जनहितैषी भाजपा सरकार पर जनता का विश्वास कायम
सीएम की जनहितैषी नीतियों व विकास पर लगाई जनता ने मोहर
आज जींद के उपचुनाव में भाजपा ने फिर साबित कर दिया की भाजपा में लोगों का विश्वास बढ़ा है और आज की जीत से सीएम का कद केंद्र की नज़रों में और बढ गया है। और वे सफल सिद्ध हुए है । चौतरफा 4 प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए आज फिर भाजपा बाजी मार ले गई। इनेलो , कांग्रेस व लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चारो खाने चित हो गई। इनेलो से निकली पार्टी जेजेपी ने मुकाबला करने की कोशिश की। मगर चौथे राउंड के बाद वह भी पिछड़ती गई। और जीत का सेहरा भाजपा के सर बंध गया। जिससे पता चलता है कि सरकार की नीतियों से जनता कहीं न कहीँ प्रभावित है। मग़र जेजेपी ने राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस व इनेलो को पछाड़ दूसरे नम्बर पर आकर ये साबित जरूर कर दिया की मात्र 2 महीने में वे अपनी जगह जनता के बीच बनाने में कामयाब हुए है।
आज जींद में हुए उपचुनाव भाजपा की जीत को प्रदेश की जनता की जीत बताते हुए घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविंदर कल्याण ने कहा कि यह जीत माननीय मुख्यमंत्री जी की जनहित नीतियों वह विकास कार्यों पर जनता की मोहर है ।उन्होंने कहा कि लगभग 5 साल बाद भी पांचों मेयर पद के चुनाव व जींद में हुए चुनाव में मिली भारी सफलता से यह प्रमाणित हो गया है कि प्रदेश की जनता माननीय मुख्यमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास के नारे से खुश है। मान्य मुख्यमंत्री जी ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दिया है और साथ ही हर वर्ग के लोगों को उनकी जनहित नीतियों का फायदा मिल रहा है ।जिसके कारण प्रदेश की जनता ने उनके कार्यों पर मोहर लगाकर यह साबित कर दिया की पिछली सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता काफी खुश व खुशहाल है।
जींद की जीत पर उन्होंने जींद की जनता को बधाई दी व कहा कि जींद की जनता का यह एक सही फैसला है पिछले लगभग 5 वर्षों में भाजपा सरकार में हुए कार्यों से प्रदेश की जनता काफी खुश है। जिसका परिणाम जींद के चुनाव में देखने को मिला।
पिछली सरकारों से जनता कितनी खुश रही है इसके परिणाम सामने आ रहे हैं। और हाल ही में हुए मेयर चुनाव में भी जनता ने जता दिया की भारतीय जनता पार्टी ही देश व प्रदेश की जन हितेषी पार्टी है।
विधायक कल्याण ने कहा कि प्रदेश में चौमुखी विकास, स्वच्छ प्रशासन,भ्रष्टाचार पर अंकुश और बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल पर जनता ने अपनी मोहर लगाई है।
जल्द ही होने जा रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत निश्चित है और आगामी सरकारें भी देश में व् प्रदेश में भाजपा की होगी ।
इस मौके पर विधायक कल्याण में जींद की जनता के साथ साथ कार्यकर्ताओं को इस जीत की बधाई दी । कांग्रेस की हार पर बोलते हुए उन्होंने कहा की जनता ने उनके कार्यकाल को देख लिया है और जनता कितनी खुश रही है इससे प्रदेश में हुए चुनाव से पता चल सकता है ।
हाल ही में प्रदेश में हुए चुनाव में यह साबित कर दिया है की भाजपा ही ऐसी सरकार है और इसमें ही देश व प्रदेश का भविष्य सुरक्षित है।
दूसरी तरफ भाजपा की नेत्री मोहिंद्रा चौहान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुदर्शन जुनेजा, बीएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद जुनेजा ने जींद की जीत को जनता की जीत व सरकार के विकास कार्यों तथा जनहित नीतियों की जीत करार दिया।
फाइल फोटो, हरविंद्र कल्याण