गांव अलीपुर स्थित दर्जनों फैक्ट्रीयों के डाई हाऊस का कलरफुल कैमिकल युक्त पानी टैंकरो में भरकर गांजबड के पास नाले में छोडने का मामला सामने आया है । जिससे किसानो की फसले खराब होने के साथ-साथ ग्रामीणों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है । इतना ही नही यह कैमिकल युक्त कलरफुल पानी नाले के माध्यम से नदी से होते हुए हमारी पवित्र नदियो गंगा और यमुना में मिलकर उनके जल को भी दुषित करता है । इस मामले की और न तो नहरी विभाग और न ही प्रदूषण विभाग कोई ध्यान दे रहा । जिसको लेकर ग्रामीणों में दोनो विभागो के साथ-साथ फैक्ट्री मालिको के खिलाफ भी रोष व्याप्त है । इतना ही नही ग्रामीण नहरी विभाग और फैक्ट्री मालिको पर आपस में साठ-गाठ कर यहां पर कैमिकल युक्त पानी छोडने का आरोप लगा रहे है ।गांजबड सरपंच प्रतिनिधी सुनील कुमार , बलवान ,कृष्ण , रिक्खू , सुकरम पाल , शिशन , मुनीराम आदि ग्रामणों ने बताया कि अलीपुर स्थित दर्जनों कम्बल फैक्ट्रीयों के डाई हाऊस का कलरफुल कैमिकल युक्त पानी फैक्ट्री मालिको द्वारा टैंकरो में भरवाकर हमारे गांव के नजदीक नाले में छुडवाया जा रहा है । जिससे हमारे गांव का वातावरण और पीने का पानी खराब हो रहा है । इस नाले के पास से गुजरने पर लोगो का श्वांस लेना दु:स्वार हो रहा है । और यहां पर बहुत अधिक बदबु आती है । ग्रामीणों का कहना है कि कलरफुल कैमिकल युक्त पानी छोडते समय हवा जिस तरफ की चलती है उस तरफ की फसल खराब हो जाती है । और हमारे गांव का वातावरण भी इस कैमिकल युक्त पानी के यहां छोडने पर खराब हो रहा है । इतना ही नही हमारे गांव का पीने का पानी भी इसी वजह से खराब हो गया है ।बॉक्स - दो साल पहले लौटाना पडा था ठेका ।गांजबड गांव के सरपंच प्रतिनिधी सुनील कुमार ने बताया कि हमारे गांव की पंचायती जमीन अलीपुर गांव के पास है । ग्राम पंचायत ने वर्ष २०१६ में पंचायती जमीन राजपाल पुत्र हरफूल को ठेके पर दी थी । उस समय इन्ही फैक्ट्रीयों का कैमिकल युक्त पानी नाले के माध्यम से हमारी पंचायती जमीन में घुस गया था । और ठेकेदार की सारी फसल कैमिकल युक्त पानी से खराब हो गई थी । इतना ही नही ग्राम पंचायत को ठेकेदार के ठेके का 2 लाख 51 हजार रूपए वापिस लौटाना पडा था । कंही वही समस्या दौबारा न आ जाए है । सुनील ने बताया कि अबकी बार लोगो का सामुहिक नुकसान न हो कर निजी फसलों का नुकसान होगा ।बॉक्स - एक टैंकर के मिलते हैं 450 रूपए ।कैमिकल युक्त कलरफुल पानी गांजबड के पास नाले में छोडने वाले ट्रैक्टरो के ठेकेदार और ड्राईवरो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की हमें फैक्ट्री मालिक एक टैंकर भरकर बाहर खाली करने के लिए 450 रूपए देते हैं । ठेकेदार ने बताया कि इसमें ट्रैक्टर हमारे हैं जबकि टैंकर फैक्ट्री मालिको के हैं । और यहां पर हमारे ट्रैक्टर ही नही दर्जनों फैक्ट्रीयों के ट्रैक्टर भी टैंकर में पानी भरकर यहां पर छोडते हैं । और पानीपत पुलिस हमें यहां पर पानी बाहर न छोडकर नाले में छोडने के लिए कहती है ।बॉक्स - किसी भी ट्रैक्टर पर नही लिखा है नम्बर ।हैरत करने वाली बात ये है कि जीतने भी ट्रैक्टर टैंकर अलीपुर स्थित फैक्ट्रीयों से कैमिकल युक्त कलरफुल पानी यहां पर छोडने आते हैं वे ट्रैक्टर तो नए हैं परन्तु उनमें से किसी भी ट्रैक्टर पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नही लिखा होता ।वर्जन -हमने कुछ दिन पहले गांजबड के पास नाले में कैमिकल युक्त कलरफुल पानी छोडने वाली अलीपुर स्थित कुछ फैक्ट्रीयों को नोटिस दिए थे । परन्तु यदि नोटिस के बाद भी किसी फैक्ट्री के ट्रैक्टर टैंकर में पानी भरकर यहां पर छोडते मिले तो उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी । विक्रम सिंह , एसडीओ नहरी विभाग करनाल ।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Thursday, 10 January 2019
फैक्ट्रीयों के डाई हाऊस का कलरफुल कैमिकल युक्त पानी नाले में छोडने से फसलों के साथ-साथ ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी असर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment