सामाजिक संस्था शक्ति सेवा मंडल घरौंडा द्वारा 17वे सामूहिक विवाह जिसमे 11 गरीब कन्याओं का विवाह 10 फरवरी को कराया जाएगा। इस अवसर पर 12 दिवसीय सांग महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ ।इस अवसर पर अजीत सिंह राजबाला सांग का मंचन बाबू दान सिंह चौहान राजस्थान और पार्टी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र शर्मा और वकील सिंह रहे। उन्होंने कहा की सॉन्ग हरियाणवी संस्कृति का प्रतीक है और इसे जीवित रखने के लिए सांग का मंचन गांव गांव शहर शहर बहुत आवश्यक है।
इस अवसर पर शिव शक्ति सेवा मंडल के प्रधान धीरज भाटिया ने कहा कि बसंत पंचमी पर 11 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है ।
इस अवसर पर आज के दिन दान सिंह चौहान और पार्टी ने अजीत सिंह राजबाला का मंचन किया। जिसके अंतर्गत अमरकोट के महाराज अनार सिंह जिनके एक बेटा अजीत सिंह होता है। उसका महाराज प्रताप सिंह की लड़की से रिश्ता हो जाता है । अजीत सिंह के सिर से मां बाप का साया उठ जाता है और प्रताप सिंह राजबाला से शादी करने को इंकार कर देता है परंतु राजबाला को जब पता चलता है वो अजित सिंह से ही शादी करती है और सेठ से सहयोग लेकर शादी संपूर्ण होती है। इस अवसर पर संरक्षक , भवर राणा, राज सिंगला ,पुष्कर राज, कुलदीप सिंह कैमला, विनोद गोयल , देवेंद्र धीमान ,अशोक भटनागर ,होशियार शर्मा , मान सिंह आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment