10000

Thursday, 3 May 2018

प्रधानाचार्य ने 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट कर स्कूल से बाहर निकाला


स्कूल की रूटिन यूनिफोर्म डालकर आया था गरीब
मामला पहुंचा थाने

घरौंडा : 03 मई ,प्रवीण कौशिक


अराईपुरा रोड स्थित ऋषिकूल स्कूल के प्रधानाचार्य ने 12वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट कर स्कूल से बाहर निकाल दिया। छात्र का कसूर महज इतना था कि वह स्कूल की रूटिन यूनिफोर्म डालकर आया था, जबकि बुधवार को स्कूल में अलग ड्रैस लगाई गई है। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र को स्कूल से बाहर निकालने के बाद छात्र अपने गांव कैमला करीब चार किलोमीटर तक पैदल गया व पूरा वाक्या अपने परिजनों को बताया। परिजन छात्र को लेकर घरौंडा थाना पहुंचें और स्कूल प्राचार्य पालाराम के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र शिवम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह ऋषिकूल सीनियर सैंकेडरी स्कूल में कॉमर्स स्ट्रीम 12वीं कक्षा का छात्र है, उसके पिता राजेश का कई वर्ष पहले देहांत हो चुका है। उसकी माता जी को सेलरी नही मिली थी, जिस वजह वह स्कूल की बुधवार के दिन लगवाई गई यूनिफार्म अभी तक नही खरीद पाया। बुधवार की वर्दी न होने के कारण वह स्कूल की रूटिन की यूनिफार्म डालकर गया था। प्रार्थना के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य पालाराम ने उसे कई थप्पड़ मारे और बाई हथेली पर अपने हस्ताक्षर कर स्कूल से बाहर निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
वर्जन-
स्कूल का अनुशासन भंग नही होने दिया जाएगा। छात्र को पहले भी कई बार समझाया गया। बकायदा बीईओ को शिकायत लिखित व ई-मेल द्वारा पहले ही की जा चुकी है। न तो छात्र सही यूनिफार्म में आता और न ही स्कूल के हिसाब से छात्र का हेयर स्टाइल ठीक है। स्कूल से इसलिए निकाला गया, ताकि अपने अभिभावकों को लेकर आए। 
> -पालाराम, प्रधानाचार्य, ऋषिकूल स्कूल, घरौंडा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...