आर पी आई आई टी के महानिदेशक बने राधेश्याम शर्मा पूर्व वाईस चांसलर
बसताड़ा की शिक्षा संस्था आरपीआईआईटी में प्रोफेसर राधेश्याम शर्मा पूर्व कुलपति चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा एवं गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार में यहाँ बतौर महानिदेशक अपनी सेवाएं देनी प्रारंभ की हैंIआज बसताड़ा के आर पी आई आई टी कालेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया I
घरौंडा ,प्रवीण कौशिक/प्रशांत कौशिक

महा निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आरपीआईआईटी संस्था उत्तर शिक्षा देने वाली संस्था 2008 में स्थापित हुईI जिसमें आज के समय इंजीनियरिंग, फार्मेसी ,नर्सिंग ,फिजियोथैरेपिस्ट, ऑडियोलॉजी के विषय पढ़ाए जाते हैंI हाल ही में इस संस्था के फिजियोथैरेपिस्ट और फार्मेसी विभाग के छात्रों ने पंडित बीके बीडी शर्मा शर्मा हेल्थ यूनिवर्सिटी रोहतक द्वारा प्रकाशित रिजल्ट्स में प्रथम स्थान हासिल कर संस्था का नाम रोशन किया हैI इस संस्था में सरकारी नौकरी के लिए प्रदेश एवं केंद्र के हर तरह की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिसमें प्रमुख परीक्षा रेलवे, बैंकिंग, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन इत्यादि से जुड़ी हुई हैं I इस संस्था में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को अपना स्वयं रोजगार स्थापित करने के बारे में ट्रेनिंग दी जाती हैI
जिसमें वह अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय समस्याओं को हल करके बैंक से लोन भी उपलब्ध करवाने में संस्थान सहयोग करता है और जो लोग नौकरी करना चाहते हैं उनके पास क्षेत्र में काम करने का अनुभव नहीं है उनको भी काम सिखाया जाता है ताकि वह रोजगार पा सके हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना स्किल इंडिया पूरा हो सके इस संस्था में सोलर सिस्टम द्वारा तैयार बिजली प्रयोग में लाई जाती हैI उल्लेखनीय है कि अपने संस्थान की लाइब्रेरी में 45000 पुस्तकें उपलब्ध हैI और वहां पुस्तक ढूंढने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन डिजिटल तकनीक का प्रयोग करते हैं I
अपने यहां संस्थान में विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 700 कंप्यूटर मशीन भी उपलब्ध हैं तथा विद्यार्थी सुबह 9:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक कंप्यूटर मशीन पर काम करने के लिए स्वतंत्र हैं छात्र-छात्राओं के लिए आरपीआईआईटी कैंपस में अलग-अलग छात्रावास हैI इसके अलावा संस्थान में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पांच ट्रेनिंग सेंटर हैंIएक गेस्ट हाउस है ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल है एक एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी है और एक्सेस बैंक का विस्तार काउंटर है विद्यार्थियों के लिए हर साल फरवरी में एलमा फेस्ट का आयोजन किया जाता हैI
इस मोके पर डॉ मित्तल, डॉ गौरव अग्रवाल, प्रोफ. विमल कला ,रवि कुमार ,अमित चानना प्रिंसिपल, पीआरओ देवेंद्र सचदेवा व् अन्य मौजूद रहे I
No comments:
Post a Comment