इलाज के दौरान हुई मौत, नगर में सनसनी
घरौंडा : 16 जनवरी , प्रवीण कौशिक
दोस्तों ने ही दोस्त को घर से बुलाकर दोस्त की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर नगर में सनसनी फैली है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
दोस्त को फोन पर बुलाया और चाकू गोदकर कर मौत के घाट उतार दिया। युवक के मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शहर के वार्ड नम्बर दस निवासी विशाल ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि मंगलवार को सागर के पास घरौंडा निवासी साहिल का फोन आया और उसको मिलने के लिए बुलाया। फोन के बाद सागर अपने दोस्त साहिल से मिलने चला गया और वह भी उसके पीछे पीछे चल दिया। थोड़ी दूर जाकर एक निजी स्कूल के पास साहिल का साथी हिमांशु सागर को पकड़ें हुए था। उसी दौरान साहिल ने सागर पर चाकू से कई वार किए। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर हालत में सागर को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए उसे करनाल अस्पताल में रेफर कर दिया। परिजनों ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसने बुधवार की सुबह दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही घरौंडा पुलिस अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित साहिल व हिमांशु के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दीपक कुमार, थाना प्रभारी, घरौंडा...
युवक सागर की उसके दोस्त साहिल से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद साहिल ने सागर को फोन करके बुलाया और अपने दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के परिजन विशाल की शिकायत पर साहिल व हिमांशु के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित अभी फरार है। जिनको जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
-
No comments:
Post a Comment