10000

Saturday, 26 January 2019

गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, एस डी एम ने किया ध्वजारोहण।

एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी, उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों किया सम्मानित।

घरौंडा,26 जनवरी,प्रवीण कौशिक
घरौंडा के एसडीएम मो. इमरान रजा ने 70वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर घरौंडा अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली व उपमंडल वासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में परेड प्रदर्शन में पुलिस व एनसीसी की टुकड़ी प्रथम रही, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की टुकड़ी दूसरे स्थान पर आरएलएस इंटरनेशनल स्कूल का बैंड तीसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा छात्राएं प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटेल की टीम दूसरे स्थान पर तथा महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर तथा कार्यक्रम में डंबल-लेजियम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की टीम प्रथम, स्वागत गीत में दि सेंचुरी स्कूल की टीम दूसरे स्थान व 26 जनवरी के गीत पर आरएलएस स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी टीमों को मुख्य अतिथि एसडीएम घरौंडा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने क्षेत्र 42 प्रतिभावान व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
एसडीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह को आज समुचे देश में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया रहा है, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत ने 26 जनवरी 1950 को अपना संविधान अपनाया था और उसके बाद भारत एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बना। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान से जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समान विकास करवाकर प्रदेश को आगे बढ़ाया है। प्रदेश हर तरीके से विकास की ओर अग्रसर है। घरौंडा उपमंडल में भी समान विकास करवाए जा रहे हैं हरियाणा सरकार द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति को भी विकास से जोडा जा रहा है। गणतन्त्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सामुहिक मास पीटी शो का शानदार प्रदर्शन किया गया तथा देश भक्ति से प्रेरित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 
इस अवसर पर तहसीलदार राकेश मलिक, मार्किट कमेटी के सचिव एनके मान, खंड शिक्षा अधिकारी महाबीर सिंह, बीडीपीओ प्रेम सिंह, पीएमओ कुलबीर सिंह, एसडीओ पंचायतीराज नारायण दत्त, भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र जैन  सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...