10000

Thursday, 10 May 2018

गढ़ी भरल में विकास कार्यो में हो रहे घोटालों को लेकर ग्रामीणों में रोष,

एसडीएम तक पहुंचा मामला।



 घरौंडा,प्रवीण कौशिक
खण्ड के गांव गढ़ी भरल के लगभग 2 दर्जन ग्रामीणों ने हॉल ही में सरपंच और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ एसडीएम घरौंडा को ज्ञापन देकर सरपंच व व सचिव  पर आरोप लगाये थे की पंचायत  के अंदर जो पंचायती जमीन थी उसकी बोली बगैर बुनियादी व बिना कोई  विज्ञापन के, बगैर किसी किसान को बताएं करवा दी गई जिससे गांव के किसानों में गुस्सा रोष है।  ग्रामीणों ने घरौंडा के एसडीएम आई ए एस मोहम्मद इमरान रजा से मिलकर पूरी बात बताई ।
 गढ़ी भरल के सामाजिक कार्यकर्ता तालीम गुर्जर, जिसान,यासीन ,हुकम सिंह, सुभाष, बिलाल, सालिम, अलीशेर, विनोद मेंबर पंचायत, शरीफ व नंबरदार अमर हसन का कहना है कि गांव में कोई मुनादी नहीं करवाई गई थी।
ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच व सचिव पर कानूनी कार्रवाई की जाए और पंचायती भूमि की दोबारा बोली करवाई जाए
 कहा एसडीएम घरौंडा मोहम्मद इमरान रजा ---
 इसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ।
 इस पर सरपंच का कहना रहा की मुनादी मंदिर व मन्द्रसे  के माध्यम से करवाई गई थी।
आज विकास कार्यों को लेकर दूसरा मामला सामने आया है । जिसमे ग्रामीणों ने घटिया सामग्री प्रयोग किये जाने के आरोप लगाए गए है।
सरकार द्वारा बनाए जा रहे पोंड जोहड़ के निर्माण में सामाजिक कार्यकर्ता तालीम गुर्जर ने कहा कि पोंड के काम में घोटाले की बू आ रही है। पोंड में घटिया सामग्री प्रयोग कर सरकार को चूना लगाया गया है। घटिया सामान इसमें यूज़ किया गया है क्योंकि तालीम का कहना है कि सरकार तो पैसा तो बहुत दे रही है मिलिभक्ति से  इस पैसे को अपने निजी काम में लगाया है रहा है ।गांव के विकास के लिए कहीं भी कोई पैसा नहीं लग रहा है हम पंचायत विभाग व सरकार से मांग करते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और जो दोषी है, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर जैन पाल, इस्लाम, इरशाद, मुस्लिम चौहान, प्रकाश, बिजेंदर ,सुमेर सिंह, यासीन ,लियाकत खैर ,उद्दीन ,शकील हिंदुस्तानी ,अमर, हसन नंबरदार मेंबर पंचायत शरीफ अली ,रकम सिंह ,हुकमी कश्यप, बलवंत कश्यप, नसीम आदि दर्जनों आदमी मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...