दाहा/घरौंडा, प्रवीण कौशिक
70वां गणतंत्र दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दाहा में धूमधाम से मनाया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम पार्षद वार्ड न:6 की नीलम देवी ने शिरकत। राजेन्द्र सिरसी व समाज सेवी राहुल दाहा इस मौके पर मौजूद रहे।ध्वजारोहण कुमारी दिव्या ने किया व मामचन्द पाल,चरण सिंह,मन्जीत जोगी डॉ सन्जय की गौरवमय उपस्थिति में प्रधानाचार्य श्रीमति सुदेश कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा बोर्ड कक्षाओं दसवीं व दस जमा दो के प्रथम, द्वितीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया।अन्य छात्र और छात्रों ने गतिविधियों में भाग लिया, उनको भी ईनाम दिया गया।
No comments:
Post a Comment