रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ बनाने के प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दी
घरौंडा : 19 जून
रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ बनाने के प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद शहरवासियों व पश्चिम में बसे तीन दर्जन से ज्यादा गांवों व आधा दर्जन कालोनियों की पांच दशक पुरानी समस्या का समाधान होगा। रेलवे अंडर पास से रेलवे रोड तक सडक़ का निर्माण होने के बाद वाहन चालकों को शहर की तंग गलियों व मंडियों से नहीं निकलना पड़ेगा। शहर के पश्चिम में रेलवे लाइन पार लगभग तीन दर्जन से ज्यादा गांव है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा कालोनियां बसी हुई है। रेलवे अंडरपास बनने के बाद वाहन चालकों को जहां फाटक पर लगने वाले भारी जाम से निजात मिली, वहीं वाहन चालकों के सामने अंडरपास से रेलवे रोड तक पहुंचनें के लिए रास्ते की समस्या उत्पन्न हो गई। वाहन चालकों को या तो दीपचंद मंडी से होकर रेलवे रोड पर पहुंचना पड़ता था या फिर तंग गलियों का सहारा लेना पड़ता था। रात के समय दीपचंद मंडी का गेट बंद होने के बाद वाहन चालकों के लिए आवागमन की समस्या ओर भी ज्यादा गंभीर हो जाती थी। ग्रामीणों व शहरवासियों की समस्या को देखते हुए हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने लगभग तीन साल पूर्व करनाल में आयोजित रैली में पहुंचें तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभू के समक्ष इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था। जिसमें रेल मंत्री ने सडक़ की मंजूरी के लिए आश्वासन दिया था। लंबे अंतराल के बाद रेलवे बोर्ड ने अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ के निर्माण की मांग पर मुहर लगा दी है। दीपचंद मंडी और रेलवे क्वाटरों के बीच से निकलेगी सडक़- रेलवे अंडरपास से रेलवे रोड तक सडक़ का निर्माण किया जाएगा। यह सडक़ मंडी दीपचंद और रेलवे क्वाटरों के बीच से होकर गुजरेगी। इस सडक़ की चौड़ाई लगभग 27 फुट होगी, जबकि लंबाई लगभग आधा किलोमीटर होगी। इस रास्ते से भारी वाहन भी आसानी से निकल पाएंगें और रेलवे रोड से संबंधित एक ओर समस्या का समाधान हो जाएगा। जिसका फायदा तीन दर्जन गांवों के ग्रामीणों और आधा दर्जन कालोनिवासियों के साथ सारे शहर को मिलेगा। हरियाणा सरकार रेलवे को देगी 11 करोड़- रेलवे रोड से अंडरपास तक लगभग आधा किलोमीटर का यह सडक़ का टुकड़ा एक बड़ी समस्या का हल है। इस आधा किलोमीटर के टुकड़ें को हरियाणा सरकार लीज पर लेगी। जिसके लिए हरियाणा सरकार रेलवे बोर्ड को 11 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाएगी। जिसके बाद यहां पर सडक़ का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
वर्जन-
रेलवे बोर्ड ने रेलवे रोड से अंडरपास तक की जमीन पर सडक़ निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस जमीन को लिज पर लिया जाएगा। हरियाणा सरकार इसके लिए 11 करोड रुपए रेलवे बोर्ड को जमा करवाएगी। सडक़ का निर्माण होने से एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। लाइनपार बसे लगभग तीन दर्जन गांवों के ग्रामीणों और आधा दर्जन कालोनिवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
-हरविंद्र कल्याण, विधायक घरौंडा।
फोटो कैप्शन-रेलवे रोड से अंडरपास तक बनने वाली सडक़ को दिखाता शहरवासी
No comments:
Post a Comment