हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
प्रवीण कौशिक
सोनीपत। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बुधवार कोमीडिया प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारिता की चुनौतियां औरसामाजिक सरोकार विषय को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजनएटलस रोड स्थित एक रस्टोरेंट में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षतामीडिया प्रेस क्लब के संरक्षक संजय मिश्रा व मंच संचालन क्लब केमहासचिव संजीव कौशिक ने किया। गोष्ठी को अध्यक्ष योगेश सूद,उपप्रधान भूपेन्द्र चौधरी, महासचिव संजीव कौशिक, दलबीर राठी,संजय सिंगला आदि ने संबोधित किया। क्लब के अध्यक्ष योगेश सूदने क्लब के गठन के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि क्लबसभी पत्रकार साथियों कीे मदद के लिए तत्पर रहने के लिए कियागया है। उन्होंने कहा कि क्लब का गठन निजी स्वार्थों की पूर्ति केलिए नहीं किया गया है, क्योंकि आज का पत्रकार समाज शोषित है,क्लब का उद्देश्य उन साथियों की मदद करना रहेगा, जिनके दुख में नतो संस्थान आता है और न ही समाज साथ देता है। क्लब उनकीमदद के लिए हमेशा तन, मन, धन से तत्पर रहेगा।
क्लब के संरक्षक संजय मिश्रा ने कहा कि हिंदी भाषा में उदन्तमार्तण्ड के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकालागया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप मेंमनाया जाता है। पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कोलकाता इसे शुरूकिया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। हिंदीअखबारों का समाज में अपना स्थान है। हिंदी भाषी अखबार आजअन्न जल की भांति जनता के जीवन का अभिन्न अंग बन चुके हैं।उन्होंने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज को नई दिशाऔर दशा प्रदान की जा सकती है।
उपप्रधान भूपेन्द्र चौधरी व संरक्षक संजय सिंगला ने संयुक्त रूप सेक्लब के गठन की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब द्वारापत्रकारों की मदद के लिए क्लब एक सार्थक पहल करेगा। जिसकापरिणाम आज ही क्लब की पहली बैठक में देखने को मिला। एकपत्रकार की दो बार बाइक चोरी होने पर उसके लिए बाइक कीव्यवस्था करने की एक सार्थक पहल की गई। जिसमें क्लब केउपप्रधान भूपेन्द्र चौधरी ने अपनी बाइक उसे देने का प्रस्ताव रखा।जिस पर क्लब के संरक्षक संजय सिंगला ने अनुमोदन करते हुएअध्यक्ष की सहमति से उसे बाइक देने की घोषणा की। इस घोषणाका उपस्थित सभी पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया। भविष्य में भीकिसी पत्रकार को किसी प्रकार की समस्या आती है तो क्लब उसकीमदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। इस दौरान मीडिया क्लब केसंरक्षक रोशन लाल, कोषाध्यक्ष रणबीर रोहिल्ला, सहसचिव सुनीलछिक्कारा, संदीप लाकड़ा, अनिल बंसल, सुरेन्द्र पंवार, अनिल खत्री,सुनील छिक्कारा, रविन्द्र गौतम, संजीव घनघस, प्रदीप कौशिक,आदेश त्यागी, रमेश कुमार, अनिल चौहान, राजेश आहुजा, देवेन्द्रखत्री, विकास, रमेश दहिया, सतीश शर्मा, जयवीर छाछिया, आशास्वामी, रवि कंसल, रामकुमार धीमान, अमित त्यागी, प्रेम, वकीलजैन, विशाल गुप्ता, दलबीर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment