10000

Saturday, 19 January 2019

चार दिवसीय महिला उधमी हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।

अध्यक्षता जयनारायण सग्गू वितिय सलाहकार वितिय साक्षरता केंद्र घरौण्डा ने की । 

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
बसताड़ा ग्राम सचिवालय में चार दिवसीय महिला उधमी हस्तशिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। शिविर में मुख्यातिथि श्री जगदेव मीणा ने भाग लिया । इस  अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जयनारायण सग्गू वितिय सलाहकार वितिय साक्षरता केंद्र घरौण्डा ने की । 
इस अवसर पर अतिथि के द्वारा शिविर में प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैंकों से लोन लेकर स्वयं रोजगार करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं में बढ़चढ़कर भाग लिया व स्वयं रोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर बनकर परिवार को सक्षम बनाने की प्रेरणा ली।
सभी प्रशिक्षित महिलाओ को सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित केनरा बैंक बरसत के शाखा प्रबंधक  दिनेश मीणा केनरा बैंक घरौण्डा शाखा के फील्ड अफसर आदित्य ,ब्लॉक घरौण्डा की NRLM मैनेजर श्रीमती कविता, हौंडा कोशल विकास केंद्र की तरफ से प्रदीप आर्य , डॉ जयपाल जिंदल (SEBI) वितिय साक्षरता सलाहकार, श्री विक्रम ,श्रीमती सुदेश, मंजू,सरिता,रजनी,कुसुम, मोनिका, आदि महिलाओ ने स्वरोजगार  प्रशिक्षण लिया।V

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...