बैंक अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से कालोनाइजरों व प्लॉट खरीददारों
में हडक़ंप मचा घरौंडा : प्रवीण कौशिक बैंक में गिरवी रखी गई भूमि पर प्लॉट काटकर बेच जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक ओर जहां बैंक अधिकारी इस जमीन को अपने कब्जें में लेना चाहते है वहीं यहां प्लॉट खरीदकर बिल्डिंग बना चुके लोगों का तर्क है कि उन्होंने 2017 से पहले यहां जमीन खरीदी थी। लगातार दूसरे दिन टॉवर कालोनी में बैंक अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से कालोनाइजरों व प्लॉट खरीददारों में हडक़ंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि बैंक में गिरवी रखी गई इस भूमि पर दर्जनों प्लॉट काटे गए है तथा आधा दर्जन से ज्यादा निर्माण भी हो चुके है और कुछ पर निर्माण कार्य जारी है। शनिवार को पीएनबी निसिंग शाखा के एजीएम रोहित आस के नेतृत्व में टीम टॉवर कालोनी पहुंची। बैंक टीम ने 30 कनाल भूमि की पैमाइश करनी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक 30 कनाल भूमि में से बैंक अपनी 20 कनाल भूमि को चिन्हित करना चाह रहा है। इस रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के पास 2017 से पहले की रजिस्ट्री है, उनको छोडक़र बैंक अपनी 20 कनाल भूमि पर कब्जा लेगा। बैंक की टीम ने जीटी रोड से लेकर जमीन के अंतिम हिस्से तक पैमाइस की है। बैंक की लगातार कार्रवाई से कालोनाइजरों में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है, वहीं प्लॉटधारकों की भी सांसें अटकी हुई है। क्या है मामला- पीएनबी बैंक ने ऋण लेने वाले उद्योगपति राजेन्द्र कुमार को डिफॉल्टर घोषित करते हुए संपति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की हुई है। बैंक अधिकारियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के दौरान ही इस धांधली का खुलासा हुआ। दरअसल राजेन्द्र कुमार ने जिस 20 कनाल भूमि को बैंक के पास गिरवी रखा है उस जमीन पर कालोनी काट कर प्लॉट बेचे जा चुके है। करोड़ों रुपयों के फ्रॉड को अंजाम देते हुए भूमि मालिक ने कालोनाइजर व अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बैंक के साथ प्लॉट खरीदारों को भी चूना लगा दिया। बैंक में गिरवी रखीं गई जमीन पर कब्जा लेने पहुंचीं बैंक अधिकारियो की टीम ने प्रशासन की मदद से कब्जा कार्रवाई करने के लिए शुक्रवार को ही कार्य शुरू कर दिया था। जिसके तहत बैंक ने एक मकान की तालाबंदी करते हुए उस पर नोटिस भी चस्पा दिया था। बैंक अधिकारी रोहित आस के अनुसार निसिंग के उद्योगपति राजेन्द्र कुमार ने वर्ष 2017-18 में पंजाब नैशनल बैंक से करीब 177 करोड़ का ऋण लिया था। इस ऋण के लिए राजेन्द्र कुमार ने अपनी कई संपतियां गिरवी रखी थी। रोहित आस ने बताया कि बैंक में गिरवी रखी संपति में घरौंडा हाइवे पर टॉवर कालोनी में स्थित बीस कनाल भूमि भी शामिल है। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ इस संपति को जब्त करने पहुंचीं बैंक की टीम के होश फाख्ता हो गए जब अधिकारियों ने गिरवी रखी गई भूमि में प्लॉट व ईमारतें बनी हुई नजर आई। वर्जन- यह भूमि राजिंद्र कुमार ने वर्ष 2017-18 लोन लेने के लिए बैंक के पास गिरवी रखी थी। आज इस भूमि की पैमाइस करवाई गई है। कुछ लोगों ने प्लॉट खरीदने का दावा किया है उनको अपनी अपनी रजिस्ट्रियां पेश करने को कहा गया है। रोहित आस एजीएम पीएनबी निसिंग |
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Sunday, 2 June 2019
बैंक में गिरवी रखी गई भूमि पर प्लॉट काटकर बेच जाने के मामले ने पकडा तूल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment