10000

Friday, 4 May 2018

अराईपूरा रोड़ पर अतिक्रमण बढऩे के कारण प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ी



घरौंड़ा: 04 मई,प्रवीण कौशिक
अराईपूरा रोड़ पर अतिक्रमण बढऩे के कारण प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ती जा रही है।
जिसको लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने अराईपूरा रोड़ पर अवैध कब्जें
हटवाने की मुहिम शुरू कर दी है और निशनदेही का कार्य शुरू कर दिया है।
निशानदेही होने से दुकानदारों में पूरा दिन गहमागहमी रही।
शुक्रवार को राजस्व विभाग के कर्मचारी अराईपूरा रोड़ पर निशानदेही करने के लिए
पहुंचे। निशानदेही का कार्य शुरू होते ही दुकानदारों में हडकंम मच गया।
निशानदेही करने वाले अधिकारियों ने बताया कि अराईपूरा रोड़ पर अवैध कब्जें
होने की शिकायत मिली थी,वही ज्ञानपूरा कॉलेज के पास बन रही एनसीसी अकेडमी के
लिए भी सड़क चौड़ा करना जरूरी है। बता दे कि राजकीय महाविधालय के पास लगभग 60
करोड़ की लागत से एनसीसी अकेडमी का निर्माण करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है
कि अराईपूरा रोड़ लगभग 115 फुट चौड़ा है,लेकिन अवैध कब्जों के कारण सिकुड कर
रह गया है। जिसको लेकर कई बार सामाजिक व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अवैध कब्जें
हटवाने की मांग कर चुके है।
कानूगो करतार सिंह ने बताया कि अराईपूरा रोड़ पर विभागीय अधिकारियों के
निर्देशनुसार निशानदेही का कार्य शुरू किया गया है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...