10000

Tuesday, 29 May 2018

ग्रामीण बूजुर्गों ने कहा विधायक कल्याण को कि छोर तन्ने तो डूंढे ठा दिए

घरौंडा, 29 मई :प्रवीण कौशिक
 हैफेड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को क्षेत्र के ग्रामीण आंचल में पी.डब्लयू.डी.विभाग द्वारा एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे के लिए बनने वाली सडक़ों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मंगलवार सुबह विधायक ने पी.डब्लयू.डी.विभाग कीे ओर से कुटेल से ऊंचा समाना रोड़ तक 700 मीटर लम्बाई की 23 लाख रूपए से बनने वाली सडक़ व दूसरी पनौंडी से डिंगर माजरा तक साढ़े तीन किलोमीटर लम्बाई की एक करोड़ अठारह लाख रूपए की लागत से बनने वाली सडक़ का शिलान्यास किया। 
जब विधायक ने पनौड़ी में गांव के सबसे बुजूर्ग से करवाया शिलान्यास
पनौड़ी में विधायक हरविन्द्र कल्याण ने शिलान्यास के दौरान कहा कि इस वर्षों की रास्ता निर्माण की मांग के शिलान्यास के लिए गांव के सबसे बूजूर्ग को आगे लाएं व गांव के सबसे बुजूर्ग लखपत के हाथों से शिलान्यास करवाया।
क्या कहा विधायक ने
इस अवसर पर हैफेड़ चेयरमैन व घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि इस साढ़े तीन किलोमीटर लम्बाई की बनने वाली सडक़ से पनौड़ी, डिंगर माजरा व घरौंडा के किसानों को लाभ पहुंचेगा। एक गांव से दूसरे गांव को जोडऩे के साथ किसानों को अपने खेत से फसल लाने में कोई परेशानी न होगी। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया व कहा कि उनकी दूर्दर्शी सोच से इतना विकास हो रहा है। घरौंडा विधानसभा ने पिछली सरकारों के राज में जो पिछड़ापन झेला था, उसे मौजूदा भाजपा सरकार ने दूर कर विकास की कतार में ला खड़ा किया है। विधायक ने कहा कि पनौड़ी गांव में अब तक विकास कार्यों के लिए डेढ़ करोड़ रूपए आ चुका है। जो मांगे अन्य है, उन्हें इस कार्याकाल में पूरा कर दिया जाएगा। 
जब ग्रामीण बूजुर्गों ने कहा कि छोर तन्ने तो डूंढे ठा दिए
जब ग्रामीण बुजूर्ग विधायक को अपने दोनों हाथों से आशीर्वाद दे रहे थे, तो बुजूर्गों ने कहा कि छोरे तन्ने तो विकास में जमा डूंढे ठा दिए। इस सडक़ का बनना तो वे पिछले पचास सालों ते
सपना देख रहे थे, जिसे तूने पूरा कर दिया।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पनौड़ी सरपंच सरदार स्तीन्द्र सिंह, कुटेल सरपंच संदीप कल्याण, राजेन्द्र बसताड़ा, राजेन्द्र पनौड़ी, मुल्तान सिंह, सुरेश पनौड़ी, डिंगर माजरा के पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह, जस्सी डिंगर माजरा, सुरेन्द्र सरपंच कालरों सहित अन्य मौजूद थे।

1 comment:

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...