर ।

- अतीत के झरोखे में ।
युं कहे कि टाउनशिप में पहले चोरी या अन्य घटनाएं नही हुई ऐसा नही है
। इससे पहले चोरी , डकैती , अपहरण और मर्डर जैसी बडी-बडी घटनाएं हो चुकी है ।
18 सितंबर 2014 को आउट हाऊस में काम करने वाली महिला रीटा का मर्डर हुआ । 17
मई 2016 को विजय बुमरा के लडके विवेक बुमरा का अपहरण हुआ । 29 सितंबर 2016 को
टी.सी.शर्मा के घर पर बडी चोरी हुई । और 16 अक्तूबर 2016 को अपने भाई के पास
पेपर की तैयारी करने आए लडके सिद्धार्थ का अपहरण जैसी घटनाएं भी इसी टाउनशिप
में हो चुकी हैं ।

 - क्या कहते हैं अधिकारी ।
जब रिफाइनरी मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक एस.के.त्रिपाठी से
टाउनशिप गेटो पर सीआईएसएफ लगाने के बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि
सीआईएसएफ लगवाने के लिए प्रोसेस होता है । दोनो गेटो पर सीआईएसएफ लगाने के लिए
मिनीस्ट्री ऑफ होम से रिक्वेट किया जाएगा । वंही आउट हाऊस खाली करवाने पर
उन्होने कहा कि कम्पनी की पॉलिसी होती है उसके हिसाब से कार्य किया जाएगा । जब
उनसे रिफाइनरी टाउनशिप से हाल ही में पकडे गए चोरो के टाउनशिप के अन्दर घुसने
के बारे में पुछा गया तो उन्होने बताया कि चोर गेट से अन्दर घुसे हैं या दीवार
फांद कर आए हैं इसकी जांच पुलिस करेगी ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...