जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे देश में भाजपा का जनाधार ओर मजबूत होगा: हरविन्द्र कल्याण
करनाल: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्री जे पी नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि श्री नड्डा के लंबे अनुभव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का मार्ग दर्शन मिलने से पार्टी पूरे देश में ओर मजबूत होगी। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि 23 वर्ष की उम्र में अपने ग्रह राज्य हिमाचल प्रदेश में विधायक चुने गए श्री नड्डा वहां के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष श्री अमित शाह के विश्वास पात्रों में माने जाने वाले श्री जगन प्रकाश नड्डा को 2012 में राज्यसभा का सदस्य बनाया गया जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बनाया।

No comments:
Post a Comment