घरौंडा: 4 जून
करनाल सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर बदमाशों द्वारा हमला कर असला छीनने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही
आरोपितों से पिस्टल व 10 राउंड बरामद कर लिए है। पुलिस का दावा है कि
जल्द ही अन्य हमलावर भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
करनाल सांसद संजय भाटिया का गनमैन सिपाही दीपक कुमार 125 पानीपत पुत्र गुलाब सिंह उम्र 33 वर्ष जाति राजपूत वासी गांव बालपबाना बीती रात करीब 8:00 बजे अपनी निजी गाड़ी स्विफ्ट कार में सवार होकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह गगसीना-एंचेला मोड़ पर पहुंचा तो पीछे से तीन चार गाड़ी आई और गनमैन को रोककर उसके साथ मारपीट की और लाठी डंडो से पीट पीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नही बदमाश उसकी सरकारी पिस्टल भी छीन कर भाग गए। घायल सिपाही दीपक को ट्रामा सेंटर करनाल में दाखिल करवाया गया। इस घटना में दीपक की टांग व बाजू पर चोट है।
दीपक के मुताबिक हमला करने वालों में से तीन की पहचान अजीत गांव गोंदर, अमित पुनिया गांव गगसीना व प्रदीप गांव बिजना के रूप में की। पुलिस ने दीपक की शिकायत पर तीनों आरोपितों को नामजद कर मामला दर्ज किया कर लिया था। घटना के बाद से ही पुलिस मामले को लेकर गंभीर थी। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और मंगलवार को दो आरोपियों अजीत व अमित को गिरफ्तार कर लिया है । इसके अलावा उनके कब्जे से गन व 10 राउंड भी बरामद कर लिए है। तीसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सांसद के गनमैन पर हमला करने के मामले में तीन आरोपितों को नामजद किया था। जिनमे से दो को हिरासत में ले लिया है। उनसे पिस्टल व 10 गोलियां भी बरामद की है। तीसरा आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।
No comments:
Post a Comment