10000

Thursday, 24 January 2019

स्कूल बिल्डिंग के चौथे फ्लोर के निर्माण में निजी स्कूल प्रबंधकों ने तमाम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाई

नपा में ना फीस ना नक्शा
बिना अनुमति के किए गए इस निर्माण पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा:बीआई

घरौंडा : जीडीन्यूज
स्कूल बिल्डिंग के चौथे फ्लोर के निर्माण में निजी स्कूल प्रबंधकों ने तमाम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ा दी है। फोर्थ फ्लोर का निर्माण अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। लेकिन प्रबंधकों ने नगरपालिका से ना तो किसी तरह की अनुमति ली है और ना ही ईमारत का कोई ब्लू प्रिंट दफ्तर में जमा करवाया है। हैरानी की बात है कि बिल्डिंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। लेकिन नगरपालिका कार्यालय में स्कूल की तरफ से एक रूपया भी फीस जमा नहीं करवाई गई है। नपा अधिकारियों के मुताबिक बिना अनुमति के निर्माण करने पर स्कूल प्रबंधकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 
शहर के गंदे नाले के पास स्थित एक निजी स्कूल की ईमारत के चौथे माले का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। स्कूल प्रबंधकों ने नगरपालिका नियमों की अनदेखी करते हुए करीब 65 उंचाई तक निर्माण पहुंचा दिया। बहुमंजिला बिल्डिंग की उंचाई से स्कूल में पढऩे वाले करीब 1500 छात्रों व सैंकड़ों कालोनीवासियों के लिए खतरा पैदा हो गया है। हादसे की आशंका से डरे सहमे लोगों ने इस अवैध निर्माण के खिलाफ नगरपालिका प्रशासन को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद नपा सचिव ने प्रबंधकों को नियम-208 के तहत नोटिस तो दे दिया, लेकिन अंदरूनी मिलीभगत से निर्माण कार्य एक दिन भी नहीं रूका। बल्कि नोटिस मिलने के बाद स्कूल मालिकों ने निर्माण कार्य ओर तेज कर दिया। जिससे अवैध रूप से हो रहा यह निर्माण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 
नपा में ना फीस ना नक्शा-
निजी स्कूल के बारे में नगरपालिका अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्कूल में बिल्डिंग का निर्माण दो चरणों में हुआ है। वर्ष 1998 के बाद वर्ष 2014-15 स्कूल प्रबंधकों की तरफ से नगरपालिका में स्कूल बिल्डिंग के कागजात व नगरपालिका की फीस जमा करवाई गई थी। चौथे फ्लोर का निर्माण शुरू करने से पहले स्कूल प्रबंधकों की तरफ से नगरपालिका में बिल्डिंग का कोई नक्शा जमा नहीं करवाया गया है। हालांकि निर्माण पूर्ण होने पर है। लेकिन फिलहाल तक नगरपालिका कार्यालय को विकास शुल्क व नक्शा पास करवाने के लिए कोई फीस अदा नहीं की गई है। 
नपा और स्कूल में सांठगांठ का आरोप-
निजी स्कूल के आस-पास रहने वाले कालोनीवासियों ने बिल्डिंग के निर्माण को लेकर नगरपालिका दफ्तर में कई बार शिकायतें की है। शिकायतों के बावजूद इस अवैध निर्माण पर बै्रक नहीं लगी। लिपापोती के लिए नगरपालिका अधिकारियों ने नोटिस जारी कर इतिश्री कर ली। 
कालोनीवासी विजय माइकल, रमेश ठेकेदार, भीम सिंह, नरेश प्रजापत व अन्य का आरोप है कि नपा अधिकारियों व स्कूल प्रबंधकों के बीच सांठगांठ है। इसी मिलीभगत के कारण इस खतरनाक बिल्डिंग का निर्माण नहीं रूक रहा। जबकि बिल्डिंग का मुआयना करने आए नपा सचिव इस निर्माण को अवैध ठहरा चुके है। 
 वर्जन-
पार्थ स्कूल की ओर से वर्ष 2014-15 में नगरपालिका शुल्क अदा किया गया था। मौजूदा निर्माण कार्य के लिए स्कूल की ओर से अभी तक उनके पास ना तो नक्शे की फाइल भेजी गई और ना ही कोई फीस जमा करवाई गई है। बिना अनुमति के किए गए इस निर्माण पर नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा। 
-विजय सिक्का, भवन निरीक्षक, नगरपालिका, घरौंडा। 
कहना है लोगो का...
सिर्फ जुर्माना वसूला जाएगा । जिन्होंने जान माल का नुकसान होने की शिकायत बार बार की। उनकी नही सुनी गई। चर्चा रही की नोटिस के बाद भी काम कैसे चलता रहा। किस दबाव में रहा प्रशासन ? प्रशासन की कथित मिलिभक्ति या दबाव भविष्य में छात्रों व कालोनीवासियों के लिए कहीं किसी भयंकर दुर्घटना का कारण न बन जाये ? ऐसी चर्चाएं आम है।
जबकि सचिव नपा कह चुके है कि नियमानुसार भवन निर्माण गलत है। क्या गलत कार्य को सिर्फ जुर्माना वसूल कर इतिश्री कर ली जायेगी। चाहे उससे लोगों की जानमाल का नुकसान भले ही क्यों न हो जाये। 
लोगो की जान के प्रति क्या प्रशासन किसी दबाव के कारण इतना लापरवाह भी हो सकता है।



No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...