10000

Thursday, 31 May 2018

समाना बाहु के पास काल ने बनाया एक परिवार के पांच लोगों को निवाला

समाना बाहु के पास काल ने बनाया एक परिवार के पांच लोगों को निवाला


करनाल, 
मिली जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह समाना बाहु के पास हुए एक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला, उसके 20 साल के बेटे, 22 साल की विवाहित बेटी, 24 साल के दामाद और 38 साल की बहन की मौत हो गई। ये सभी लोग स्वीफट डिजायर कार पर सवार थे और अम्बाला की तरफ से करनाल की तरफ आ रहे थे। समाना बाहु के पास अचानक आगे जा रही एक कार ने कट मारा जिसकी वजह ये स्विफट डिजॉयर कार साथ में चल रहे छोटे टैम्पो से टकरा गई। इसके बाद टैम्पो और स्फिट डिजायर गॉड़ी अनियंत्रित होती हुई डिवाईडर से जा टकराई और दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक के नीचे जा घुसी। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह पिचक गई। बड़ी मुश्किल से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है। मृतकों में 50 वर्षीय रजवंत कौर, उनका 20 वर्षीय बेटा हैप्पी, 22 वर्षीय बेटी मंजिंद्र कौर, 24 वर्षीय दामाद हरविंद्रसिंह व 38 वर्षीय बहन जसविंद्र कौर शामिल है। रजवंत कौर और उनका बेटा हैप्पीसिंह बिलासपुर के पास दरियापुर के रहने वाले हैं। जबकि उनका दामाद और बेटी कुरुक्षेत्र के खानपुर के रहने वाले हैं। बहन डेरा बस्सी पंजाब की रहने वाली है। ये सभी लोग करनाल के सांभी गांव में अपनी रिश्तेदारी में आ रहे थे कि रास्ते में खौफनांक हादसे ने उनकी जान ले ली।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...