मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में एक समान चहुमुखी विकास कार्य करवाएं है-हरविंद्र कल्याण
घरौंडा : प्रशांत
करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासशील नीतियों पर भरोसा जताकर दोबारा उनको देश का प्रधानमंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और तरक्की करेगा। आने वाले समय में देश का नाम विकास के नाम पर दूसरे देशों में चमकेगा।
सांसद संजय भाटिया रविवार को गांव कोहंड,कैमला,बरसत,अराईपूरा,चौरा ,रावर,उँचासमाना गांव में लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत होने के बाद ग्रामीणों का आभार व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ हलका विधायक हरविंद्र कल्याण भी थे। उनके गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। सांसद भाटिया ने कहा कि चुनाव में जनता में उन्हें बहुत ही स्नेह व अपना आशीर्वाद देकर संसद में भेजने का काम किया है। जनता ने उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई है,उसको कभी झुकने नही दूंगा और जनता की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे। सांसद ने कहा कि वे जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति है और लोगों की दुख तकलीफ से वाफिक है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यो में कमी आने नही दी और वे विकास कार्य निरन्तर जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने के लिए सरकार के पास धन की कोई कमीनही है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में एक समान चहुमुखी विकास कार्य करवाएं है। उन्होंने कहा पिछले 20 वर्षो से विधानसभा क्षेत्र विकास कार्यो से महरूम था। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में पांच सीएचसी,महिला कॉलेज,सब डिविजल,आईटीआई व कुटेल में मेडिकल विश्वविधालय सहित अन्य विकास कार्य करवाएं गए है। विधायक कल्याण ने कहा कि आने वाले समय में काफी योजनाएं पाइपलाईन में है,उन पर भी जल्दी ही कार्य शुरू करवाएं जाएंगे।
No comments:
Post a Comment