पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर उनसे सहमति नहीं बनाता बल्कि अपना ही रौब जमाता है।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर की सरकार को गिराने का प्रयास शुरू करते हुए नगरपालिका के तेरह पार्षद एकजुट हो गए है। भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ लामबंद हुए पार्षदों ने डीसी करनाल को अविश्वास प्रस्ताव सौंप कर चैयरमैन सुभाष गुप्ता को पद से हटाए जाने की मांग की है। पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष का रवैया तानाशाहपूर्ण है और विकास कार्यो में भेदभाव बरता जा रहा है। गौरतलब है कि करीब ढाई वर्ष पहले सभी 17 पार्षदों ने सर्वसम्मति से भाजपा के सुभाष गुप्ता को नपा अध्यक्ष मनोनीत किया था।
नगरपालिका सदन में बीते काफी समय चल रहा अंत: कलह आखिरकार खुलकर बाहर आ गया। नगरपालिका अध्यक्ष के प्रति लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे पार्षदों ने एकजुट होकर सुभाष गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। असंतुष्ट 13 पार्षदों ने जिला सचिवालय में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया से मुलाक़ात करके नपा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया। डीसी को दिए प्रस्ताव में पार्षदों ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष सामजिक कार्यो व शहर के विकास कार्यो को नजर अंदाज करते हुए टालमटोल का रवैया अपनाता है। पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर उनसे सहमति नहीं बनाता बल्कि अपना ही रौब जमाता है। अध्यक्ष के आचरण के कारण विकास कार्यो में बाधा आ रही है। नाराज पार्षदों ने डीसी से अपील की है कि अध्यक्ष को पद से हटाया जाये।
विधायक ने नहीं सुनी पार्षदों की नाराजगी-
उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद पार्षदों मीडिया के सामने खुलकर मुखर हुए। नपा उपाध्यक्ष कंवलजीत ने आरोप लगाया कि वे अध्यक्ष के मनमाने रवैये की शिकायत कई बार विधायक हरविंद्र कल्याण को कर चुके है लेकिन विधायक ने उनकी शिकायत को कोई तव्वजों नहीं दी। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वार्ड नंबर 2 बबली , वार्ड 5 नीलम सिंगला , वार्ड छह से शीला देवी , वार्ड 7 से कंवलजीत , वार्ड 9 से विक्रमजीत , वार्ड 10 से रामसिंह , वार्ड 11 से उषा देवी , वार्ड 12 से अमरीक सिंह , वार्ड 13 से विकास कुमार , वार्ड 14 से ओंकार शर्मा , वार्ड 15 से पंकज गुलाटी , वार्ड 16 से प्रोमिला व वार्ड 17 से सुनील पाल उपायुक्त से मिलने पहुंचे।
भारत भ्रमण पर निकले असंतुष्ट पार्षद-
डीसी को अविश्वास प्रस्ताव देने के बाद सभी 13 पार्षद व प्रतिनिधि भारत भ्रमण पर निकल गए। भाजपा के नपा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए असविश्वास प्रस्ताव दिए जाने के बाद नपा की राजनीति में भूचाल आ गया है। वही पार्षदों के इस रुख से नगरपालिका सदन में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंकाए बढ़ गई है।
No comments:
Post a Comment