10000

Wednesday, 5 June 2019

सांसद संजय भाटिया के गनमेन पर हमला दो आरोपी गिरफ्तार

घरौंडा: 4 जून

करनाल सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर बदमाशों द्वारा हमला कर असला छीनने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही
आरोपितों से पिस्टल व 10 राउंड बरामद कर लिए है। पुलिस का दावा है कि
जल्द ही अन्य हमलावर भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
करनाल सांसद संजय भाटिया का गनमैन सिपाही दीपक कुमार 125 पानीपत पुत्र गुलाब सिंह उम्र 33 वर्ष जाति राजपूत वासी गांव बालपबाना बीती रात करीब 8:00 बजे अपनी निजी गाड़ी स्विफ्ट कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह गगसीना-एंचेला मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से तीन चार गाड़ी आई और गनमैन को रोककर उसके साथ मारपीट की और लाठी डंडो से पीट पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नही बदमाश उसकी सरकारी पिस्टल भी छीन कर भाग गए। घायल सिपाही दीपक को ट्रामा सेंटर करनाल में दाखिल करवाया गया। इस घटना में दीपक की टांग व बाजू पर चोट है।
दीपक के मुताबिक हमला करने वालों में से तीन की पहचान अजीत गांव गोंदर, अमित पुनिया गांव गगसीना व प्रदीप गांव बिजना के रूप में की। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर तीनों आरोपितों को नामजद कर मामला दर्ज किया कर लिया था। घटना के बाद से ही पुलिस मामले को लेकर गंभीर थी। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और मंगलवार को दो आरोपियों अजीत व अमित को गिरफ्तार कर लिया है । इसके अलावा उनके कब्जे से गन व 10 राउंड भी बरामद कर लिए है। तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सांसद के गनमैन पर हमला करने के मामले में तीन आरोपितों को नामजद किया था। जिनमे से दो को हिरासत में ले लिया है। उनसे पिस्टल व 10 गोलियां भी बरामद की है। तीसरा आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...