10000

Friday, 30 April 2021

व्यापार मंडल व दुकानदारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी भी वस्तु की कालाबाजारी न करें:रविप्रकाश

ताकि लोगों को कोरोना संकटकाल में ना झेलना पड़े कालाबाजारी और मुनाफाखोरी का दंश
नगरपालिका सचिव ने व्यापार मंडल व किरयाणा एसोसिएशन के साथ की बैठक, कहा-कालाबाजारी करने वालों पर रखें नजर 
विपदा की घड़ी में कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कोरोना संकटकाल में वस्तुओं की कालाबाजारी आम जनता के मर्ज को ओर भी बढ़ा सकती है। विपदा की घड़ी में कालाबाजारी करने वालों पर प्रशासन की नजर रहेगी। जिसके चलते प्रशासन अलर्ट हो चुका है। नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों ने व्यापार मंडल व किरयाणा एसोएिशनों के साथ बैठक की। करीब आधा घंटे तक चली बैठक में व्यापार मंडल व एसोसिएशनों के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए कि चूंकि कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है इसलिए सुनिश्चित करें कि शहर में मुनाफाखोरी व कालाबाजारी न बढ़े। कोई दुकानदार जरूरी वस्तुओं का स्टॉक कर ज्यादा मुनाफा कमा रहा है तो प्रशासन को तुरंत जानकारी दें, ताकि शहर में किसी तरह का पैनिक ना फैले।
शुक्रवार को उपमंडलाधिकारी डॉ. पूजा भारती ने व्यापार मंडल व किरयाणा एसोसिएशनों की बैठक लेनी थी, लेकिन अचानक कोई जरूरी काम होने की वजह से मीटिंग नहीं ले पाई और उन्होंने नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा को व्यापारियों की बैठक लेने के निर्देश दिए। नगरपालिका कार्यालय में आयोजित इस बैठक में घरौंडा व्यापार मंडल के प्रधान पवन जैन, महासचिव मोहिंद्र सोनी, किरयाणा एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार जिंदल व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि जब भी कोई महामारी आती है तो उसका मुनाफाखोर जरूरी वस्तुओं को स्टॉक कर लेते है और फिर उन्हें महंगें दामों पर बेचते है। जिससे पहले से परेशान लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। कोरोना महामारी फैली हुई है और व्यापार मंडल व दुकानदारों की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसी भी वस्तु की कालाबाजारी न करें, यदि कोई करता है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। साथ ही व्यापार मंडल दुकानदारों को जागरूक करें और कोविड नियमों की पालना करवाएं। 
व्यापार मंडल ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि कोरोना संकटकाल में व्यापार मंडल प्रशासन के साथ है। दुकानदारों को जागरूक करने के लिए प्रपत्र वितरित किए जाएगें। साथ ही मुनादी भी शुरू करवा दी गई है। उन्होंने अपील की कि दुकानदार परिस्थितियों की गंभीरता को समझें और किसी तरह की कालाबाजारी को बढ़ावा न दें।

Sunday, 25 April 2021

पांच जोड़े बंधे विवाह के परिणय सूत्र में, नवदंपतियों को आशीर्वाद देने पहुंचे कांग्रेस नेता विरेंद्र राठौर

सहयोग इंटरनेशनल व भाविप की बरसत शाखा के तत्वावधान में हुआ सातवां सरल सामुहिक विवाहोत्सवघरौंडा,प्रवीण कौशिक
बरसत गांव में सरल सामुहिक विवाहोत्सव में पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। वर-वधु ने अग्नि को साक्षी मानकर जन्म-जन्म साथ निभाने की कसमें खाई। विद्वानों ने मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे संपन्न करवाए। नवदंपतियों को आशीर्वाद देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर मुख्यरूप से पहुंचें और वर-वधु के मंगलमय जीवन की कामना की और एक सुखद भविष्य के लिए अपना आशीर्वाद दिया।सामाजिक संस्था सहयोग इंटरनेशनल व भारत विकास परिषद् की बरसत शाखा के तत्वावधान में सातवां सरल सामुहिक विवाहोत्सव हुआ। बरसत गांव के रामलीला ग्राउंड में आयोजित पांच कन्याओं के सामुहिक विवाह समारोह में गांव गरड़ के शिवकुमार व बरसत की सविता, कचरौली के राकेश व कलेहड़ी की नरगिश, महम्मदपुर के रिंकू व बाबरपुर की गंगा, आटा के पवन व भरल की अरिति तथा काबड़ी के अशोक कुमार व कश्यप डेरा की काजल विवाह के परिणय सूत्र में बंधी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विरेंद्र सिंह राठौर, सम्माननीय अतिथि पालाराम नंबरदार बसी, विशेष आमंत्रित अतिथि, भाविप के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक आनंद व प्रांतीय संयोजक कपिल अत्रेजा तथा कार्यक्रम अध्यक्ष सहयोग इंटरनेशनल के प्रांतीय अध्यक्ष प्रणव जावा सहित संस्था के पदाधिकारियों ने नवदंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया।राठौर ने कहा कि संस्थाओं के संयुक्त सहयोग से एक पुनीत कार्य किया गया है। ग्रामीण आंचल में इस तरह के कार्यक्रम दूसरों के लिए भी प्रेरणा होते है। इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए, ताकि प्रत्येक वर्ग को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके। कार्यक्रम के दौरान युवा कलाकारों की टीम ने लघु नाटिका के माध्यम से बेटी और बहु की महत्ता बताई। संस्था की ओर से कन्याओं को घरेलु सामान भी दिया गया। अंत में मुख्यअतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 
इस मौके पर संजीव वशिष्ठ, सुधीर कौशिक, मोहिंद्र सोनी, नरेंद्र चावला, कमल कांत, धीरज भाटिया, अनिल सैन, सरपंच सोहन राणा जमालपुर, प्रवेश कुमार, पुरूषोतम सेठी व अन्य मौजूद रहे।

घरौंडा की तर्ज पर कुंजपुरा में भी हो रही गेंहू की ट्रेडिंग, कर्मचारी कर रहे है ट्रेडिंग से इनकार, जबकि यहाँ यूपी से आई ट्रालियां कुछ ओर ही बयाँ कर रही है

यूपी से आई गेंहू की ट्रेडिंग से सरकार को लगाया जा रहा करोड़ो रुपयों का चूना।
घरौंडा की तर्ज पर कुंजपुरा में भी हो रही गेंहू की ट्रेडिंग
कर्मचारी कर रहे है ट्रेडिंग से इनकार, जबकि यहाँ यूपी से आई ट्रालियां कुछ ओर ही बयाँ कर रही है
कुंजपुरा,शिव बत्रा
हाल ही में घरौंडा की मंडी में यूपी से आ रहे गेंहू की ट्रेडिंग का जबरदस्त खेल चल रहा था। जिसको लेकर नोडल अधिकारी द्वारा कारवाही करते हुए यूपी के गेहूं को वापस भेजा गया। इसी तर्ज पर जानकारी मिली है कि कुंजपुरा अनाज मंडी में चल रही यू.पी. गेंहू की ट्रेडिंग से सरकार को करोड़ो रुपयों का चूना लगाया जा रहा है। किसानों की फसल के लिए निर्धारित किये गए न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा आढ़ती उठा रहे है। व्यापारियों द्वारा यूपी से मंगवाई गई सस्ती गेंहू को हरियाणा के किसानों के रजिस्ट्रेशन पर आढ़ती एमएसपी पर बेचने में लगे है। मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी मंडी गेट पर चेकिंग का दावा करते है, बावजूद इसके रोजाना हजारों किवंटल गेंहू की ट्रेडिंग हो रही है। गेंहू ट्रेडिंग का ये सिलसिला प्रतिदिन देर रात से शुरू होकर अलसुबह तक जारी रहता है। सरकार ने यूपी की गेंहू की खरीद को बंद किया हुआ है, फिर भी शनिवार की देर रात मंडी के बाहर आधा दर्जन से अधिक ट्रॉले व ट्रॉलियों में भरा हुआ यूपी से ट्रेडर्स का गेंहू मंडी पहुंचा, जिससे सुबह मंडी के बाहर जाम की स्थिति भी बनी रही। यूपी से बड़ी संख्या में ट्रॉलों व ट्रॉलियों की आवक से इस तरह की जाम की स्थिति रोजाना की रहती है। रविवार सुबह जब तक मार्किट कमेटी सुपरवाइज़र/अधिकारी के पंहुचने का समय होता है, तब तक कुछ बिना गेट पास के मंडी में दाखिल हुए ट्रॉलों को मजदूर आनन-फानन में खाली करने मे जुट गए। सूचना मिलने पर जब मार्किट कमेटी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन वे न तो गेंहू लाने वाले व्यक्ति को खोज पाए और न ही उन्हें गेंहू मंगवाने वाले आढ़ती के बारे में जानकारी मिली और कमेटी सुपरवाइज़र के सामने भी यूपी की गेंहू को हरियाणा के लोकल किसानों के आधार कार्ड आढ़तियों द्वारा दिखाकर ट्रॉलों व ट्रॉलियों को मंडी के अंदर ले कर जाते रहे। 
जब इस बारे सुपरवाइज़र से सचिव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमित होने की वजह से वह छुट्टी पर है। यूपी से आई गेंहू बारे पूछा तो उन्होंने ऐसा होने से इनकार किया। गेट-पास काट रहे कर्मी ने भी इसको लेकर बताने से इनकार कर दिया। सस्ते गेंहू की ट्रेडिंग का यह खेल लागतार जारी है, बावजूद इसके अधिकारी/कर्मचारी ट्रेडर्स के होने से इनकार में लगे है। अनाज मंडी में लगे सी. सी.टी.वी. कैमरे लगे होने के बावजूद भी मंडी में ट्रेडिंग का खेल चल रहा है। दरअसल अनाज मंडियों में जारी यूपी के गेंहू की ट्रेडिंग ने मंडी व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। मंडियों में उत्पन्न हुई बारदाने की शोर्टेज दरअसल बड़ी मात्रा में हो गेंहू की ट्रेडिंग का ही असर है।यूपी से गेंहू लेकर आये वाहनों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानो के नाम पर मंडी में एंट्री दी जाती है।
फोटो:कुंजपुरा में यूपी से आये गेंहू की ट्रालियां

पातालेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित होंगे पौराणिक शिवलिंग व नंदी महाराज

फरीदपुर गांव में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज ने किया मंदिर का शिलान्यास
11वीं सदी में निर्मित शिवलिंग व नंदी का स्वरूप  करीब 1200 वर्ष प्राचीन है
घरौंडा: दर्पण
 जिला करनाल के उपमंडल घरौंडा के गांव फरीदपुर में जमीन के नीचे 40 फिट गहराई से मिले पौराणिक शिवलिंग व नंदी महाराज पातालेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित होंगे। 11वीं सदी में निर्मित शिवलिंग व नंदी का स्वरूप  करीब 1200 वर्ष प्राचीन है। 
यहाँ शिलान्यास करने पहुंचें स्वामी अविमुक्तेशवरानन्द ने कहा कि हरियाणा के लोग धन्य जो प्राचीन मूर्तियों के लिए मंदिर का निर्माण कर रहे है। केंद्र सरकार प्रहार करते हुए स्वामी ने कहा कि कारीडोर के लिए काशी के पौराणिक मंदिरों व मूर्तियों को तोडऩे का काम किया है। धर्मरक्षा के लिए मजबूरन पुलिस थाने में रखी 267 मूर्तियों की पूजा की जा रही है।फरीदपुर गांव के पास करीब डेढ़ वर्ष पूर्व खुदाई के दौरान शिवलिंग, नंदी महाराज की मूर्ति व मंदिर की शिलाएं मिली थी। पुरातत्व विभाग ने इन मूर्तियों और कलाकृतियों को भोजकाल में निर्मित बताया था। जिससे अनुमान लगाया गया कि शिव के इस मंदिर का निर्माण 11वीं या 12वीं में हुआ होगा। भूगर्भ से निकले शिवलिंग अब पातालेश्वर महादेव के नाम से मंदिर में विराजमान होंगे। फरीदपुर गांव में बनने वाले इस मंदिर का शिलान्यास स्वामी अविमुक्तेशवरानन्द सरस्वती महाराज, राज्य कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने अपने करकमलों से किया। मंदिर के गर्भ गृह का निर्माण शुरू करते हुए पांच शिलाएं रखी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी एक वर्ष में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
 स्वामी अविमुक्तेशवरानन्द ने कहा कि जब भी धर्म को हानि पहुंचाई जाती है तब प्राकृतिक विपदाएं आती है। आज कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है। लोग दुवेक्षण, मरण और भय तीन तरह की स्थितियों से घिरे हुए है। देश को महामारी से निकालने के लिए विभिन्न स्थानों पर शंकराचार्य मठ के द्वारा अखंड ज्योति जगाई जा रही है, इसी कड़ी में फरीदपुर गांव के पातालेश्वर महादेव मन्दिर स्थल पर अखंड ज्योति जलाई गई।  वितल लोक से प्रकट हुए है पातालेश्वर महादेव: अविमुक्तेशवरानन्द
फरीदपुर गांव में पौराणिक शिवलिंग के दर्शन उपरांत स्वामी अविमुक्तेशवरानन्द ने कहा कि ये विग्रह दिव्य और धार्मिक महत्व से पूर्ण है। उन्होंने कहा कि शिवपुराण में भूलोक से नीचे सात लोक बताए गए है। दूसरे तल का नाम वितल है और शिवलिंग का यह स्वरूप वितल लोक से अवतरित हुआ है। अविमुक्तेशवरानन्द ने बताया कि वितल लोक में भगवान शिव पार्वती के साथ विचरण करते है और उनके शरीर से सोने के किरणें निकलती हैं। भूमि के नीचे से मिलने वाला सोना शिव से निकलने वाली सुनहेरी किरणों से बनता है।
इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पातालेश्वर मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण में कोई कमी नही आने दी जाएगी।
सरकार कोरोना से निपटने में विफल रही है: विवेक बंसल
विवेक बंसल ने आज कोरोना महामारी के कारण भय का साया चारों तरफ मंडरा रहा है। ऐसे भय भरे माहौल में भगवान शिव की कृपा से आज का दिन बेहद पावन और ऐतिहासिक है। भगवान् की कृपा से ही मानव जाति पर आया यह संकट दूर होगा। विवेक बंसल ने सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। डाक्टरों व विशेषज्ञों की सलाह और चेतावनियों के बाद भी सरकार ने समय रहते लोगों के स्वास्थ्य के लिए कदम नहीं उठाए। जिसका परिणाम है कि आज आम आदमी जीवन रक्षक दवाओं और आक्सीजन की कमी जैसी दिक्कतों के कारण मर रहा है। 
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं व पत्रकारों को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। गूगल बॉय कौटिल्य, महाबली खली, अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह राठौर के इलावा पत्रकार डॉ.प्रवीण कौशिक, विकास सुखीजा,कृष्ण कुमार ,सुशील कौशिक, महेंद्र सिंह,पवन अग्रवाल को भी स्वर्णज्योति महासम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर असंध विधायक शमशेर सिंह गोगी, पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता, पूर्व विधायक बंताराम वाल्मीकि, रेसलर द ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा व मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

Wednesday, 21 April 2021

परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन के निर्माण हेतु भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न

--01ईंट 01रु0 से महाक्रांति।
---एक समान उत्तम शिक्षा व निर्धन बेसहारा परिवारों के सहायता का उद्देश्य।
अयोध्या:लोकेश झा
 पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा बहुप्रतीक्षित परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन (देवालय-शिक्षालय) के स्थापना हेतु आज भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न हुआ।
    जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस परिवार के अद्वितीय संकल्प देवालय से सामाजिक व शिक्षालय से राष्ट्रीय वैचारिक महाक्रान्ति के महाअभियान के अंतर्गत श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में आज पावन पर्व श्रीराम नवमी, 21 अप्रैल 2021, बुधवार को परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन के निर्माण हेतु भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न हुआ। अयोध्या के आचार्य प. सतीश तिवारी के द्वारा वैदिक विधि-विधान से यह कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। देवालय-शिक्षालय के स्थापना हेतु भूमि दान करने वाली श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय जी के हाथों भूमिपूजन-शिलान्यास सम्पन्न किया गया। 
इस अवसर पर पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि इस  देवालय-शिक्षालय का उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को एक समान उत्तम शिक्षा व आध्यात्मिक एवं भौतिक विकास के साथ निर्धन बेसहारा परिवारों की समुचित सहायता व उनके बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क उत्तम शिक्षा उपलब्ध कराना है।  परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा पाण्डेय, संस्थापक/ प्रबन्धक आर के पाण्डेय एडवोकेट, सचिव राकेश कुमार पाण्डेय, अयोध्या मण्डल प्रभारी देवी सहाय पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार तिवारी, नीरज विश्वकर्मा, रिंकू पाण्डेय, संगीता त्रिपाठी, दिवाकर त्रिपाठी, जगन्नाथ पाण्डेय, विजय कुमार पाण्डेय, अशोक नाथ पाण्डेय, अखिल पाण्डेय, राम किशोर मिस्त्री आदि  तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार ने राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिकों के मात्र 01ईंट 01 रु0 के जन सहयोग से परम शक्ति धाम-परमेंदु शिक्षा सदन की स्थापना का संकल्प लिया है।

डीएफएससी व स्टेट वेयर हाउस ने शुरू किया गेहूं खरीद का कार्य, कमजोर लिफ्टिंग व्यवस्था व बारदाने की किल्लत के कारण दो दिन से बंद पड़ा था खरीद का कार्य

मार्किट कमेटी सचिव  चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी में डीएफएसी व स्टेट वेयर हाउस ने गेहूं खरीद का कार्य शुरू कर दिया है। तीनों एजेंसियों ने आज लगभग एक लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। डीएफएससी और वेयर हाउस के लिए बारदाना भी पहुं रहा है और लिफ्टिंग का कार्य भी चल रहा है। अभी तक लगभग 70 हजार क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कमजोर लिफ्टिंग व्यवस्था व बारदाने की किल्लत के कारण बंद हुआ गेहूं खरीद का कार्य फिर शुरू हो गया है। सरकारी एजेंसी स्टेट वेयर हाउस और फूड सप्लाई ने मंगलवार को लगभग 87 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की है, जबकि हेफैड एजेंसी द्वारा 14 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। हालांकि वेयर हाउस के पास बारदाने की 65 गांठ पहुंची है, जबकि मंगलवार रात तक फूड सप्लाई के पास लगभग 250 गांठे आने की उम्मीद है। गेहूं की लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मार्किट कमेटी अधिकारियों की माने तो अब तक लगभग 70 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है।
बारदाने की शोर्टेज का मुख्य कारण यूपी से हुई गेहूं की ट्रेडिंग का माना जा रहा है। मंडी में भारी मात्रा में ट्रेडिंग का कार्य हुआ है। मार्किट कमेटी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक हेफैड 2.60 लाख क्विंटल, डीएफएससी करीब चार लाख क्विंटल तथा वेयर हाउस ने पौने दो लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। तीनों एजेंसियों द्वारा खरीद का टोटल लगभग साढ़े आठ लाख क्विंटल बनता है, जबकि पिछले वर्ष पूरे सीजन के दौरान मंडी के कुल 18 लाख कट्टे गेहूं पहुंची थी और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन में लगभग 25 लाख कट्टे मंडी में पहुंच सकते है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी से कितनी भारी मात्रा में गेहूं की ट्रेडिंग हुई है।डीएफएससी और स्टेट वेयर हाउस के पास बारदाना न होने की वजह से हरियाणा की मंडियों में लाखों क्विंटल गेहूं पहुंच चुकी थी। बारदाना न होने की वजह से न तो खरीद का कार्य हो पा रहा था और न ही लिफ्टिंग का कार्य हो पा रहा था। लिहाजा, दोनों सरकारी एजेंसियों को खरीद का कार्य बंद करना पड़ा था, ताकि मंडियों में लिफ्टिंग का कार्य तेजी से किया जा सके। मंगलवार को कुछ बारदाना मंडी में पहुंचा और दोनों एजेंसियों ने खरीद का कार्य शुरू कर दिया।मार्किट कमेटी सचिव  चंद्रप्रकाश ने बताया कि मंडी में डीएफएसी व स्टेट वेयर हाउस ने गेहूं खरीद का कार्य शुरू कर दिया है। तीनों एजेंसियों ने आज लगभग एक लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। डीएफएससी और वेयर हाउस के लिए बारदाना भी पहुं रहा है और लिफ्टिंग का कार्य भी चल रहा है। अभी तक लगभग 70 हजार क्विंटल गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है।

Tuesday, 20 April 2021

नौकरी महाकुम्भ का आयोजन डूम समाज कल्याण सभा द्वारा किया गया

 
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
पी. के.जी. ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूसंस मतलोडा ( पानीपत में एक बहुत बड़े जोब फेयर (नौकरी महाकुम्भ ) का आयोजन डूम समाज कल्याण सभा द्वारा किया गया ! 
इस नौकरी महाकुंभ में हरियाणा के अलग अलग क्षेत्रों से लड़के व लड़कियां रोजगार पाने के लिए पहुंचे ! 
इस महाकुंभ में स्वराज, महिंद्रा, माइक्रो टर्नर, हारटरोन,यस बैंक, जे. डी. बैंक, चेक एन डायल, पी. आर. इन्डस्ट्रिज, जे. सी. स्परिंग आदि 15 कंपनियों ने बच्चों का साक्षात्कार किया ! 
डूम समाज कल्याण सभा के प्रधान व वार्ड-21 करनाल सें ज़िला पार्षद प्रतिनिधि सलीम उर्फ़ सुनील गगसीना ने बताया कि इस नौकरी महाकुंभ का आयोजन इस लिए किया गया ताकि बेरोजगार युवकों कों रोजगार मिल पाए और सभी बेरोजगार अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सके ! 
 प्रधान सलीम उर्फ़ सुनील गगसीना ने बताया कि इस नौकरी महाकुम्भ को सफल बनाने व इतनी अच्छी व्यवस्था करने में कॉलेज के चेयरमैन गौरव जैन, कॉलेज प्रमुख  नीरज कुमार व कॉलेज के व्यवस्थापक प्रभारी  अजय सिंह ने बहुत सहयोग किया ! 
डी. एस. के. एस. प्रधान  सलीम उर्फ़ सुनील  ने कहा कि भविष्य में ऐसे जोब मेले और भी लगाए जाएंगे ताकि बेरोजगार युवकों कों और अधिक अवसर मिल पाए और बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने में हम व हमारी संस्था प्रयास कर सके ! यही संस्था का मुख्य उदेश्य है ! इस अवसर पर सभी के लिए जल पान कि व्यवस्था कि गई तथा कोरोना को देखते हुए एहतियात बरता गया ! 
इस अवसर पर डूम समाज कल्याण सभा के प्रधान सेवक सलीम उर्फ़ सुनील गगसीना , संस्था के सचिव  अजय सिंह सांघी, प्रवक्ता बंशीलाल बोहर,कॉलेज प्रमुख  नीरज कुमार, कॉलेज के व्यवस्थापक प्रभारी  अजय सिंह मौजूद रहे !

Sunday, 18 April 2021

संगठन के विस्तार को लेकर हुई बैठक

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार नागपाल व उत्तर भारत के प्रभारी जय कुमार शर्मा व शिवकुमार राष्ट्रीय सचिव शामगढ़ ने शिरकत की। 
करनाल,शिव बत्रा
मानव अधिकार वेलफेयर संगठन की बैठक का आयोजन करनाल के सेक्टर-6 में स्थित बाल-गोपाल रेस्टोरेंट में किया गया। संगठन की बैठक का विषय संगठन के विस्तार को लेकर रहा। बैठक का संचालन उत्तर भारत युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया। 
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार नागपाल व उत्तर भारत के प्रभारी जय कुमार शर्मा व शिवकुमार राष्ट्रीय सचिव शामगढ़ ने शिरकत की। इस बैठक में संगठन के व्यापार प्रकोष्ठ के राज्य प्रधान मनप्रीत सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों, पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में संगठन की उतर भारत की युवा इकाई में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर विचार विमर्श किया।
 इसी कड़ी में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारियों ने उत्तर भारत की युवा इकाई को आगे बढ़ाते हुए उसमें पवन वर्मा व अमित वर्मा को जिम्मेवारी देने का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पेश किया, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार नागपाल व उत्तर भारत प्रभारी जय कुमार शर्मा ने अपनी सहमति प्रदान की। सहमति उपरांत उपस्थित पवन वर्मा व अमित वर्मा को सचिव की युवा इकाई उत्तर भारत में जिम्मेवारी देते हुए नियुक्ति पत्र पहचान पत्र व संगठन के स्टीकर प्रदान किए गए। युवा इकाई उत्तर भारत के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों, राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर भारत के प्रभारी सहित सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह संगठन के प्रति समाज भलाई के लिए सच्ची निष्ठा, लगन व ईमानदारी से कार्य करते हुए संगठन के नाम को आगे बढ़ाएंगे और उत्तर भारत युवा इकाई में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रेरित करते हुए संगठन के साथ जोड़ने का काम करेंगे। 
कोरोना को लेकर शिव कुमार राष्ट्रीय सचिव शामगढ़ ने उपस्थित सदस्यों व आमजन से अपील करते हुए कहा कि हमें सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाना चाहिए, उचित दूरी रखनी चाहिए व समय-समय पर हाथ धोते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह निर्देशों का पालन करते हुए हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए, यह करके हम न केवल सरकार का सहयोग करेंगे, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करेंगे, यदि हम सुरक्षित रहेंगे तभी समाज सुरक्षित रहेगा और समाज सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा और वैसे कहा भी गया है कि "जान है तो जहान है" इसीलिए हमें अपनी जान को बचाए रखने के लिए सरकार के द्वारा दी गई जो गाइडलाइंस है उनका पालन अवश्य करना चाहिए।
 इस अवसर पर बैठक में शिव कुमार प्रांतीय मीडिया प्रभारी, रामभज वर्मा, अभिषेक, अंकित, राजेश शर्मा, रजत शर्मा, प्रवेश वर्मा, सोनू वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Saturday, 17 April 2021

जनता को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता : जगमोहन आनंद

कहा : अपने राज में जनता का भला नहीं कर पाई कांग्रेस, अब कर रही ओच्छी राजनीतिकरनाल,प्रवीण कौशिक
 भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने कहा कि कांग्रेस नेता जनता को झूठ बोलकर बहकाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश का हर जिला विकास में आगे बढ़ा है। प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। कांग्रेस पिछले कई दशकों में देश प्रदेश का भला नहीं कर पाई और अब जब देश व प्रदेश तरक्की कर रहा है तो कांग्रेस को वह भी बर्दाश्त नहीं हो रहा। जगमोहन आनंद ने कहा कि जनता कांग्रेस के बहकावे में आने वाली नहीं है। जनता कांग्रेस की सच्चाई जानती है। इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है और जनता के सहयोग से कोरोना से जंग लड़ रही है।
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस अपने राज में लोगों को सपने दिखाती रही और खुद का ही भला करती रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता की भलाई के लिए अनेकों हितकारी निर्णय लिए हैं। आज से 7 साल पहले प्रदेश का जो बुरा हाल था वह सबने देखा है। कांग्रेस राज में करनाल में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। जगमोहन आनंद ने कहा कि मनोहर लाल जब से करनाल से विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से प्रदेश में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य हुए हैं। शहर का कोई वार्ड और कोई गली ऐसी नहीं हैं जहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ हो। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिली हैं। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश सरकार कोरोना की रोकथाम को लेकर पूरी तरह से सजग है। गली-गली तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं।


Thursday, 15 April 2021

अधिकारियों के जागने से पहले ही मंडी में शुरू हो जाती है यूपी के गेहूं की ट्रेडिंग

यूपी की गेहूं ने बिगाड़ी मंडी की व्यवस्था, लोकल किसानों के लिए बढ़ चुकी है दिक्कतें
सुबह छह बजे मार्किट कमेटी सचिव चन्द्रप्रकाश एंट्री गेट पर पहुंचे और बिना रजिस्ट्रेशन गेंहू को लेकर मंडी में दाखिल हो रहे वाहनों को रोकना शुरू किया। गेंहू लेकर पहुंचे वाहन चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके बाद इन वाहनों को मंडी में एंट्री नहीं दी गई। हालाँकि रोके गए ट्रैक्टर-ट्राली व केंटर थोड़ी देर बाद ही आढ़तियों के ठिकानों पर पहुँच गए। जिससे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं ?घरौंडा:प्रवीण कौशिक
मंडी में ट्रेडिंग का खेल जारी है।  व्यापारी सरेआम यूपी से मंगवाई गई सस्ती गेंहू मंडी में उतारे रहे है। हालांकि मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी मंडी गेट पर चेकिंग का दावा करते है, बावजूद इसके दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रालियों व ट्रकों से गेंहू उतारा गया। गेंहू ट्रेडिंग का ये सिलसिला प्रतिदिन देर रात से शुरू होकर अलसुबह तक जारी रहता है। प्रशासन द्वारा ट्रेडर्स के खिलाफ एक्शन नहीं होने से इस धंधे में लगे लोगों के हौसलें बुलंद है।
अनाज मंडियों में जारी यूपी के गेंहू की ट्रेडिंग ने मंडी व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। मंडियों में उत्पन्न हुई बारदाने की शोर्टेज दरअसल बड़ी मात्रा में हो रही गेंहू की ट्रेडिंग का ही इफेक्ट है। मंडी से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना सैकड़ों क्विंटल गेंहू ट्रेडिंग के जरिये मंडी पहुँच रहा है। आढ़ती यूपी से सस्ता गेंहू खरीद कर सरकारी एजंसियों को एमएसपी पर बेचकर मोटी कमाई में जुटे है। 
गुरूवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अनाज मंडी में कई स्थानों पर यूपी से लाई गेंहू उतारी गई। मंडी में मीडिया के पहुँचने के बाद मार्किट कमेटी के अधिकारी हरकत में आये। सुबह छह बजे मार्किट कमेटी सचिव चन्द्रप्रकाश एंट्री गेट पर पहुंचे और बिना रजिस्ट्रेशन गेंहू को लेकर मंडी में दाखिल हो रहे वाहनों को रोकना शुरू किया। गेंहू लेकर पहुंचे वाहन चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके बाद इन वाहनों को मंडी में एंट्री नहीं दी गई। हालाँकि रोके गए ट्रैक्टर-ट्राली व केंटर थोड़ी देर बाद ही आढ़तियों के ठिकानों पर पहुँच गए।
ट्रेडिंग के जरिये लाया गया गेंहू पकडऩे जाने के बाद भी मंडी अधिकारियों ने यूपी का गेंहू मंगवाने वाले आढ़तियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।
लोकल किसानों को अपनी गेहूं बेचने के लिए करना पड़ रहा इंतजार-
स्थानीय किसानों को मंडी में अपना गेंहू बेचने के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। बहुत से किसानों का गेंहू बीते कई दिनों से मंडी में खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। बारदाने की शोर्टेज बता कर लोकल किसानों के गेंहू की तुलाई नहीं हो रही जबकि ट्रेडर्स के पास पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है। मंडी में यूपी के गेहूं की पहुँच का भाव 1880 से 1920 रूपये प्रति क्विंटल है। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 150 क्विंटल गेहूं आता है जिसका रेट 1910-1920 रूपये किवंटल है जबकि 300 किवंटल गेहूं लेकर आये ट्रक का भाव करीब 1880 रूपये प्रति किवंटल है। इस बार सरकार ने गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रूपये निर्धारित किया है। ऐसे में व्यापारी को भाव में 55 से 85 रूपये और कमिशन में पचास रूपये की कमाई होती है। यूपी से गेंहू लेकर आये वाहनों को पोर्टल पर रजिस्टर्ड किसानों के नाम पर मंडी में एंट्री दी जाती है।उपज 20 से 22 किवंटल प्रति एकड़, खरीद लिमिट कम करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा: डीसी निशांत यादव।
जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि मार्किट कमेटी सचिवों की बैठक में प्रति एकड़ उपज व पोर्टल पर तय की गई 33 किवंटल लिमिट की बात आई थी। वास्तविक उपज और तय लिमिट के अंतर की वजह से ट्रेडिंग के लिए लूपहोल बचता है। हमने सरकार को प्रति किवंटल खरीद लिमिट 22 किवंटल तय करने को कहा है। शुक्रवार को इस बारे में सरकार का फैसला आने की उम्मीद है। 
डीसी ने कहा कि सीमावर्ती नाको पर जबरदस्ती ट्रैक्टर ट्रालियां निकाली जा रही थी। चेकिंग के लिए यूपी सीमा लगते मंगलौरा व शेरगढ़ टापू पर कड़ी नाकेबंदी की गई है। बिना रजिस्ट्रेशन के उपज लेकर आने वाले वाहनों की मंडी में एंट्री नहीं होगी और न ही ऐसे लोगों को गेट पास दिए जायेंगे।

Thursday, 8 April 2021

पार्षदों के आपसी राजनीतिक खींचतान व अधिकारियों की सांठगांठ कारण विकास कार्यो में बरता गया भेदभाव

👉वैध हुई 21 कालोनियों में से केवल आठ को मिली सुविधा, 13 कालोनियों में नहीं लगी विकास की ईंट
👉राजनीति के कारण विकास कार्यो में जनता के साथ धोखेबाजी की गई है:पार्षदघरौंडा:प्रवीण कौशिक
सरकार द्वारा वैध की गई 21 कालोनियों के विकास में व्यापक स्तर पर भेदभाव हुआ है। 
चर्चा रही कि सिर्फ आठ कालोनियों में सुविधा देने पर फोकस किया जबकि 13 कालोनियों में एक ईंट भी नहीं लगाई। लोगों का आरोप है कि पार्षदों के आपसी राजनीतिक विरोध व अधिकारियों की सांठगाँठ के कारण कालोनियों के विकास कार्यो में भेदभाव बरता गया। अधिकारियों ने विकसित हो चुकी गलियों को छोड़कर ऐसी गलियों के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है, जिनमें ईक्का-दुक्का मकान बने हुए है।
वर्ष-2018 में प्रदेश सरकार ने घरौंडा नगरपालिका सीमा के अंतर्गत आने वाली 21 कालोनियों को वैध किया था। दो वर्ष बीतने के बावजूद भी वैध हुई कालोनियों के निवासी मूलभुत सुविधाओं से वंचित है। कच्ची गलियों व गंदे पानी की निकासी का दंश झेल रहे लोगों का कहना है कि कालोनियों वैध होने के बाद वे कई बार नपा अधिकारियों से मिले और निर्माण कार्य करवाए जाने की गुहार लगाईं। 
लोगों का कहना है कि विपरीत कालोनियों के विकास की प्लानिंग नपा राजनीति की भेंट चढ़ गई। अधिकारियो और कुछ पार्षदों के तालमेल से अच्छी कंडीशन की गलियाँ उखाड़ कर दोबारा बना दी गई और ऐसी भी गलियों का निर्माण हुआ जिनमें एक भी मकान नहीं है। दो वर्षो में नगरपालिका ने केवल आठ कालोनियों में गलियों नालियों के निर्माण पर फोकस रखा जबकि 13 कालोनियों के साथ सौतेला व्यवहार बरता गया। दो गुटों में बंटे पार्षदों की आपसी राजनीति कालोनियों में करवाए जाने वाले कार्यो पर हावी रही। नपा अधिकारियों ने कालोनियों के विकास में लिए मिले फंड को आठ कालोनियों पर खर्च कर दिया जबकि वैध हुई दो तिहाई कालोनियों के बाशिंदे शहर के विकास में अपनी हिस्सेदारी तलाश रहे है।
वार्ड संख्या 16 की पार्षद प्रोमिला ने कहा कि उनके वार्ड की खुराना कालोनी, रघुबीर विहार, राणा बाग़ कालोनी, अशोका कालोनी, विग कालोनी एक्सटेंशन पास हुई थी। इन कालोनियों के विकास कार्य सदन में स्वीकृत हुए थे। प्रोमिला ने आरोप लगाया कि नगरपालिका में उन्हें गुमराह किया गया उनके वार्ड की वैध कालोनियों में काम नही हुआ। जबकि शहर के कई ईलाको में बिना जरूरत के गलियां नालियां बना दी गई। अब जब वे गलियाँ बनाने की डिमांड करते है तो उन्हें फंड खत्म होने की बात कही जाती है। पार्षद ने कहा कि राजनीति के कारण विकास कार्यो में जनता के साथ धोखेबाजी की गई है।वर्जन-
शहर की 21 कालोनियों वैध की गई थी। वैध हुई आठ कालोनियों में गलियों व नालियों के कार्य करवाए जा चुके है बाकी तेरह कालोनियों में अभी कार्य करवाए जाने है। अब नगरपालिका के पास विकास कार्यो के लिए फंड उपलब्ध नही है। फंड मिलने के बाद इन कालोनियों में भी काम करवाए जायेंगे।
-रविप्रकाश,सचिव नगरपालिका घरौंडा।

Friday, 2 April 2021

स्वच्छता कायम रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी : राजीव कुमार शर्मा

स्वच्छता दस्ता कार्यक्रम के अन्तर्गत गांव जुण्डला में चलाया गया सामूहिक श्रमदान , स्वच्छता को जन आन्दोलन का रूप देने की अपील 
करनाल:प्रवीण कौशिक: 
करनाल जिला में उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा उपमण्डल के गाँव जुण्डला में स्वच्छता दस्ता कार्यक्रम के अन्तर्गत सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया | कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा की देखरेख में चलाया गया | 
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीण स्तर पर हमें स्वच्छता को अपनी रोजमर्रा की आदतों में शुमार करना होगा | स्वच्छता ईश्वर का दूसरा रूप हैं | हमें स्वच्छता के महत्व को भलीं भान्ति समझना होगा | पॉलिथीन उन्मूलन के लिए हमें अपने प्रयास ओर तेज करने होगें | आज पॉलिथीन हमारे जीवन में रचव बस गया है हमें पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इसका बहिष्कार या कम से कम उपयोग करना होगा | आज गांव में पॉलिथीन एक बडी़ समस्या व चुनौती बन गया हैं |
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के सपने को हम सभी ने मिलकर पूरा करना है। साफ-सफाई करना हम सबकी सामुहिक जिम्मेवारी है। स्वच्छता दस्ता के अन्तर्गत श्रमदान के दौरान हम सभी को सहयोग देकर इसे हर गांव में जन आंदोलन का रूप देना होगा |
राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गांधी जी के सपने को साकार करते हुए हमें अपने व्यवहार में स्वच्छता को लाना होगा | स्वच्छता के प्रति आम जन को जागरूक बनाकर एक जनआंदोलन का रूप देना होगा | इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी का आह्वान किया | गांव में ग्रामीणों से आहवाहन् करते हुए उन्होंने कहा कि आप महिने में दो बार कम से कम इस प्रकार की विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके ग्रामीण लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम करें | जब देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं सफाई करके लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते है, तब हम सबका भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ रखें। स्वच्छता अभियान से प्रत्येक व्यक्ति की सोच बदली है। वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी के चलते सफाई का विशेष महत्व है और सब को पूरी गंभीरता से कार्य करते हुए साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आम जन मानस से आह्वान किया कि इस अभियान के साथ जुड़कर अपनी सहभागिता जरूरी है|
राजीव कुमार शर्मा ने जुण्डला के मेन बाजार में दुकानदारों से भी स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की अपिल की | इसके साथ - साथ गांव में चल रही प्राईवेट क्लिनिकस व मैडिकल लैब पर बॉयो मैडिकल वेस्ट की व्यवस्था का जायजा लिया | कई प्राईवेट चिकित्सकों को बॉयो मैडिकल वेस्ट खुले में ना फैंकने के लिए आगाह भी किया, अन्यथा भविष्य में जुर्माना भी लगाया जा सकता हैं | उन्होंने बताया कि खण्ड में गुल्लरपुर, चकदा, पिंगली, कतलेहडी़, चकदा, बस्तली व थरोटा बीर माजरी में भी स्थानिय सफाई क्रमचारियों के सहयोग से स्वच्छता दस्ता के अन्तर्गत सफाई कार्यक्रम चलाया गया | 
सरपंच प्रतिनिध व समाजसेवी मेहर सिंह ने  कहा कि यह अभियान किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं है | यह आज समय की मांग हैं कि हम जहां पर भी रहे अपने आस -पास की स्वच्छता कायम रखे | तभी सही मायने में विकास की ओर अग्रसर हो सकते हैं | कार्यक्रम में गाँव के ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग दिया | गांवों की मेन रोड, व फिरनी पर बिखरे हुए पॉलिथीन के लिफाफों को इक्ट्ठा करने का कार्य किया |
उन्होंने गांव में पधारे अधिकारियों को पंचायत की ओर से आश्वासन दिया कि भविष्य में गांव में कहीं भी पॉलिथीन दिखाई नही देगा | इस अवसर पर सक्षम युवा रीना रानी, प्रवीण कुमार, सीमा, सन्दीप कुमार , प्रवीण कुमार, राजकुमारी, सीमा रानी, सरिता, शीतल रानी , मुकेश कुमारी , पूजा रानी रजनी , सोनिया व सफाई कर्मी सोनू सिंह, राम निवास, जोगिन्द्र, लीला देवी, बबली देवी, रविदत, रामपाल, सीन्धो देवी व राजेश व पाला राम इत्यादि उपस्थित रहें |

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...