10000

Friday, 18 May 2018

स्वच्छता एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी व्यक्तियों की जरूरत:-विधायक हरविन्द्र कल्याण

। 
घरौंडा स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में अव्वल आने पर विधायक ने दी लोगों को बधाई। 
घरौंडा 17 मई,  प्रशान्त कौशिक  
घरौण्ड़ा के विधायक एवं हैफड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 के परिणामों की घोषणा में उत्तर भारत की 1 लाख तक की आबादी के शहरो में घरौण्ड़ा को ईनोवशन में बैस्ट परफोर्मेंस हासिल करने पर तमाम घरौण्ड़ा वासियों को बधाई दी है। इस उपलब्धि के लिए उन्होने नगर पालिका द्वारा किए गए कार्यों को भी सराहा है। स्वच्छता का संदेश केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि सभी लोगों की जरूरत है। जब इस जरूरत को पूरा कर लिया जाएगा तो समाज में नये युग का निर्माण होगा। 
 गौर हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में देश के सबसे बड़े सर्वेक्षण मेें 4041 शहरो को शामिल किया गया था। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय द्वारा बुधवार को सर्वेक्षण के कुछ केटेगरी का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें घरौण्ड़ा स्वच्छता के लिहाज से ईनोवेशन के मामले में बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ना केवल कस्बे, जिला एंव हरियाणा का नाम रोशन किया है। 
 हैफड चेयरमैन ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विश्व का स्वच्छ व साफ-सुंदर देश बनाने के मकसद से स्वच्छ भारत मिशन का जो कार्यक्रम चलाया था, वह अब साकार हो रहा है। इससे अभिप्रेरित होकर लोग स्वच्छता के महत्व को समझने लगे हैं और स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे हैं। उन्होने घरौण्ड़ा वासियो को पुन: इस उपलब्धि को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के रैंक को बनाए रखें, ना गंदगी फैलाएं और ना ही दूसरो का फैलाने दें। उन्होंने घरौंडा वासियों को आश्वासन दिलाया कि वह स्वच्छता के साथ-साथ हर मामले में अग्रणीय भूमिका निभाएंगे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...